LLB Ke Baad Kya Kare | एलएलबी के बाद कौनसी जॉब मिलती है

दोस्तों आज हम जानने वाले हैं LLB Ke Baad Kya Kare और LLB कम्पलीट करने के बाद Future में आप कौन कौन सी चीज में कॅरियर बना सकते है आज हम पूरी डिटेल में आपको बताने वाले हैं और यदि LLB Complete karne ke Baad kya kare या LLB करने की सोच रहे हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें ताकी आपको LLB Ke Baad Kya Kare या फिर llb के बाद कोनसी कॅरियर बनाए इसकी ऑप्शन की जानकारी आपको पूरी विस्तार से समझ मे आएगी।

LLB Ke Baad Kya Kare

इस पृथ्वी पर जितने भी विद्यार्थी हैं उनमें से लगभग सभी का भविष्य यानी आगे पढ़ाई करके कुछ न कुछ बनने का सपना जरूर होता है और यदि आपका सपना वकील, जज एवं मैजिस्ट्रेट बनने का है तो आपको llb की कोर्स को करना पड़ता है और यदि आप यह सोचते हैं कि LLB Ke Baad Kya Kare तो आपको हम पूरी विस्तार से एलएलबी के बाद क्या करें बताने वाले हैं।

एलएलबी के बाद क्या करे (LLB Ke Baad Kya Kare)

LLB करने के बाद आप बहुत से क्षेत्रों में जा सकते हो यानी आप एलएलबी कोर्स कर लेंगे तो आप अपनी आगे की कॅरियर बहुत से क्षेत्रों में कर सकते हो जिनके बारे में हम आपको नीचे बताने वाले हैं कि आप एलएलबी करने के बाद किस-किस क्षेत्र में जा सकते हो।

1. सरकारी वकील:- LLB करने के बाद आप सरकारी वकील बन सकते हो यदि आप llb कोर्स को कर लिए हैं तो आपको APO/ APP/ ADPO एग्जाम को देना होता है यह एग्जाम अलग अलग राज्यों में अलग अलग होता है इस एग्जाम में यदि आप सफल हो जाते हैं तो आप एक सरकारी वकील बन सकते हैं। ऊपर जो तीनों एग्जाम का नाम हमने बताया वह सिर्फ एक ही एग्जाम है परंतु यह अलग अलग राज्यों में अलग अलग नाम से जाना जाता है। इस एग्जाम को आप तीन बार में कम्पलीट करना होता है

  • Preliminary
  • Mains exam
  • Interview

APO/ APP/ ADPO ये एग्जाम को कम्पलीट कर लेते हैं तो आप एक सरकारी वकील बन जाते हो। और यह एग्जाम State Government के द्वारा कन्डक्ट करवाया जाता है।

Salary:- अगर आप एक सरकारी वकील बन जाते तो आपकीं सुरु की सैलरी 35 से 40,000 तक हो सकती है और जैसे ही ही आपका वकील के क्षेत्र में Experience बढ़ेगा वैसे -वैसे आपकी सैलरी 50,000 से 55,000 के ऊपर भी जा सकती है।

Only For you

2. Judge (जज):- llb के बाद यदि आप आगे चलकर (Judge) जज बनना चाहते हैं तो आपको LLB के बाद तीन चरणों मे एग्जाम देने होते हैं सबसे पहले आपको

Priliminary Exam:- इस एग्जाम में केवल objective type के प्रश्न रहते हैं इस एग्जाम को पास करके ही आप इसके मैन्स एग्जाम को दे सकते हो। इस एग्जाम में law, General Knowledge एवं Language के प्रश्न आते हैं इस एग्जाम के मार्क्स मेरिट में नहीं जोड़े जाते हैं।

Mains Exam:- जो कैंडिडेट Pre एग्जाम में पास होते हैं उन्हें ही उसके मैन्स एग्जाम में बैठने दिया जाता है Mains एग्जाम subjective type के होते हैं आपके 10वीं या 12वीं कक्षा में जैसे सब्जेक्टिव एग्जाम होते हैं उसी तरह इसके मैन्स एग्जाम में भी आपके Subjective एग्जाम होते हैं। और इस Mains एग्जाम के सभी अंक (मार्क्स) आपके मेरिट अंकों में जोड़ा जाता है।

Interview:- जो Candidate Mains Exam में पास होते हैं उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है और उस इंटरव्यू में आये अंकों को मेरिट अंको में जोड़ा जाता है।

आपके Mains एग्जाम के अंक + Interview के अंक को मिलाकर आपके मेरिट अंक तैयार किया जाता है। और अलग अलग केटेगरी के हिसाब से कैंडिडेट को सेलेक्ट किया जाता है। इस पोस्ट में सेलेक्ट हुए छात्र को सीधा जज की कुर्सी पे नहीं बिठाया जाता है। उसे एक साल की ट्रेनिंग यानी इंटर्नशिप दी जाती है। जिसके दौरान उसे कुछ महीने Academy में और कुछ महीने उन्हें सीनियर जज के साथ ट्रेनिगं में रखा जाता है।

Training:- पूरी होने के बाद उन्हें Civil judge की जूनियर डिवीज़न मिलती है साथ मे उनकी सैलरी भी वहीं से सुरु हो जाती है। और साथ में ही उसे जुडिशल मेजिस्ट्रेट की पावर भी मिल जाती है।

3.  Civil Service Exam (UPSC)

दोस्तों आप अपनी LLB की पढ़ाई पूरी करने के बाद आप चाहें तो Civil Service एग्जाम के पद के लिए आवेदन दे सकते हो जो कि प्रत्येक वर्ष यह एग्जाम स्टेट गवर्नमेंट द्वारा कन्डक्ट करवाई जाती है। आप इस कोर्स को करके भी आप एक अच्छे पोस्ट पे जॉब पा सकते हो।

लेकिन इस एग्जाम को क्रेक करना आसान बात नहीं है क्यूंकि माना जाता है की यह भारत के सबसे कठिन एग्जाम में से एक है इसी लिए यदि आप UPSC की एग्जाम करने करने की चाह रखते है तो इसकी तयारी आपको 12th के बाद से ही सुरु कर देनी है कोई कोई स्टूडेंट ऐसे भी होतें है जो एलएलबी करने के बाद भी UPSC एग्जाम देना चाहते है तो आप भी दे सकते हो लेकिन यह थोड़ा मुश्किल हो सकता है

4. LLM (Master of Law):– Law स्कूलों के लिए आप law प्रोफ़ेसर की जरूरत होती है यानि आप Teaching फील्ड में इंटरेस्ट रखते हो तो आप LLM का कोर्स कर सकते हो और आप NET को क्लियर कर सकते हो। और LLM कम्पलीट कर लेने के बाद आप देश भर के कॉलेजों में पढ़ाने के योग्य हो जाएंगे।

5. LLB करने के बाद आप बहुत से प्रसिद्ध law कंपनियों के लिए आप आवेदन कर सकते हैं जिसमे आपको काफी अच्छा एक्सपोजर मिल सकता है क्योंकि ऐसी लॉ कंपोनियाँ llb किये हुए छात्रों के लिए बेहतर साबित होता है नीचे हम कुछ law कंपनियों के नाम बताएंगे जिनमें आप आवेदन कर सकते हो

  • Khaitan &.Co
  • S & R Associates
  • Trilegalf
  • J sagar and Associates
  • Talwar Thakore and Associates
  • Trilegal
  • Cyril Amarchand Mangal das and CO

Candidates law ग्रेजुएट्स कोर्स कम्पलीट कर इस कंपनियों में आवेदन कर सकते हो।

एलएलबी क्या है? (WHAT IS LLB)

एलएलबी एक डिग्री कोर्स है जिसे करने में 3 सालों का समय लगता है इस कोर्स को आप 12वीं के बाद यदि करें तो आपको llb करने में 5 सालों के समय लग जाता है यदि आप आगे चलकर वकील,जज आदि कानूनी क्षेत्र में जाना है तो आप इस कोर्स को कर सकते हो क्योंकि इस कोर्स में कानून (law) के बारे में ही सब कुछ बताया जाता है और इस llb कोर्स में आपको किसी अदालत में वकालत करने के बारे में सिखाया जाता है। और LLB का फुल फॉर्म- Bachelor of legislative law होता है।

एलएलबी कोर्स करने के लिए आपको कुछ एंट्रेंस एग्जाम जैसे CLAT, AILET एवं LSAT को पास करके आप LLB में एडमिशन ले सकते हो। LLB में एडमिशन के लिए आप CLAT एंट्रेंस एग्जाम को ऑनलाइन फॉर्म भर कर इस एग्जाम को क्लियर कर कोई law कॉलेज में एडमिशन ले सकते हो। India के कुछ टॉप law कॉलेज एवं यूनिवर्सटी के बारे में आपको हम नीचे बताने वाले हैं आप चाहें तो उस कॉलेज से आप LLB में एडमिशन ले सकते हो। लेकिन उससे पहले आपको Entrance Exam पास करना होता है।

Most Read:- BCA ke Baad Kya Kare | BCA के बाद क्या करे

Top Law College (India)

  • a symbiosis Law school (SLS), Noida Uttarpradesh
  • Guru Gobind Singh Indraprastha University (GGSIP) Dwarka, Delhi
  • Jaipur National University(JNU) Jaipur Rajasthan
  • Alliance University, Bangalore Karnataka
  • Amity University Mumbai Maharashtra
  • Teerthankar Mahaveer University (TMU)
    Moradabad, Uttarpradesh
  • Kalinga Institute of Industrial Technology (KIIT) Odisha
  • Noida international university (NIO), Greater Noida, Uttar Pradesh
  • University of Petroleum & Energy Studies (UPES), Dehradun, Uttrakhand

हम आपको इंडिया के कुछ टॉप (LAW) कॉलेज University के बारे में बताया आप चाहे तो आप उन सभी मे कोई एक यूनिवर्सिटी से आप अपनी law की पढ़ाई (LLB) कर सकते हो।

Most Read:- Graduation Ke Baad LLB Kaise Kare | ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी कैसे करे

Conclusion

दोस्तों आज हम आपको LLB Ke Baad Kya Kare या LLB Kya Hai इन सब प्रश्नों का जवाब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देने का प्रयास किये हैं और हम यह उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दी हुई जानकारी आपको अच्छे से समझ मे आई होगी और यदि आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी अच्छी से समझ मे आई होगी तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here