Neet Exam Kitni Baar De Sakte Hai | नीट एग्जाम कितनी बार दे सकते है

आज की इस आर्टिकल में हम जानेगे की Neet Exam Kitni Baar De Sakte Hai (How Many Times Can Give NEET Exam?) यानी यदि आप आगे मेडिकल लाइन के क्षेत्र में अपनी कॅरियर बनाने की सोच रहे है तो आपको इस आर्टिकल में सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी और Neet Kitni Baar De Sakte hai इसके साथ हम आपको NEET Exam से जुडी बहुत सी जानकारी देने की कोशिस करेंगे

खेर इस आर्टिकल को पढ़ कर आप NEET Ka Exam Kitni Baar De Sakte hai यह बहुत ही विस्तार से जान जाओगे क्यूंकि इसमें हम बहुत से ऐसे सवाल का जवाब देंगे जो आपके मन में आते रहता है तो यदि आप How Many Attempts For Neet यह जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें

आज हर कोई यह चाहती है की वह आगे कोई ऐसी पढाई करे जिससे आने वाले समय में उनकी अच्छी कॅरियर बन सके इसी लिए बहुत सी लड़कियां NEET Exam कॉलिफाई करने की सोचती है यानी NEET Exam देने की तयारी करती है और ऐसे में किसी के साथ ऐसा होता है की वह एक बार में Neet exam किल्यर नहीं कर पाते

तो उनके मन में यह सवाल चलने लगता है की वह Neet Exam Kitni Baar De Sakte Hai (How Many Times Can Give NEET Exam?) इसी लिए हम आपको इस आर्टिकल के जरिये इसका जवाब देने की कोशिस करेंगे की NEET Ka Exam Kitni Baar De Sakte hai

NEET Exam Kya hai (What Is Neet Exam)

नीट एक प्रवेश परीक्षा है जिसकी Full From:- National Eligibility Cum Entrance Test होता है जिसे हम हिंदी में जाने तो राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा कहते है नीट एग्जाम देने के बाद आप किसी सरकारी कॉलेज में एडमिशन पाते है। Neet Exam को राष्ट्रीय परिक्षण एजेंसी यानी NTA दुवारा कंडक्ट करवाई जाती है। और नीट की एग्जाम साल में एक बार दी जाती जाती है

Neet Exam Kitni Baar De Sakte Hai

नीट की एग्जाम देने के लिए किसी तरह की कोई लिमिट नहीं लगाई गई है यानी आप जितनी बार चाहो NEET की एग्जाम दे सकते हो। एक छात्रा जब तक Neet Qualify ना कर ले तब तक वह नीट की परीक्षा दे सकती है।

जो छात्रा NEET एग्जाम को देनी चाह रही है उन्हें में बतादूँ की NEET में Qualify होने के बाद ही आपको किसी अच्छे कॉलेज में मेडिकल कोर्स के लिए एडमिशन मिल सकती है और यदि आप काफी अच्छे मार्क्स के साथ NEET की Exam Qualify करते है तो आपको Top College में एडमिशन मिलने की संभावना बढ़ जाएगी

क्यूंकि नीट एग्जाम को देने के बाद आपके मार्क्स के अनुसार ही आपको College Provide की जाती है तो यदि आप बहुत ही बड़े कॉलेज से मेडिकल क्षेत्र की पढाई करनी चाहते है तो कोशिश करें NEET Exam में अच्छे मार्क्स के साथ पास होने की

यदि आप नीट एग्जाम देते हो और एक बार में नीट किल्यर नहीं कर पाते तो आप फिर से नीट एग्जाम दे सकते है यानी नीट की एग्जाम आप तब तक दे सकते है जब तक आप चाहो क्यूंकि नीट एग्जाम के लिए कोई लिमिट नहीं है इसके लिए केवल आपके पास ओ सारी योग्यता होनी चाहिए जो NEET Exam के लिए जरुरी है

Must Read:- नीट (NEET) में पास होने के लिए कितना नंबर चाहिए

Neet Exam ke Liye Yogyata

  • यदि आप NEET Exam देना चाहते है तो आपको किसी University या Institute से 12th की पढाई पूरी करनी होगी जिसमें आपको Science Stream से 12वीं पूरी करनी है ओ भी PCB सब्जेक्ट से यानी Science में आपको विज्ञान सब्जेक्ट को रखना है
  • इस एग्जाम को देने के लिए आपको 12th में कम से कम 50% Marks लाने ही होंगे उसके बाद ही आप NEET की एग्जाम दे सकते है
  • यदि आप Neet Entrance Exam देतें है तो उससे पहले आपसे Minimum Educational Qualification की मांग की जाती है
  • यदि आपने 12th पास कर ली है किसी और Stream से तो आप NEET एग्जाम में शामिल नहीं हो सकते है

एक बार में Neet Qualify करना संभव है

एक बार में नीट पास करना हर किसी के बस की बात नहीं है क्यूंकि बहुत से Student ऐसे है जिसे Neet Qualify करने में 2 से 3 प्रयास लग चूका है और बहुत से ऐसे भी स्टूडेंट्स है जो केवल एक बार में ही इस एग्जाम को किल्यर कर लिया है तो यदि बात करें इसे एक ही बार में Qualify करने की तो यह पूरी तरह से आपके ऊपर डिपेंडेड है

की आप इसे कितने बार में कॉलिफाई कर सकते है। यदि आप इस एग्जाम को एक ही बार में Qualify करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपनी पढाई बहुत ही अच्छे से करनी होगी आपको पूरा का पूरा फोकस नीट की पढाई पे लगाना होगा।

Neet Exam ki Pariksha Kitni Baar Dena Chahiye

यह तो आपको पता ही होगा की सभी कोई एक ही बार में नीट कॉलिफाई नहीं कर सकती है इसके लिए आपको 2 से 3 बार प्रयास करनी होती है लेकिन कुछ ऐसे भी Student होते है जो केवल एक ही बार में नीट कॉलिफाई कर जाते है इसका Main कारण यह है की वह अपनी पढाई पे पूरी तरह से फोकस करते है

तो यदि हम बात करें की हमें Neet की Exam कितनी बार देनी चाहिए तो यह भी आपके ऊपर ही डेपेंडेड है की आप नीट की एग्जाम कितनी बार देना चाहते हो लेकिन एक स्टूडेंट को केवल 3 से 4 बार ही NEET की एग्जाम देनी चाहिए क्यूंकि यह एग्जाम हर साल एक बार कंडक्ट करवाई जाती है जिससे आपके 3 से 4 साल ऐसे ही पास हो जाती है इसी लिए कोशिस करें की इसे एक 2 या 3 Attempt में किल्यर कर लेने की

यदि इसे आप 1 या 2 बार में किल्यर नहीं कर पाते है तो आपको किसी और एग्जाम की भी तयारी में लग जानी चाहिए जिससे शायद आप किसी दूसरे एग्जाम में कॉलिफाई कर जाएँ। और ऐसा नहीं है की आप Neet पास नहीं कर सकते यदि आप अपना पूरा का पूरा फोकस सिर्फ और सिर्फ Neet एग्जाम किल्यर करने में लगाते है तो यह बहुत ही आसानी से किल्यर कर सकते है यदि आप NEET में कॉलिफाई कर जाते है तो आपको किसी गवर्नंट कॉलेज में एडमिशन मिल सकती है

Must Read:- MBBS Me Admission Kaise Le 

NEET के बारे में कुछ जरुरी जानकारी

पहले के समय में नीट की एग्जाम केवल 3 बार ही दी जाती थी यानी नीट एग्जाम में पहले लिमिट होती थी जोकी अब के समय में नहीं है अब आप जितनी बार चाहे Neet की एग्जाम में शामिल हो सकते है

जब यह नियम था की नीट की परीक्षा केवल 3 बार ही दी जा सकती है उस समय बहुत ही कम लोग इसकी तयारी करते थे जबकी अब के समय में इसमें बहुत से स्टूडेंट हिस्सा लेते है क्यूंकि अब ये नियम नहीं है इस नियम को 2017 में हटाया गया है

2019 से पहले जो स्टूडेंट अपनी पढाई Open Board से की है वह भी NEET के लिए योग्य नहीं होता था जबकी अब के समय में जो लोग Open Board से भी पढाई किये है वह भी Neet Exam में शामिल हो सकते है

Must Read:- Doctor Banne ki Sabse Chhoti Degree

Conclusion

आज हमने जाना है की Neet Exam Kitni Baar De Sakte Hai (How Many Times Can Give NEET Exam?) और इस Topic से जुडी और भी कई सारी जानकारी देने की कोशिस किये है जैसे NEET Exam Kya hai, Neet Exam kaise de, Neet Kitni Baar De Sakte hai

तो यदि आपने इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लिया है तो अब आपको यह जरूर समझ में आ गया होगा की Neet Exam Kitni Baar De Sakte Hai (How Many Times Can Give NEET Exam?) इसी लिए हम यह आशा करते है की यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here