दोस्तों में इस आर्टिकल में Sim Card से जुडी जानकारी देने वाला हूँ की sim card ka ek kona kata hua kyu hota hai यदि आप इस चीज के बारे में जानने में इंट्रेस्ट रखते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने की कोसिस करे क्यूंकि मेने इस आर्टिकल में sim card ka ek kona kata hua kyu hota hai इसके बारे में पुरे विस्तार के साथ समझया हूँ।
आप ये जानते है की मोबाइल फ़ोन को आज के समय में सभी कोई यूज करता है जिससे पर्यावरण की नुकसान भी होती है लेकिन फिर भी आपको हर इंसान के पास एक mobile phone मिल जायेगा ऐसा इस लिए है क्यूंकि इसकी जरूरत सबसे जाएदा पड़ती है वैसे भी यह कहा जाता है की बिना mobile के जिंदगी वयर्थ है सायद ये सही कहा जाता है
क्यूंकि मोबाइल से ही लोगों का टाइम पास होता है और मोबाइल से भी लोग बहुत कुछ करते है लेकिन अब बात आती है sim card की यदि मोबाइल में sim card रहेगा ही नहीं तो हम मोबाइल को एक डब्बा के सामान मानते है क्यूंकि आज के समय में intrnet बहुत जरुरी है एक इंसान के लिए और इंटरनेट का मजा आप तभी ले पाओगे जब आप अपने फ़ोन में sim card का यूज करोगे।
और आपने जब भी अपने phone में sim card लगाते होंगे तो आपको ऐसा लगता होगा की सभी सिम कार्ड में चारो कोना एक जैसा क्यों नहीं होता है जबकी तीनो कोना बराबर होता है केवल एक कोना ही अलग होता है जो साइड से कटा हुआ होता है ऐसा Question आपके मन में कभी ना कभी तो आया ही होगा तभी आप इस आर्टिकल को पढ़ रहें है तो अब कारण जानेगे की किस कारण सिम कार्ड का एक कोना टुटा हुआ होता है।
You might Also Like:- central kyc registry kya hai
सिम कार्ड में एक कोण टुटा होने का कारण
जैसा की सायद आपको ये पता ही होगा की जब mobile को बनाया गया था तो सिम कार्ड मोबाइल से नहीं निकाला जाता था लेकिन मोबाइल के आविष्कार (Invention) होने के तुरंत बाद 1991 में यूरोपियन टेलीकॉम कम्यूनिकेशन (European Telecom Communication) ने एक phone Launch किया जिसमें सिम कार्ड निकालने की सुविधा नहीं दिया गया था लेकिन थोड़े ही दिन में ये Future लाया गया जिसमें फ़ोन से सिम कार्ड को निकालना आसान हो गया
और सायद अभी अभी जो फ़ोन यूज करते है इसमें भी आप सिम कार्ड को निकाल बहार कर सकते है क्यूंकि अब के सारे फ़ोन में ये सिस्टम दिया जाता है और आपको ये भी बता दूँ की जब रिलायंस ने अपनी पहली फ़ोन लॉन्च किये थे तब उसमें भी सिम कार्ड निकालने की सुविधा नहीं दिया गया था।
जब हम पुराने ज़माने के फ़ोन को यूज किया करते थे तो हम phone से सिम को नहीं निकाल पाते थे लेकिन हम जब टाचस्क्रीन (Screen Touch) का फ़ोन यूज करने लगे तो हमारे जरूरतों के हिसाब से मोबाइल Design किया जाने लगा जिसमें एक ऑप्शन sim card को बहार निकालने का भी आया जिसके बाद हम फ़ोन से सिम कार्ड को बहार निकाल पाने लगे
और आपको बता दूँ जब लोग छोटे फ़ोन को यूज करते थे तो उसमें जो sim card लगा होता था वह चारो कोने से बराबर होता था लेकिन चारो कोने बराबर होने के कारण उपभोक्ताओं (Consumers) को सिम कार्ड लगाने में काफी दिकत का सामना करना पड़ता था यानि की चारो कोना बराबर हो जाने के बाद जब लोग सिम को फ़ोन में फिट करते थे तो सिम उल्टा भी लग जाता था।
यानि की पता ही नहीं चलता था की सिम कार्ड सीधा है या उल्टा सबसे मुख्या कारण कहा जाये तो उपभोक्ताओं (Consumers) को परेशानी होती थी sim card को लगाने में इसी लिए company ये फैसला किया की सिम कार्ड के एक कोने को काट दिया जाये जिससे उपभोक्ताओं (Consumers) को सिम कार्ड लगाने में कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े।
यही सब कारण को देखते हुए सिम कार्ड को कटा गया जिसे आज हम सब भी यूज करते है लेकिन हमलोग कुछ ऐसे Design यूज करते है जो छोटे होते है क्यूंकि जाएदा तर लोग 4g फ़ोन ही यूज कर रहे है और लगभग सारे फ़ोन में मिनी सिम का ही Design लगाया जाता है यानि की जो सिम छोटे होते है उन्हें हम मिनी सिम कहते है।
You might Also Like:- driving licence number kaise pata kare
conclusion
दोस्तों आज हम आपको एक छोटी सी जानकारी दिए है जो सायद आपको पसंद आया होगा क्यूंकि में आपको sim card ka ek kona kata hua kyu hota hai ये पुरे विस्तार के साथ समझया हूँ ये आर्टिकल थोड़ी छोटी है क्यूंकि इतनी सी बात में आपको सारा कुछ समझने की कोसिस किया हूँ यदि आपको ये आर्टिकल पसंद आता है तो धनवाद।
- sim card ka ek kona kata hua kyu hota hai
- sim card ki jankari