Arts lene ke fayde | आर्ट्स लेने के क्या क्या फायदे हैं पूरी जानकारी

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में Arts lene ke fayde या Arts ke fayde kya kya hai? इसके बारे में जानने वाले है साथ ही साथ हम 10th के बाद आर्ट्स लेने के फायदे 10th ke baad arts lene ke fayde और 12th arts ke baad kya kare (what to do after 12th arts) ये सब के बारे में विस्तार से जानने वाले है।

अभी हम आपको Arts lene ke fayde के बारे में बताने वाले है अक्सर होता है कि जिसका मार्क्स 10th क्लास में अच्छा नही आया हो, वही लोग आर्ट्स लेने को सोचते है और बहुत से लोग या स्टूडेंट्स होते है जो ये सोचते है कि अगर वो आर्ट्स लेके आगे की पढ़ाई करे तो उसका कॅरियर नही बन पायेगा हम आपको बता दें कि अगर आप अपना आगे की पढ़ाई अगर आर्ट्स लेके करना चाहते है तो इसे आप कर सकते है

Arts lene ke fayde

क्योंकि Arts lene ke fayde भी बहुत है और इसमे भी अपना कॅरियर बनाने के बहुत से option होते है तो आज हम इस आर्टिकल में आपको इस बात से अवगत करायेंगे की आखिर में अगर आप आर्ट्स लेते है तो Arts के क्या क्या फायदे है, आपको आर्ट्स क्यों करना चाहिए या आर्ट्स करके आप अपना कैरियर किस क्षेत्र में बना सकते है आज इन सभी सवालों के बारे में विस्तार से जानने का कोशिस करेंगे अगर आप आर्ट्स लेने के फायदे के बारे में जानना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को आगे पढ़ सकते है।

आर्ट्स लेने के फायदे? (Arts lene ke fayde?)

दोस्तों ऐसा नही है कि आप 10th के बाद आर्ट्स स्ट्रीम लेकर अपना पढ़ाई करते है तो आपके लिए कोई कॅरियर के option नही होता है Arts भी एक ऐसा विषय है जिसमे आपको विशेष ज्ञान के साथ साथ अनेकों कॅरियर बनाने का भी अवसार प्राप्त करवाता है अगर आर्ट्स के छात्र अपनी पढ़ाई मेहनत से पूरा करते है और अच्छे अंक प्राप्त करते है तो वो भी अपने जीवन मे एक सफल व्यक्ति बन सकते है।

जैसे कि अगर आप आर्ट्स लेके अपना आगे की पढ़ाई करते है तो आप एक बड़े वकील (Advocate), न्यायाधीश (Judge), जर्नलिस्ट, नेता (Politician), अपने पसंदीदा विषय का अच्छे प्रोफेसर, आदि सब बन सकते है आप चाहे तो इन सब मे किसी एक का चुनाव कर सकते है आर्ट्स में और भी ऐसे कैरियर है जिसका चर्चा हम आज इस आर्टिकल में आगे करने वाले है लेकिन देखा जाए तो आर्ट्स अक्सर वे सब छात्र लेते है जिसका सपना कोई बड़े वकील या न्यायाधीश बनने के होते है या फिर कोई जर्नलिस्ट।

Most Read:- बीबीए कोर्स (BBA Course) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी

आर्ट्स लेने के फायदे (Arts lene ke fayde) यह है कि आप इसका आगे की पढ़ाई करके निम्नलिखित क्षेत्रों में अपना कैरियर बना सकते है

1) L.L.B (Bachelor of Law)
2) B.F.A (Bachelor of Fine Arts)
3) B.C.A (Bachelor of Computer Application)
4) B.H.M (Bachelor of Hotel Management)
5) I.T.I (Industrial Training Institute)
6) Event Management
7) Fashion Designing
8) Graphic Designing

दोस्तों आर्ट्स लेने के सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आप इस स्ट्रीम से वे सब ज्ञान और बातें को सीखते है जिसका उपयोग आप अपने दैनिक जीवन मे करते है इस स्ट्रीम में छोटे से छोटे चीजों को सिखने का मौका मिलता है सबसे मजेदार बात ये होती है कि इस स्ट्रीम में आप भारत के सम्पूर्ण संविधान के साथ साथ अन्य देशों के संविधान को भी जान सकते है।

10th ke baad arts lene ke fayde

दोस्तों जब आप 10th का एग्जाम देते है ओर आपका मार्क्स कम आता है तब आप आर्ट्स लेने को सोचते है और आगे की पढ़ाई उसी आर्ट्स लेकर करना चाहते है बहुत से लोगों को यह पता नही होता है कि आर्ट्स में भी ऐसे ऐसे कॅरियर के ऑपशन आते है जिसके द्वारा वह चाहे तो अपना भविष्य सुधार सकते है और यह जरूरी नही है कि आपका 10th में मार्क्स कम आये तभी आप आर्ट्स ले सकते है।

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कम मार्क्स वाले छात्रों को साइंस या कॉमर्स के कॉलेज में एडमिशन नही मिल पाते है तो उनके पास केवल आर्ट्स ही अंतिम विषय होता है जिसका चुनाव करना पड़ता है और फिर लोग सोचते है कि अब उनके पास अपना कैरियर बनाने का कोई रास्ता शेष नही है हम आपको बता दें कि आर्ट्स किया हुआ छात्र चाहे तो राष्ट्र लेवल का पोस्ट पा सकता है

इसका मतलब है कि आर्ट्स किया हुआ छात्र भी UPSC का एग्जाम दे सकता है इसलिए अगर आपका मार्क्स 10th क्लास में कम आया हो तो भी आपके पास अपना कॅरियर बनाने का अवसार होता है आप केवल आगे की पढ़ाई पूरे मेहनत के साथ करे और इस स्ट्रीम में सबसे अधिक ध्यान देने योग्य विषय सामाजिक विज्ञान होता है इसलिए आप इसपर अधिक ध्यान दें।

12th arts ke baad kya kare

जब हम आर्ट्स से अपनी 12th की पढ़ाई को पूरा कर लेते है तो आगे फिर क्या करना है? इसके बारे में सोचते है तो हम आपको बता दें कि 12th के बाद भी आर्ट्स स्ट्रीम में ऐसे भी विषय या कोर्स और भी होते है जिसे आप चाहे तो आगे पूरा कर सकते है और अपना कॅरियर बना सकते है दोस्तों 12th के बाद ही आपको अपना कॅरियर किस क्षेत्र में बनना है इस बात का निर्णय लेना होता है।

कुछ ऐसे कोर्सों के नाम और उसके possition हमने नीचे आपके लिए बताये है जिसे चाहे तो आप 12th आर्ट्स के बाद पूरा कर सकते है और अपना कैरियर इनमे से किसी एक मे बना सकते है।

B.a+L.L.B (Bachelor of Arts + Bachelor of Law) या L.L.B (Bachelors Of Law)

दोस्तों अगर आप कोई वकील या न्यायाधीश बनना चाहते है तो आप इस कोर्स को कर सकते है इस कोर्स में आपको कानून और संविधान के बारे में पढ़ाया जाता है हम आपको बता दें कि अगर आप सीधे 12th के बाद इस कोर्स को करेंगे तो इसके लिए आपको 5 साल का कोर्स यानी कि आपको B.a+L.L.B को पूरा करना होगा और यदि आप इस कोर्स को ग्रेजुएशन के बाद करते है

Most Read:- वकील (Lawyer) कैसे बने पूरी जानकारी

तो फिर आपको मात्र 3 साल का कोर्स LLB को पूरा करना होता है कोर्स को कम्पलीट करने के बाद आप अपना कॅरियर एक वकील (Advocate) बन कर पूरा कर सकते है बहुत से आर्ट्स के स्टूडेंट्स इसी कोर्स को चुनते है क्योंकि इसका कोर्स खत्म होते ही आप एक वकील बन जाते है पर इसके पहले आपको ट्रेनिंग दी जाती है।

B.C.A (Bachelor of Computer Application)

अगर आप अपना कैरियर कंप्यूटर के क्षेत्र में बनाना चाहते है तो आप आर्ट्स करने के बाद BCA कर सकते है इस कोर्स में आपको सॉफ्टवेयर डेवलोपमेन्ट, कम्प्यूटर सेक्युरिटी, डाटा बेस, इत्यादि की जानकारी दी जाती है यह भी 3 साल का कोर्स होता है जब आप बीसीए कर लेते है तो आप किसी भी बड़े आईटी कंपनी (IT company) में आसानी से नोकरी या जॉब पा सकते है।

B.H.M (Bachelor of Hotel Management)

यदि आप होटल इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने की सोच रहे हैं, तो आप आर्ट्स के अंतर्गत BHM कर सकते है इसमे भी आपको लगभग 50 हजार से ऊपर की सैलरी दी जाती है इस जॉब के लिए आपकी पर्सनैलिटी आकर्षक होने के साथ-साथ आपकी कम्युनिकेशन स्किल भी बेहतर होनी चाहिए।

I.T.I (Industrial Training Institute)

ये सब के अलावा आपके पास आर्ट्स करने के बाद ITI करने का भी ऑप्शन होता है जिसे आप बहुत ही आसानी से कर सकते है यह संस्था बहुत जल्द ही जॉब लगाने का कार्य करती है यह लगभग 1 से 2 साल का कोर्स होता है जिसे कम्पलीट करके आप अपना कॅरियर Electrical, Mechanical, Computer hardware, Refrigeration और Air Conditioning, Carpentry, Plumbing, Welding, Fitter आदि क्षेत्रों में बना सकते है।

B.F.A (Bachelor of Fine Arts)

दोस्तों अगर बात करे इस कोर्स का तो यह बहुत ही इंटरेस्टिंग कोर्स है इस कोर्स को वो सारे छात्र पूरा करना चाहते है जो अपने कला को ओर भी अधिक रोचक और बेहतर बनाना चाहते है इस कोर्स के अंतर्गत पेंटिंग, sculpting, म्यूजिक इत्यादि सब आते है इस कोर्स को भी आप कर सकते है अगर आप अपने आप को क्रिएटिव बनाना चाहते है तो यह भी बैचलर्स ऑफ आर्ट्स के तरह मात्र तीन साल का कोर्स होता है जिसे आपको मेहनत के साथ पूरा करना होता है।

दोस्तों अगर आप अपना ग्रेजुएशन आर्ट्स लेके पूरा करते है तो उसके बाद आप चाहे तो इन सब कोर्सों को आगे कर सकते है।

आर्ट्स क्यों लें? (Arts kyun len?)

जब आपका मार्क्स 10th स्टेंडर्ड में 50% मार्क्स या इससे कम आता है और आप अपना उमीद हारने लगते है तो एकमात्र रास्ता बचता है और वो होता है आर्ट्स को लेकर अपनी पढ़ाई को पहले से भी अधिक लगन और मेहनत से आगे ले जाना और एक उची मुकाम पाना अगर आप सोच रहे है कि आर्ट्स लेने से आगे कोई कॅरियर नही है तो यह गलत है

जैसे कि हमने आपको पहले ही बताया कि इसमे भी बहुत से कैरियर बनाने का रास्ता होता है और हम आपको यकीन दिलाते है कि आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र भी UPSC, सिविल सर्विस, जैसी प्रशानिक सेवाओं की परीक्षा (Administrative Service Exam) क्लियर करके अपना कॅरियर समाज सेवा आदि सब मे बना सकते है आप चाहे तो किसी भी स्ट्रीम के छात्र क्यों न हो अगर आप अपने ड्रीम को पूरा करने के लिए मेहनत करते है तो वह जरूर पूरा होता है।

Most Read:- ITI मैं एडमिशन के लिए कितना प्रतिशत चाहिए?

conclusion

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में जाना कि आर्ट्स लेने के फायदे क्या है?(Arts lene ke fayde?) या आर्ट्स के क्या क्या फायदे है? (Arts ke fayde kya kya hai?)। साथ ही साथ हम 10th के बाद आर्ट्स लेने के फायदे (10th ke baad arts lene ke fayde) और 12th के बाद आर्ट्स लेने के फायदे? (12th ke baad arts lene ke fayde?)  के बारे में भी जाना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here