duniya ka sabse chhota desh kaun sa hai | पूरी जानकारी

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की duniya ka sabse chhota desh kaun sa hai और सबसे छोटी देश में कितनी जनसंख्यां है यदि आप भी duniya ka sabse chhota desh kaun sa hai ये जानने में इंट्रेस्ट रखते है तो आज की आर्टिकल आपके लिए है क्यूंकि मेने आपको इस आर्टिकल में duniya ka sabse chhota desh के बारे में पुरे विस्तार के साथ बताया हूँ।

duniya ka sabse chhota desh kaun sa hai

जैसा की आपको ये पता होगा की पूरी दुनिया में छोटे और बड़े देश मिलाकर 195 देश है जिनमे कुछ बहुत बड़े देश है तो कुछ बहुत छोटे लेकिन अधिकतर लोग ये जानने में जाएदा इंट्रेस्ट रखते है की दुनिया का सबसे बड़ा देश कोण सा है क्यूंकि बड़े देश power full देश होते है जिसे सभी लोग जानना चाहते है और छोटे देश के बारे में जाएदा लोग जानना नहीं चाहते है लेकिन फिर भी में आपको छोटे देश के बारे में बताता हूँ क्यूंकि सभी चीज की जानकारी इंसान को जरूर रखनी चाहिए।

You Might Also Like:- sim card ka ek kona kata hua kyu hota hai 

यदि आपसे कोई पूछे की छेत्रफल और जनसंख्यां के हिसाब से सबसे बड़ा देश कोण सा है तो आप ये बताएंगे की रूस और चाइना छेत्रफल और जनसंख्यां के हिसाब से सबसे बड़ा देश है क्यूंकि इसकी छेत्रफल और जनसंख्यां बहुत ही अधिक है लेकिन यदि आपसे कोई ये पूछे की duniya ka sabse chhota desh kaun sa hai तो आपका जवाब क्या होगा क्यूंकि जाएदा लोग छोटे देश के बारे में जानने में इंट्रेस्ट नहीं रखते है लेकिन फिर भी में इस आर्टिकल के माधियम से आपको एक छोटी सी जानकारी देना चाहता हूँ देश के बारे में।

duniya ka sabse chhota desh kaun sa hai

दुनिया का सबसे छोटा देश Vatican City है और ये रोम के बीचों बिच बसा हुआ है जो इटली की राजधानी है यानि की Vatican City इटली देश की राजधानी रोम के बीचों बिच में बसा हुवा है Vatican City की स्थापना 1929 में ही हुई थी और इस देश को अंतर्राष्ट्रीय का मन्यता भी दिया गया है और ये देश कहा जाये तो इटली के आसा पास ही है क्यूंकि Vatican City रोम के बिच में बसा हुआ है जो इटली में है और Vatican City का छेत्रफल 44 हेक्टेयर है यानि की लगभग 110 एकड़ की है और Vatican City की आबादी लगभग 840 ही है ये एक आंकड़ा है जनसंख्यां की।

ऐसा सायद आपको भी लगता होगा की इटली की राजधानी Rome के बीचों बिच Vatican City कैसे बसा हुआ है तो आपको बता दूँ की 1871 में जब इटली अलग अलग राजिंयों में बटा हुआ था तब कैथोलिक ईसाइयों के धर्म गुरु जिसे लोग पोप के नाम से भी जानते है पहले उन्ही लोगों का शासन चलाया जाता था लेकिन ऐसे ही उसमें इटली मिला तो पोप की ताकत कम होती चली गई।

और पोप की ताकत इस लिए कम होने लगी थी क्यंकि इटली को बिना Permission के शासित को इटली ने अपने अंदर कर लिए था इसी के कारण पोप और इटली के रजियों के बिच मतभेद होने लगा जिसके बाद 11 feburary 1929 को Vatican City के पोप 11 और तानाशाही मुसोलिनी के बिच में एक गलत फेमि हुई जिसके कारण उन्हें एक फैसला लेना पड़ा की अब किसी भी राजनितिक फैसले में पोप शामिल नहीं होंगे जिससे Vatican City को एक राष्ट्रीय का दर्जा दिया जाएंगे।

Vatican City की जानकारी

जैसा की आपको ये पता होगा की सभी देश के अलग अलग army सेना होते है उसी तरह से इस देश में भी आर्मी सेना होते है और आपको ये भी पता है की Vatican City में केवल 840 का की ही आबादी है उसी में 110 लोग फौजी के रूप में है और ये जो army में गए है ये बहुत ही परिश्रम करने के बाद उस लेवल तक पहुंचे है क्यूंकि यंहा की आबादी बहुत ही कम है क्यूंकि ये देश सबसे छोटा देश है पूरी दुनिया की और इस देश में एयरपोर्ट नहीं है लेकिन फिर भी यंहा के लोग के पास पासपोर्ट होते है।

जैसा की सभी देश की अपनी अपनी झंडा होता है उसी तरह यंहा भी एक झंडा होता है और भी बहुत सारी सुविधा इस देश में है जैसे डाकघर, रेडिओ स्टेशन और करेंसी और 1930 में इस देश में रेलवे स्टेशन बना दिया गया था लेकिन अभी के टाइम में जाएदा तर पर्यटक लोग ही इसकी उपयोग करते है और आपको बता दूँ की ये जो Vatican City है इसमें पोप को राजा माना जाता था और पोप एक बहुत ही अच्छे महल में रहते है।

और इस देश में मयूजियम पुस्तकाले वगेरा भी पाया जाता है जो की काफी अच्छी बात है यानि की इतने कम जगह में इतने जाएदा चीजों को रखना है ये बहुत बड़ी बात है।

You Might Also Like:- driving licence number kaise pata kare 

conclusion

दोस्तों में इस आर्टिकल में आपको बताया हूँ की duniya ka sabse chhota desh kaun sa hai तो यदि आपके मन में कोई सवाल है तो आप मुझे जरूर बताएं क्यूंकि में आपको आपका सवाल का जवाब जरूर दूंगा और वैसे धनवाद इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए और chhota desh के बारे में जान कर आपको क्या कुछ समझ में आया ये मुझे कम्मेंट में जरूर बताये

  • duniya ka sabse chhota desh kaun sa hai
  • sabse kam jansankhya wala desh kaun sa hai

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here