IGNOU में एडमिशन कैसे लें? | Ignou Me Admission Kaise Le

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं कि Ignou Me Admission Kaise Le और Ignou Kya Hai? IGNOU में एडमिशन के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? आज मैं आपको इस आर्टिकल में IGNOU में Admission प्रोसेस के बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ। यदि आप भी IGNOU (यूनिवर्सिटी) में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको क्या करना पड़ेगा कब ऑनलाइन फॉर्म निकलती है

Ignou Me Admission Kaise Le

यह सारी जानकारियाँ आज मैं आपको देने वाला हूँ ऐसे में यदि आपको यह सभी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढियेगा जिससे कि आपको हमारे द्वारा हर तरह की जानकारी मिल सके। अपने पहले भी Ignu के बारे में सुना होगा लेकिन आपको ignu me Admission kaise Le यह अच्छे से नहीं पता होगी तो यह जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें

IGNOU क्या है (What is IGNOU)?

What is full form IGNOU:- Indira Gandhi National Open University होता है

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इस यूनिवर्सिटी की स्थापना सिंतबर 1985 में हुआ यह यूनिवर्सिटी दिल्ली में स्थित है और इसमें हर साल लगभग Student की संख्या 4 million यानि 40 लाख से भी ज्यादा होती है और हर अलग अलग विद्यार्थी इस यूनिवर्सिटी से अलग अलग कोर्स करके अपना एक अच्छा placement पाते हैं।

जैसा कि आपको IGNOU का full form से ही पता चल गया होगा कि इस यूनिवर्सिटी में आपको Regular Present नहीं होना पड़ता है यह एक Open University है मतलब आप इस यूनिवर्सिटी में प्रवेश के बाद आप Distance mode में पढ़ाई कर सकते हो। यानी आपको रेगुलर वहाँ जाना नहीं पड़ता है।

यानि इस यूनिवर्सिटी में डायरेक्ट एग्जाम दे सकते हो इसमें आपको उपस्थिति के बारे में नहीं पूछा जाता है। दोस्तों यदि आप घर में कोई दूसरा Work कर रहे हैं और ऐसे में यदि आप फिर भी पढ़ाई करना चाहते हैं तो यह यूनिवर्सिटी आपके लिए काफी बेस्ट हो सकती है परंतु दोस्तों यदि आप घर से पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको Self study काफी ज्यादा करनी पड़ती है जिसके बाद आप किसी कोर्स में सफल हो सकते हैं।

इंडिया में सबसे प्रतिश्ठित University में से एक है इस यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के लिए यानी अपनी कोर्स Complete करने के लिए Millions छात्र /छात्राएं आते हैं और वह छात्र/छात्राएं इस यूनिवर्सिटी से अपनी Course को पूरा करके अपनी भविष्य में काफी अच्छी placement पाते हैं।

IGNOU University में बहुत से अलग- अलग कोर्स करने की सुविधा Students को दी जाती है आगे हम आपको यह बताने वाले हैं कि इस University से छात्र /छात्राएं कौन-कौन सी कोर्स कर सकते हैं

Must Read:- एसएससी (SSc) में कितने विषय होते हैं? | Ssc Me Kitne Subject Hote Hai

Course detail (IGNOU University)

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इस यूनिवर्सिटी से काफी सारी कोर्सेस किये जा सकते हैं इस यूनिवर्सिटी में आप अपनी Under graduate कोर्स भी कर सकते हैं और साथ ही आप कोई Diploma कोर्स भी कर सकते हैं और इसके अलावा आप इस University से Post Graduation यानी अपनी Master Degree भी पूरी कर सकते हो (Science, Commerce and Arts) आप किसी भी स्ट्रीम से हो आप इस University से अपनी Graduation अथवा Post Graduation की पढ़ाई पूरी कर सकते हो।

इस यूनिवर्सिटी से आप कौन कौन से कोर्स कर सकते हो इसके बारे में हमने आगे कुछ कोर्स के नाम आपको बताये हुए हैं जिन्हें आप पढ़ सकते हो –

  • MBA (Master of Business Administration)
  • BBA(Bachelor of Business Administration)
  • Diploma
  • B.Com (Bachelor of Commerce)
  • BSC (Bachelor of Science)
  • BA (Bachelor of Arts)
  • M.SC ( Master of Science)
  • M.Com (Master of Commerce)
  • M.A (Master of Arts)
  • BSC nursing Etc.

इस यूनिवर्सिटी में और भी बहुत से Course करवाए जाते हैं हम आपको ऊपर कुछ कोर्स के नाम बता दिए हैं दोस्तों इस University में fee अलग अलग कोर्स के लिए अलग अलग होती है परंतु दोस्तों इस यूनिवर्सिटी की फीस बहुत ज्यादा नहीं होती है और वह कोर्स पे निर्भर करती है कि आप कौन से कोर्स कर रहे हैं या फिर करना चाहते हैं।

IGNOU में एडमिशन कैसे लें? (Ignou Me Admission Kaise Le)

IGNOU (Indira Gandhi National Open University) में कोई भी छात्र/छात्राएं आसानी से Admission ले सकते हैं Admission के लिए आप 1 साल में 2 बार एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो इस यूनिवर्सिटी में Admission दो session में होती है। पहली session दिसंबर – जनवरी एवं दूसरा Session जून – जुलाई तक होता है

आप इसमें रजिस्ट्रेशन Online ही कर सकते हो अभी के समय में भी बताया जा रहा है 31 October तक इसकी लास्ट यानी अंतिम समय है यदि आप भी IGNOU में एडमिशन के लिए Online register करवाना चाहते हैं तो आप ignouadmission.samarth.edu.in वेबसाइट पे Online रजिस्टर करवा सकते हो।

और यदि आप अभी ऑनलाइन रजिस्टर नहीं करवाना चाहते हैं तो आप इस साल के दूसरे session जून-जुलाई
महीने तक आप ऑनलाइन रजिस्टर करवा सकते हो। साथ ही अगले session में एग्जाम दे सकते हो। इस University में Admission के लिए आपको कुछ Entrance exam देने हो सकते हैं जिसके बाद ही आप इस कॉलेज से अपनी Admission ले सकते हैं। अलग अलग Courses  के लिए अलग अलग एंट्रेंस एग्जाम देने हो सकते हैं।

Must Read:- नीट (NEET) में पास होने के लिए कितना नंबर चाहिए

IGNOU में Admission के लिए क्या योग्यता चाहिए?

आपको यह जानना सबसे जाएदा जरूरी हो जाता है कि आप Online रजिस्टर करवाएंगे तो उस वक़्त आपके पास कौन-कौन सी Documents होनी चाहिए जिससे कि आप IGNOU में Admission के लिए Online register करवा सको तो चलिए आगे हम आपको कुछ डाक्यूमेंट्स के बारे में बताते हैं जो आपके पास Online register करवाने के टाइम आपके पास होने चाहिए-

  • शेक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र की फ़ोटो कॉपी आपके पास होनी चाहिए। आपका 12th पास होना अनिवार्य है।
  • Scan किया हुआ Result आपके पास होना चाहिए और वो भी आपके पिछली कक्षा के।
  • जाती प्रमाण पत्र को फोटोकॉपी होना जरूरी होता है क्योंकि यदि डाक्यूमेंट्स अपलोड के वक़्त उसकी फोटो कॉपी मांगी जाए तो आप उसे दे सकते हैं।
  • scan किये हुए 2 पासपोर्ट साइज के फोटो भी जरूरी होते हैं।
  • BPL का प्रमाण पत्र इत्यादि detail आपके पास होने चाहिए इसके अलावा भी आपके कुछ Important डाक्यूमेंट्स की मांग हो सकती है।

ये सभी Documents आपके पास होने चाहिए जिसके बाद आप Ignou me Admission le sakte ho हम आपको एक खास बात बता देंतें है की Ignou में admission लेने के लिए आपको एक एंट्रेस एग्जाम देना हो सकता है इसी लिए अपनी पढाई बहुत ही अच्छे से करें जिससे आप उस एंट्रेस एग्जाम में आसानी से पास हो सको

Must Read:- IAS Banne ke Liye kitna Paisa lagta hai | IAS ki Fees Kitni hai

conclusion

दोस्तों आज हम आपको Ignou Me Admission Kaise Le इसके बारे में बताये है यानि हम आपको यह बताये है की Ignou me Kaise Admission Le तो आप हमने यह जरूर बताये की क्या आपको यह आर्टिकल पढ़ने के बाद यह समझ में आई की Ignou में एडमिशन कैसे ले यदि आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें होंगे तो आपको यह जरूर पता चल गया होगा की Ignou Kya Hai और Ignou Me Admission Kaise Le हमें उम्मीद है की यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here