बीडीएस (BDS) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी

बीडीएस (BDS) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी (BDS Kaise kare) तो दोस्तो आप सब मे से बहुत ऐसे स्टुडेंट है जो कि ये चाहते है कि में एक सफल इंसान बने और अपने लाइफ में कुछ बड़ा करे ताकि अच्छे से आगे की जिंदगी बिता सके तो इसी लिए हम आज के टॉपिक में आप के लिए बीडीएस (बड्स) कैसे बने इसकी पूरी जानकारी देने वाले है (What is BDS information in hindi), इंसमे एडमिशन लेने के लिए आप के पास कितनी डिग्री होनो चाहिए.

Bds kya hai kese kre

इसी लिए दोस्तों अभी के समय मे डेंटिस डॉक्टर बनना एक गर्व की बात है मतलब बहुत ही अच्छी फॉलिंग आती है जब हम अपने दम पे कुछ कर लेते है तो ओर वेसे भी भारत मे डेंट्स डॉक्टरों को बहुत ज्यादा सम्मान दिया जाता है ओर ओ इसी लिए क्योंकि डेंटिस डॉक्टरों लोगो के लिए एक खुसी बन जाती है और दोस्तो आप को ये जानना बहुत ज्यादा जरूरी है कि डेंटिस डॉक्टर होती क्या है मुझे लगता है जानने के बाद आप को बजी प्राउड फील होगा ओर अगर आप ये करना चाहते हो तो आप को इस आर्टिकल को पूरे अच्छे से पढ़ना होगा.

Query Solve

  • बीडीएस कोर्स क्या है (What is BDS Course information in hindi)
  • बीडीएस कोर्स किस जगह से और कैसे करे
  • बीडीएस कोर्स कितने साल है का होता है
  • बीडीएस कोर्स में क्या क्या पढ़ाया जाता है
  • बीडीएस की पढाई के लिए क्या (Eligibility) होनी चाहिए
  • बीडीएस कब कर सकते है
  • बीडीएस में कौन कौन जॉब कर सकते
  • एमसीए कोर्स (MCA Course) क्या है कैसे करे | योगयता, सैलरी, जॉ

बीडीएस क्या है (BDS kya hai)

सबसे पहले ये जानलेते है कि बीडीएस का पूरा नाम क्या है यानी फुलफोर्म बेचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (Bachelor of Dental Surgery) होती है ये एक तरह का अंडरगेरजुवेट कोर्स है जिसमे डेंटिस्ट्री के क्षेत्र में पाठ्यक्रम या कार्यक्रम के लिए सम्मानित किया जाता है ओर इस कोर्स के अंदर इन्टरसिप भी होता है और इसे करने में लग्भग 4 से 5 साल लग जाता है.

तो दोस्तो बीडीएस का मतलब ये होता है जैसे मान लो हमारे शरीर मे जितने भी भाग होते है उसकी डॉक्टर अलग अलग होते है हर केटेकरी के डॉक्टर होते है वेसे ही बीडीएस हमारे दांतो के लिए है ओर उसे हम डेंटल सोरगें कहते है
बीडीएस हमारे दाँतों से जुड़ी चिकित्सा से जुड़ी अच्छी कोर्स है इंसमे एक साल की इन्टरसिप करवाई जाती है

ओर आप डेंटल के जो भी कॉलेज में एडमिशन लेते हो उसमे आप को दांतों से जुड़ी जितनी भी बाते होती है ये सब आप को बताया जाता है यानी कि बीमारियों के बारे में ओर इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप को ट्रेनिग दी जाती है 1 साल का इंसमे आप को इलाज करना सिखया जाता है.

दाँतों का तो अब ये समझ गये होने बीडीएस क्या होती है अब इसके बाद बात आती है बीडीएस कोर्स करे कैसे इसी लिए नीचे अच्छे से लिखा गया है बीडीएस कोर्स में कोन कोंन सब्जेक्ट होते है ये सारी बाते आप को नीचे दिख जाएगी.

बीडीएस करने के लिए एडमिशन कैसे ले

तो आप को ये कोर्स करने के लिए क्या क्या यौगयत होनी चहिये यानी पढाई लिखाई उम्र ये सब इतियादी

बीडीएस करने वाले स्टुडेंड कि उम्र लग्भग 17 साल होना चाहिये ये एग्जाम को दे कर आप सीधे फाइनल एग्जाम में बैठ सकते है ओर फिर आप को mbbs की कोर्स की पूरी पढाई करनी होगी जिसका फुलफोर्म Bachelor Of Medicine, Bachelor Of Surgery होती है

योग्यता तो आप जैसे 10th पास कर लेते हो उसके बाद आप को 11th में तुरन्त Biology Subject लेना है ओर इंसमे आप को 50% से प्लस मार्क्स  लाना है क्योंकि आगे दिकत न हो

एंट्रेस एग्जाम तो इसके बाद आप को आपको एंट्रेस एग्जाम देनी होगी जो कि कुछ इस तरह से रहेगा (NEET) ओर (AIMPT) इसी तरह के एग्जाम देनी होगी.

ओर आप एंट्रेस एग्जाम में पास होते हो तो आपके रैंक के हिसाब आप को कॉलेज मिलता है यानी कि आप के मार्क्स के हिसाब से आप को सलेक्ट किया जाता है ओर आपको एक अच्छा कॉलेज दी जाती है.

ये सब इसकी यौगयत थी जो आप अब जान गए अब हम ये जाने गे की इसकी कोन कोंन सी सलेबस होती है क्योंकि अगर सलेबस के बारे में अच्छे से पता नही होगा तो आप ये कोर्स को अच्छे से नही कर पाएंगे तो चलिये अब जानते है

बीडीएस  सलेबस (BDS Syllabus)

First Year

General Anatomy Including Embryology And Histology

Dental Anatomy, Embryology And Oral Histology

General Human Physiology And Biochemistry

Second Year

Dental Materials

General And Dental Pharmacology And Therapeutics

General Pathology And Microbiology

Preclinical Conservative Dentistry

Pre-clinical Prosthodontics & Crown & Bridgetotal 4 Subject And 3 Papers Of 70 Marks Each

Third Year

Oral Pathology

General Surgery

General Medicine

Fourth Year (Final Year)

Orthodontics And Dentofacial Orthopedics

Oral Medicine And Radiology

Pediatric And Preventive Dentistry

Period ontology

Prosthodontics And Crown And Bridge

Conservative Dentistry And Endodontics

Oral And Maxillofacial Surgery

Public Health Dentistry

तो अब ये आप समझ गए होंगे कि बीडीएस में कोंन कोंन सब्जेक्ट ओर किस तरह का सब्जेक्ट होते है तो ये बाते जरूरी थी अब बात आती है कि बीडीएस करने पे हमे खर्च कितना पड़ेगा.

बीडीएस कोर्स फी (fee)

तो दोस्तो फी की बात की जाए तो सभी कॉलेज में फी की डिमांड अलग अलग होती है मतलब सरकारी या पप्राइवेट कॉलेज अब ये जानते है कि कोन कॉलेज में कितना फी लगेगा

प्राइवेट कोलॉज फी (fee)

दोस्तों प्राइवेट कॉलेज की बात करे तो इंसमे आप को लग्भग 10 लाख फी भरनी होगी पूरे कोर्स के लिए अब ये जानते है कि 1st year में आप को 3.25 लाख रुपये देने होंगे और 2nd year में 2.25 लाख ओर 3rd year में भी 2.25 लाख ओर 4th year में 2.25 लाख देने होंगे इस तरह से आप को प्राइवेट कॉलेज में फी देने होंगे

गोववरमेंट कॉलेज फी (fee)

ओर आप अगर गोववरमेन्ट कॉलेज से Bachelor Of Dental Surgery यानी बीडीएस करना चाहते हो तो आप को साल का 43,900₹ लगेंगे और पूरे 4 साल की बात करे तो आप को 1,75,600₹ देने होंगे

तो दोस्तो अब आप ये समझ गए होंगे कि सरकारी ओर प्राइवेट में कितनी फी दी जाती है

Conclusion

तो अब आप को बीडीएस (BDS kaise kare) के बारे में सारी बाते पता चल गई होगी और अगर इसके बाउजूद आप को कोई बात समझ नही आई तो आप मुझे कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो या फिर मेरे ईमेल पे पूछ सकते हो आप को आपका जवाब मिल जाएगा तो फिर मिलते है नेक्स्ट टॉपिक पे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here