M Tech Me Admission Kaise le | एमटेक में एडमिशन कैसे लें

दोस्तों आज आपको हम इस अर्टिकल के जरिये बताने जा रहे हैं कि M Tech Me Admission Kaise le तो फ्रेंड्स क्या आप भी B Tech करने के बाद M Tech करने की सोच रहे हैं और अपनी इंजीनियरिंग की फील्ड में पोस्ट ग्रेजुएट करना चाह रहे हैं तो आप बिलकुल ही इस कोर्स को कर सकते हैं। इसे के साथ इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं की M Tech Ke Liye Yogyata Kya Honi Chahiye, M Tech Ki Fees Kitni hoti Hai

M Tech एक पोस्ट ग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम है जिसे बहुत से B Tech कोर्स किये हुए छात्र करने की सोचते हैं यदि आपने अपनी B Tech इंजीनियरिंग कोर्स किसी फील्ड से कम्पलीट कर लिए हैं तो आप उसी फील्ड से आगे अपनी M Tech की Post Graduate डिग्री भी प्राप्त कर सकते हैं

M Tech Me Admission Kaise le

अभी के इस दौर में बहुत से स्टूडेंट (साइंस स्ट्रीम के छात्र) अपनी Career में एक अच्छा Engineer यानी अभिनेता बनने का सपना देखते हैं और ऐसे में वे चाहते हैं कि वे किसी एक फील्ड में इंजीनियरिंग की गहन अध्ययन करे जिसके लिए उन्हें M Tech कोर्स को करना एक अच्छा कॅरियर साबित हो सकता है यदि आपका भी सपना एक अच्छा Engineer बनना है तो आप B Tech कोर्स के बाद M.Tech कर सकते हैं।

M Tech Kya Hai

M Tech का Full Form – Master Of Technology होता है यह कोर्स पूरा करने में आपको 2 साल का समय लगता है। M Tech एक इंजीनियरिंग कोर्स है जिसे आप B Tech या B E पूरा करने के बाद कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप Technology में मास्टर डिग्री हासिल कर सकते हैं।

यह कोर्स इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्रदान करता है M Tech कोर्स करने के बाद आप इस क्षेत्र में Engineer, शिक्षक, रिसर्चर या शोधकर्ता भी बन सकते हैं। यदि आप इन सब में इंटरस्टेड हैं तो आप M Tech कोर्स कर सकते हैं। चलिए दोस्तों अब हम जान लेते हैं कि M Tech Me Admission Kaise le.

M Tech Me Admission Kaise le

M Tech इंजीनियरिंग की एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कोर्स है इस कोर्स में Admission के लिए आपको निम्न बताये हुए स्टेप्स से पढ़ाई करनी पड़ती है –

आपको सबसे पहले अपनी Bachelor Degree यानी कि B.टेक या BE कोर्स को किसी भी कॉलेज से करना पड़ता है।

यदि आप B Tech Course पूरा किये हैं तो आगे आपको M Tech में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम Pass करना होता है। दोस्तों यदि आप M Tech कोई अच्छा College या IIT जैसे इंस्टीटूट से करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Entrance Exam में Pass होना बहुत ही जरूरी हो जाता है।

यदि आपने एंट्रेंस एग्जाम Pass कर लेते हैं तो उसमें आए रैंक के अनुसार आपको कॉलेज में एडमिशन मिलता है। यदि आप M.tech की एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाते हैं तो आपको एक अच्छे College यानि गवर्नमेंट कॉलेज से M.Tech कोर्स करने का मौका मिल सकता है।

यदि आप एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे रैंक नहीं ला पाते हैं तो आपको आगे M Tech कोर्स के लिए कोई Government College नहीं मिलता आपको प्राइवेट कॉलेज से ही अपनी M Tech कोर्स पूरा करना पड़ता है।

यदि आप B Tech कर चुके हैं और यदि आप आगे M.Tech Government College या Institute से करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Entrance Exam में अच्छे Marks लाने होते हैं तभी आपको M Tech कोर्स करने के लिए एक Government College मिल सकता है।

Must Read:- IIT Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye

M Tech Ke Liye Yogyata Kya Honi Chahiye

M Tech कोर्स करने के लिए आपको सबसे पहले उसमें मांगी जाने वाली योग्यता पूरी करनी पड़ती है तभी आप कॉलेज में एडमिशन लेकर इस कोर्स को कर सकते है। M Tech की योग्यता के बारे में आपको हम नीचे विस्तार से बताए हैं –

योग्यता-

  • आपको सबसे पहले B Tech, BE या Bsc से ग्रेजुएशन पूरी करनी पड़ती है। आप Class 12th के बाद M Tech नहीं कर सकते हैं।
  • B Tech या BE में आपके 50% या 55% मार्क्स मिनिमम होने चाहिए। इससे कम मार्क्स होने पर आप M Tech नहीं कर सकते हैं।
  • M Tech के लिए कॉलेज के द्वारा लिए Entrance Exam में पास होना होता है तभी आप M Tech के लिए अच्छे कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।
  • Age Limit – M Tech के लिये कोई Age Limit यानि उम्र सिमा नहीं है आपकी उम्र कितनी भी हो आप M Tech कोर्स को कर सकते हैं।
M Tech में कौन कौन से कोर्स होते हैं ?

जैसा कि आपको मालूम होगा कि B Tech अलग अलग फील्ड से किये जाते हैं तो उसी प्रकार M Tech कोर्स के अंदर भी आपको अलग अलग Courses कराये जाते हैं और अलग फ़ील्ड्स हैं जिसे निचे आपको हमने विस्तार से बताया है।

  • M Tech In Civil Engineering
  • M Tech In Mechanical Engineering
  • M Tech In Electrical Engineering
  • M Tech In Electronics Engineering
  • M Tech In Textile Engineering
  • M Tech In Computer Science Engineering
  • M Tech In Agriculture Engineering
  • Etc.

M Tech आप ऊपर बताये हुए फ़ील्ड्स से कर सकते हैं लेकिन दोस्तों यदि आपने पहले B Tech किसी एक फील्ड से पूरा किये हैं तो आप M Tech भी उसी फील्ड से पूरा करें। ताकि आपको भविष्य में Job Opportunity अच्छा मिल सके। आगे आप किसी खास फील्ड से M Tech करने के बाद आगे अपनी कॅरियर में रिसर्चर भी बन सकते हैं।

Must Read:- IIT Me Kitne Seat Hota Hai 

M Tech Ki Fees Kitni hoti Hai

M Tech कोर्स की फीस की यदि बात की जाए तो इस कोर्स को करने के लिए अलग अलग College अथवा Institute अपने अकॉर्डिंग अलग अलग फीस की मांग करते हैं। आप Government College से इस कोर्स को यदि करते हैं तो जाहिर से बात होगी की Private College की फीस की तुलना में आपको गवर्नमेंट कॉलेज में कम फीस देनी होती है।

आगे आपको हम M Tech कोर्स को करने के लिए Government College एवं Private College की एवरेज फीस स्ट्रक्चर के बारे में बताने वाले हैं जिससे कि आपको इतना अंदाजा लग जाये कि M Tech कोर्स को करने में आपको एक एवरेज फीस कितनी लगती है।

Government College (M Tech Fees)

यदि बात की जाए M Tech कोर्स की एवरेज फीस की तो किसी भी गवर्नमेंट कॉलेज में M Tech Course की एवरेज फीस 25,000 से 60,000 rupees Per Year की हो सकती है। यानी कि इस कोर्स को करने में 2 साल का समय लगता है तो आप इसे खुद ही जोड़ कर समझ सकते हैं कि M Tech कोर्स की कुल फीस कितनी है। ऊपर आपको हमने 1 साल की एवरेज फीस के बारे में बताया है।

Private College (M Tech Fees)

यदि आप M Tech प्राइवेट कॉलेज से करना चाहते हैं तो इसकी फीस की यदि बात की जाए तो एक Private College में M Tech की एवरेज फीस 2,00,000 से 4,00,000 रुपये तक Per year की हो सकती है। और यह फीस अलग अलग Private Colleges में अलग अलग हो सकती ह। ऊपर बताई हुई फीस एक साल की फीस आपको बताई गयी है। M Tech Course आप नीचे बताये हुए India के Top Colleges अथवा Institute से कर सकते हैं।

India Top College (M Tech Course)

  • Indian Institute Of Technology Bombay
  • India Institute Of Technology Delhi
  • Indian Institute Of Technology Kanpur
  • Indian Institute Of Technology Kharagpur
  • Indian Institute Of Technology Madras (Chennai)
  • Indian Institute Of Technology Hyderabad
  • Indian Institute Of Engineering Science.Howrah
  • Institute Of Technology Vellore
  • Indian Institute Of Technology (BHU)
  • Jadavlur University Kolakata
  • Etc.

ऊपर बताये हुए Top Colleges अथवा Institute से आप M Tech की कोर्स पूरा कर सकते हैं। और अपनी कॅरियर में अच्छा जॉब Opportuinity प्राप्त कर सकते है।

Must Read:- B Tech Karne Ke Baad Kitni Salary Milti Hai 

Conclusion

आज हमने आपको इस अर्टिकल में बताया कि M Tech Me Admission Kaise le और इसी के साथ ही बताया कि M Tech Kya Hai, M Tech Ke Liye Yogyata Kya Honi Chahiye, M Tech Ki Fees Kitni hoti Hai इत्यादि।

और हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दिया हुआ जानकारी M Tech Me Admission Kaise le जरूर समझ मे आयी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here