12th ke baad ias ki taiyari kaise kare | आईएएस की तयारी

आज हम जानने वाले हैं कि कक्षा 12वीं के बाद आईएएस अधिकारी बनने के लिए तैयारी कैसे करें? यानि 12th ke baad ias ki taiyari kaise kare तो दोस्तों इंडिया मे लगभग हर स्टूडेंट का सपना होता आईएएस बनना यानी इंडिया में आईएएस बनने के बारे में सोचने वालों की बिल्कुल भी कमी नहीं है।

और यदि आपका भी सपना IAS बनने की है और यदि आप अभी 12वीं कक्षा में हैं तो आप अभी से तैयारी में लग जाइये और आप अभी से अच्छे से मेहनत करेंगे तो आप जरूर आगे चलकर बन जाओगे यानि आप आईएएस बनने का सपना पूरा कर सकेंगे। और दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको 12th ke baad ias ki taiyari kaise kare इसके बारे में पूरी विस्तार से बताने वाले हैं।

12th ke baad ias ki taiyari kaise kare

IAS का फुल फॉर्म- Indian Administrative Service होता है। जिसे हिंदी में भारतीय प्रशासनिक सेवा भी कहते हैं। और इस कोर्स में नागरिकों के सेवा के विषय मे बताया जाता है। यह एक ऐसा कोर्स है जिसकी डिमांड पूरे भारत में है।

12वीं के बाद IAS की तैयारी कैसे करें?

तो हम आपको यह बता दें कि आईएएस बनने के लिए आपको सबसे पहले 10वीं कक्षा पास करनी होगी और उसके बाद आप 12वीं कक्षा पास करें और आप 12वीं कक्षा की पढाई किसी भी स्ट्रीम से कर सकते हो। यानि यह जान लें कि आप आर्ट्स कॉमर्स इस साइंस स्ट्रीम से 12th की पढाई करते हो तो भी आप आसानी से आईएएस की तैयारी कर सकते हो। और 12कक्षा के बाद आप आईएएस बनने की तैयारी के बारे में सोचते हैं तो यह आपके लिये सबसे बेस्ट कैरियर ऑप्शन हो सकती है।

और 12वीं कक्षा के बाद आपकी बैचलर डिग्री यानी आपकी स्नातक की डिग्री पूरी होनी चाहिए। यदि आप अपनी स्नातक की डिग्री किसी भी स्ट्रीम से पास हुए हों तभी आप आईएएस के द्वारा कन्डक्ट सिविल सर्विस की एग्जाम को दे सकते हो। जिसके बारे में आपको हम नीचे पूरे एग्जाम पैटर्न के बारे में बताने वाले हैं।

और आप यह भी जान लें कि आईएएस यानी UPSC सिविल सर्विस एग्जाम के द्वारा प्रत्येक वर्ष कन्डक्ट करवाई जाती है जो कि तीन पैटर्न पर आधारित होते हैं जैसे –

  • PRELIMS
  • MAINS EXAM
  • INTERVIEW

यानि Upsc में तीन चरण में एग्जाम ली जाती हैं और इसी एग्जाम के मदत से आप आईएएस अधिकारी बन सकते है सकते हो और यदि आप यह तीनों एग्जामों में सफल हो जाते हो तो आप आईएएस अधिकारी बन जाते हो। लेकिन दोस्तों यह जितना आसान सोचने में है उतना ही कठिन इस परीक्षा को सफल करने में है। सबसे पहले हम PRELIMS एग्जाम के बारे में बात करते हैं।

Most Read:- IPS ki Salary Kitni Hoti hai | आईपीएस ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है

PRELIMS:- तो दोस्तों यह एग्जाम 2 Compulsory Paper में होता है और यह एग्जाम कुल 400 अंकों का होता है।

  • General studies paper-1- 200 marks
  • General studies paper-2- 200 marks

इस एग्जाम में जैसे कि हमने ऊपर ही बताया कि 2Paper होते हैं और प्रत्येक पेपर में 200 अंक होते हैं। और आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इस एग्जाम में Objective (MCQ) प्रश्न होते हैं। और इस एग्जाम के प्रश्न हिंदी एवं इंग्लिश में होते हैं। यह एग्जाम प्रवेश परीक्षा के रूप में ली जाती है यदि आप इस एग्जाम में सफल हो जाते हो तभी आप आईएएस की MAINS EXAM को दे सकते हो।

MAINS EXAM:- तो दोस्तों MAINS एग्जाम दो भागों में बाटा गया है –

  • Qualifying
  • Merit Exam

Qualifiying:– सबसे पहले हम बात करते हैं Qualifiying के बारे में तो आपको हम बता दें कि Qualifiying में 2 पेपर में एग्जाम होते हैं।

  • संविधान की छठी अनुसूचि जनजाति में से कोई एक भाषा जो कि 300 अंकों का होता है।
  • ENGLISH भाषा जो कि इसमें भी कुल 300 अंकों का एग्जाम होता है।

Merit Exam:- इस एग्जाम में कुल मिलाकर 7 पेपर होते हैं, जिनमे प्रत्येक पेपर 250 अंक का होता है। जो कि कुल मिलाकर 1750 अंक का मेरिट एग्जाम होता है। और एक बात और हम आपको बता दें कि प्रत्येक पेपर का उतर देने के लिए 3 घण्टे का समय मिलता है

Interview:- इन सब परीक्षाओं में सफल होने के बाद आपकी Interview का टाइम आता है और यदि आप Interview में सफल हो जाते हैं तब आप एक आईएएस अफसर बन जाते हो। परंतु इस Exam को क्रेक करने के लिए आपको पढ़ाई बहुत अच्छी तरीके से करनी होती है तब जाकर इस हाई लेवल परीक्षा में सफल हो पाते हैं।

इस एग्जाम में कई प्रश्न G.क / GS से भी दी जाती है और कई प्रश्न अखबारों से भी दी जाती है इसके लिए आप पढ़ाई के साथ-साथ कुछ अखबारों के बारे में भी जानकारी लेते रहें। ताकि अखबार अथवा GK आदि से प्रश्न यदि पुछा जाए तो आप उनका उत्तर यानी जवाब आसानी से एवं सरल तरीके से दे सकें।

आप 12वीं कक्षा पूरी करने के बाद से ही आईएएस के बनने के लिए तयारी सुरु क्र देंऔर पूरी मेहनत से पढाई करें और अच्छे से ध्यान लगाकर पढ़ेंगे तो ही आप आगे चलकर आईएएस अफसर बन सकेंगे। यदि आप UPSC के दोनों एग्जाम क्रेक कर लेते है और इंटरव्यू भी तो आप एक IAS अधिकारी बन जाते है

दोस्तों ये तो थी एग्जाम कैसे दें इसकी जानकारी यदि आप UPSC एग्जाम क्रेक करना चाहते है तो सबसे जाएदा जरुरी है उसकी पढाई आपको सही ढंग से करनी होगी यानि आपको पढाई पे पूरा धायण देना होगा UPSC एग्जाम उतना भी आसान नहीं है जितना सोचने में लगता है यह एग्जाम काफी कठिन एग्जाम माना जाता है

इस एग्जाम को काफी लोग देते है लेकिन उनमे से कुछ गिने चुने का ही सलेक्शन हो पता है जिससे यह पता चलता है की यह एग्जाम kitna कठिन होता है सो इसी लिए यदि आप इस एग्जाम को क्रेक करने के लिए 12th के बाद इसकी तयारी सुरु कर देतें है तो यह एग्जाम आप बहुत जल्द क्रेक कर सकते है इसके लिए आपको अपनी पढाई का टाइम वगेरा सेट करना होगा आपको जाएदा से जाएदा समय अपनी पढाई पे देना होगा इसके इलावा आप सभी चीज का एक रूटीन बना ले जिससे आपकी पढाई अच्छे दिशा में हो सके

Only For You

UPSC एग्जाम को आप कितने बार दे सकते हो

यह आपकी कास्ट पर निर्भर होता है कि आप किस कास्ट से हैं। तो अब हम जानते हैं कि यदि आप जनरल सिटीजन से हैं तो आप 6 बार यह एग्जाम को दे सकते हो। और यदि आप OBC के अंतर्गत आते हैं तो आप इस एग्जाम को 9 बार दे सकते हो।

या यदि आप SC/ST कास्ट के अंतर्गत आते हैं तो आप इस एग्जाम को अनलिमिटेड (Unlimited) दे सकते हो यानी आपकी जब तक उम्र है तब तक आप इस एग्जाम को दे सकते हो। परंतु इसमें Age का भी ध्यान रखना जरूरी होता है कि आपकी Age लिमिट क्या है? यानी कितनी साल की उम्र तक आप इस एग्जाम को दे सकते हो।

Age Limit For UPSC Exam

तो अब जानते हैं कि अपकी Age कितनी होगी जिससे आप इस एग्जाम को दे सकते हो तो आप यह जान लें कि आपकी Age लिमिट भी आपके कास्ट पर निर्भर होता है कि आप किस कैटेगरी से हैं।

  • हम सबसे पहले बात करते हैं General Category की यानी आप General केटेगरी के लिए Age लिमिट कम से कम (21 से 32) साल होनी चाहिए।
  • वहीं यदि बात की जाय OBC केटेगरी की तो यदि आप OBC केटेगरी के कैंडिडेट हैं तब आपकी Age लिमिट कम से कम (21 से 35) साल होनी चाहिए।
  • अब हम जानेंगे कि यदि आप SC/ST कास्ट के अंतर्गत आते हैं तो आपकी Age लिमिट कम से कम (21 से 37)
    साल होनी चाहिए।

Most Read:- Ips Banne ke liye kitne Percentage Chahiye | आईपीएस बनने के लिए प्रतिशत

Conclusion

तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दी हुई जानकारी जैसे कि 12th ke Baad IAS ki Taiyari Kaise kare और भी बहुत सी आईएएस से जुड़ी जानकारी गई है

जो आपको जरूर पसंद आई होगी क्यूंकि इसमें हम आपको 12th ke Baad IAS kaise bane इसकी जानकारी दिए है और इसके इलावा हम आपको IAS ki Taiyari Kaise kare इसके बारे में भी बताये है तो यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आई होगी तो इसे अपने साथिओं के साथ जरूर शेएर करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here