Post Graduation kya hota hai | पोस्ट ग्रेजुएशन क्या होता है

दोस्तों अभी हम आपको Post Graduation kya hota hai इसके बारे में बताने वाले है क्यूंकि बहुत सारे स्टूडेंट 12वीं करने के बाद यह सोच में पड़ जाते है की हमें 12वीं करने के बाद जॉब क्या करना चाहिए जिससे हमें एक जॉब मिल सके इसी में एक ऑप्शन Post Graduation करने की भी होती है

वैसे तो सभी का इंट्रेस्ट अलग अलग फिल्ड में होता है जैसे किन्ही को डॉक्टर इंजिनीअर बनने की होती है तो किसी को एक जॉब ही चाहिए होता है लेकिन ग्रेजुवेशन ऐसी कोर्स है जो आपको हर जगह काम आएगी इसी लिए जो स्टूडेंट ग्रेजुवेशन करने की सोच रहे है ये आर्टिकल उन्ही के लिए है क्यूंकि इस आर्टिकल में हम आपको Post Graduation kya hota hai और Graduation करने के फायदे के बारे में भी बताएँगे

Post Graduation kya hota hai

और हम आपको ये भी किल्यर कर देंगे की Post Graduation और Under Graduation में क्या अंतर है इसे भी बहुत सारे लोग जानने की कोसिस करते है एक शब्दों में कहने तो इस आर्टिकल में आपको Graduation से रिलेटेड बहुत साडी जानकारी देने वाले है इसी लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने की कोसिस कीजिए ताकि आपको अच्छे से समझ में आ जाये की Post Graduation और Under Graduation kya hota hai

Graduation एक डिग्री की कोर्स है जिसके माधियम से आप ऊँचे लेवल की पढाई कर सकते हो और कंही जॉब ले सकते हो Graduation के डिग्री के दुवारा आई जानते है ग्रेजुवेशन करने के लिए कितना योग्यता होना चाहिए Post Graduation kya hota hai इत्यादि

Post Graduation और Under graduation के बिच अंतर

जो स्टूडेंट 12वीं पास कर लेते है उनके मन में यह सवाल चलने लगता है की हमें कोनसी फिल्ड में जाना है यानि क्या चीज की पढाई करनी है तो उसमें जो स्टूडेंट होतें है जिन्हे ऐसी कोर्स करनी है जिससे उन्हें एक डिग्री मिले तो वह जो कोर्स करते है जैसे BSC, BA, BCOM इत्यादि सभी डिग्री की कोर्स होती है इन्हे करने के बाद आप ग्रेजुवेट कहलाते हो

तो Post Graduation और Under graduation में अंतर बस इतना ही है की जब आप किसी ग्रेजुवेशन की डिग्री को करते हो तो Under graduate कहलाते हो लेकिन जब वही कोर्स आप पूरा कर लेते हो तो आप Post graduate कहलाते हो और ग्रेजुवेशन में बहुत सारी कोर्स आपको मिल जाएँगी

लेकिन सभी में आपके स्ट्रीम के लेवल में एडमिशन दिया जायेगा जैसे यदि आप आर्ट्स लिए हो तो आपको Ba करनी होगी और यदि आप अपनी पढाई कॉमर्स से किये हो तो आप B.com कर सकते हो और यदि आप BSC करना चाहते हो तो आपको साइंस सब्जेक्ट से 12 वीं पास करनी होगी

पोस्ट ग्रेजुएशन क्या होता है? (What is post graduation in hindi)

Post Graduation तब कम्प्लीट होती है जब आप अपनी पढाई पूरी कर लेते हो यानि की आप जो भी कोर्स कर रहे हो Graduation से रिल्टेड तो यदि वह कोर्स पूरा हो जाता है तो उसे हम Post graduation कहते है जैसे यदि आप BA किये हो और उसके बाद MA भी कम्प्लीट कर लिए हो तो वह पोस्ट ग्रेजुवेशन कहलाता है

इस तरह के बहुत सारे बैचलर कोर्स होते है जिन्हे स्टूडेंट कर सकते है अपने स्ट्रीम के अनुसार और ग्रेजुवेशन की डिग्री हासिल कर सकते है यदि आप बेचलर डिग्री को पूरा करते हो तो आप ग्रेजुवेट कहलाते हो और यदि आप ग्रेजुवेट कहलाते हो तो उसे ही हम Post Graduation कहतें है

Post Graduation जरूरी क्यों होती है?

Post Graduation करना क्यों जरूरी होती है इसके बारे में में आपको सीधे शब्दों में बता देता हूँ यदि आप Under graduation करते हो तो आपके पास BA या BSC B.COM जैसी डिग्रियां हंगी लेकिन यदि आप वही ग्रेजुवेशन में ही पोस्ट रेजुवेशन कर लिए यानि की BA के बाद MA तो आपके पास Post Graduation की डिग्री होगी जिसके दुवारा आप जॉब आसानी से ले सकते हो

यह एक मास्टर डिग्री भी हो जाता है यनि यदि आप पोस्ट ग्रेजुवेशन करते हो तो यह एक मास्टर डिग्री की भी मान्यता देती है तो इससे आप यह अंदाजा लगा सकते हो की भवस्य में आपको एक अच्छी सी जॉब मिल सकती है यदि आप पोस्ट ग्रेजुवेशन करते हो तो आपको एक बड़ी डिग्री मिल जाती है जिसकी मदत से आप एक अच्छी खासी जॉब पा सकते है

और ये तो आपको पता ही होगा की यदि आप कंही पे जॉब के लिए अप्लाय करते हो तो आपको वंहा की जरुरत की डिग्रियां तो मांगी जाती हैं उसके इलावा यदि आपके पास उससे भी अच्छी योग्यता है तो आपकी नौकरी लगने की संभावना बहुत जाएदा बढ़ जाता है इसी लिए हम यह कह सकते है की Post Graduation करना बहुत ही जरुरी है यदि आप एक नौकरी पाना चाहते हो तो

तो ये अब आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा की पोस्ट ग्रेजुवेशन करनी क्यों जरुरी है अभी भी आप ये सोच रहे है की क्या बहुत जाएदा जरुरी है पोस्ट ग्रेजुवेशन करने की तो आपको बतादूँ की ये आपके ऊपर है क्यूंकि पोस्ट ग्रेजुवेशन के माधियम से आप एक अच्छी नौकरी पा सकते हो

पोस्ट ग्रेजुएशन करने के फायदे क्या है?

पोस्ट ग्रेजुवेशन के फायदे के बारे में भी हम जान लेते है जिससे आपको यह समझने में आसानी हो की पोस्ट ग्रेजुवेशन और अंडर ग्रेजुवेशन में क्या अंतर है वैसे तो ये आपको ऊपर बहुत ही जाएदा विस्तार से पता चल गया होगा लेकिन अब हम पोस्ट ग्रेजुवेशन के फायदे के बारे में भी जान लेते है

अपने सब्जेक्ट से ग्रेजुवेशन पूरी करें

यदि आप अपने इंट्रेस्ट के सब्जेक्ट के साथ पढाई करते हो तो आपको उस सब्जेक्ट की पढाई बहुत अच्छे से समझ में आएगी और उस सब्जेक्ट में आप बहुत एक्सपर्ट भी हो जाओगे जिससे आप यदि कोई टीचर भी बनते हो तो आप अपने इंरेस्ट के सब्जेक्ट बच्चों को पढ़ा सकोगे यदि आपके पास किसी एक चीज की बहुत जाएदा नॉलेज होगी तो उस चीज में आपको बहुत जाएदा सफलता मिलेगी

सीधे शब्दों में कंही तो आपको उस ही सब्जेक्ट से पढाई करनी चाहिए जिस सब्जेक्ट में आपकी इंट्रेस्ट है जोकि ग्रेजुवेशन में आप कर सकते हो क्यूंकि इसमें आपको ऑप्शन दिया जाता है अपने रूचि के अनुसार पढाई करने की लेकिन ये ऑप्शन आपको 12वीं में ही चुनना होता है उसके बाद आपको उस बेसेस में ही चलना होता है

जिससे आपको आगे चलके किसी सब्जेक्ट के बारे में बहुत जाएदा अनुभव होगा यानि की यदि आप 12 वीं में आर्ट्स लेते हो तो आपको ग्रेजुवेशन के लिए BA करनी होगी और यदि कॉमर्स लोगे तो आपको B.COM करनी होगी और साइंस लोगे तो आपको BSC कर सकते हो ये निर्भर करता है की आप कोनसे सब्जेक्ट से पढाई किये हो

गवर्मेंट जॉब की तयारी के लिए आपको समय मिल जाता है

यदि आप ग्रेजुवेशन करने की सोचते हो तो आप ग्रेजुवेशन तो पूरी करते ही हो साथ में आपको बहुत सारा टाइम भी मिल जाता है किसी सरकारी नौकरी की तयारी के लिए और ग्रेजुवेशन में आपको केवल डिग्री लेनी होती है जिसमें आप बहुत जाएदा पढाई ना भी करो तो भी अच्छे मार्क्स के साथ पास हो सकते हो यदि कोई सरकारी जॉब के लिए तयारी करते हो तो

दोस्तों पोस्ट ग्रेजुवेशन करने के बाद आपको बहुत सारी जॉब की ऑप्शन देखने को मिलती है लेकिन यदि आप उस जॉब के लिए पूरी म्हणत ना करोगे तो कुछ भी हासिल ना होगा इसी लिए अपनी पढाई को अच्छे से कीजिए और जब आपकी पढाई पूरी हो जाती है तो आपको जॉब को तलासना सुरु कर देना है

क्यूंकि जबतक आप किसी चीज को ढूंढो गे नहीं तब तक सायद वह ना मिले इसी लिए जॉब तलस्ते रहें आपको जॉब जरूर मिलेगी क्यूंकि बिना ढूंढे कुछ नहीं मिलता और यह कह सकते है की पोस्ट ग्रेजुवेशन करने के बाद आपको एक अच्छी सी जॉब मिल सकती है

Conclusion

दोस्तों आज हम आपको Post Graduation kya hota hai इसके बारे में विस्तार से बताये है क्यूंकि स्टूडेंट को यह जननी बहुत जरूर है की post graduation kya hai ताकि उन्हें इसे समझने में जाएदा परेशानी ना हो यदि आप भी एक स्टूडेंट हो और आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ जानने को मिला होगा जो आपको सबसे जाएदा अच्छा लगा वह हमें कम्मेंट में जरूर बताये

वैसे उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी क्यूंकि हमें बहुत ही विस्तार से Post Graduation kya hota hai इसके बारे में समझने की कोसिस किये है यदि आपको Graduation से रिलेटेड कोई जानकारी चाहिए तो हमें कमेँन्ट में जरूर बताये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here