Graduation Ke Baad LLB Kaise Kare | ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी कैसे करे

आज हम बात करने वाले हैं Graduation Ke Baad LLB Kaise Kare एवं LLB क्या है और LLB करने के लिए हमें क्या करना पड़ेगा यानि की LLB से जुडी लगभग सभी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले है इसी लिए यदि आपको एलएलबी से जुडी जानकारी जानने में इंट्रेस्ट है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें

Graduation Ke Baad LLB Kaise Kare

तो दोस्तों आज हम आपको एक डिग्री कोर्स के बारे में बताने वाले है की LLB Kaise Kare इसके बारे में हम आपको पूरी विस्तार से बताने वाले हैं। और अगर आप अपनी आगे की पढ़ाई करके वकील बनना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें। इस आर्टिकल में हम आपको LLB यानी वकील के बारे में आपको बताने वाले हैं।

ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी कैसे करे (Graduation Ke Baad LLB Kaise Kare)

LLB का फुल फॉर्म- Bachelor of Legislative Law होता है। जैसे इसके नाम से ही पता चलता है कि इस कोर्स में आपको कानून के बारे में बताया जाता है। और इस कोर्स को करने के बाद आप वकील अथवा जज भी बन सकते हो LLB आप दो तरीकों से कर सकते हो सबसे पहले तो आप LLB कोर्स को 12th के बाद कर सकते हो जिसमें आपको इस कोर्स को करने में पाँच साल लगते हैं

और अगर आप इसके दूसरे तरीके यानी आप ग्रेजुएशन करने के बाद इस कोर्स को करते हैं तो भी आप इस कोर्स को कर सकते हैं। और यदि आप ग्रेजुएशन कम्पलीट करके इस कोर्स को करना चाहते हैं तो आपको इस कोर्स को करने में तीन सालों का समय लगता है। और अगर आप इन तीन सालों में कड़ी मेहनत एवं लगन से इस कोर्स को करते हैं तो ही आप वकील बन सकते हो।

और आप इस कोर्स को ग्रेजुएशन के बाद प्रोफेशनल तरीकों से करना चाहते हैं तो आपको इस कोर्स को करने में
पाँच सालों के समय लगता है। अगर आप कानून के क्षेत्र में जाना अच्छा लगता है। और आप कानून के क्षेत्र में अच्छी इंटरेस्ट रखते हैं तो आप इस कोर्स को जरूर करें इस कोर्स में आपको वकील, जज, कानून के बारे में बहुत सारी चीजें पढ़ाई जाती है और आप कानून के क्षेत्र में इंटरेस्ट रखते हो तो आप LLB कर सकते हो।

अगर आप अभी 12वीं कक्षा में हैं तो आपको हम बता देना चाहते हैं कि आप सीधे 12वीं कक्षा के बाद भी इस कोर्स को कर सकते हो जिसमें आपको पाँच सालों के समय लगता है। और यदि आप ग्रेजुएशन कर चुके हो तो भी आप इस कोर्स को तीन या पाँच सालों में कर सकते हो। इस कोर्स में आपको सेमेस्ट के द्वारा आपकी पढ़ाई होती है

अगर आप तीन साल वाला कोर्स करते हो तो आपको LLB करने के लिए 6 सेमेस्टर मिलतें हैं और यदि आप इस कोर्स को प्रोफेशनल तरीके से करते हैं जिनको करने में आपको 5 साल का समय लगता है तब आपको कुल मिलाकर 10
सेमेस्टर दिए जाते हैं। और उनकी पढ़ाई भी अलग-अलग होती है।

और यदि आपकी स्नातक की डिग्री पूरी हो चुकी है यानी कि आप ग्रेजुएशन पूरी कर चुके हों चाहे आप आर्ट्स स्ट्रीम से अपनी स्नातक की डिग्री किये हों या आप साइंस स्ट्रीम से स्नातक की डिग्री पूरी किये हों या फिर आप कॉमर्स स्ट्रीम से अपनी स्नातक की डिग्री किये हों तो भी आप LLB की इस कोर्स को कर सकते हो।

LLB कोर्स करने के लिए किसी भी बड़े कॉलेज अथवा यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए आपको सबसे पहले एंट्रेंस एग्जाम देना होता है अगर आप उस एंट्रेंस एग्जाम में पास होते हैं तब आपको उस कॉलेज या फिर यूनिवर्सिटी में LLB कोर्स करने के लिए परमिशन दे दी जाती है

और अगर आप बिना एंट्रेंस एग्जाम दिए हुए LLB कोर्स करने की सोच रहे हैं तो आप कोई नॉर्मल शहर यानी गावँ में जो कॉलेज होते हैं उनसे आप LLB कर सकते हैं

Only For You:-

एलएलबी करने के लिए एंट्रेस एग्जाम दें

इस कोर्स को करने के लिए कुछ बड़े कॉलेजों में आपको एंट्रेंस एग्जाम देने होते हैं जिसे नीचे आपको हम बताने वाले हैं जिनको आप पास करके किसी अच्छे कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं आप उस कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं। ये एंट्रेंस एग्जाम निम्न प्रकार से हैं जैसे-

  • CLAT
  • AILAT
  • LSAT
  • TS-LAWSET

ये कुछ एंट्रेंस एग्जाम हैं जिसको आप क्लियर करके LLB की कोर्स को कर सकते हैं।

LLB कोर्स करने के लिए आपको काफी मेहनत से अपनी पढ़ाई को करनी पड़ती है लेकिन दोस्तों यदि आप एक बार बहुत अच्छे से पढ़ाई कर लेते हैं और आप इस कोर्स को करने में सफल हो जाते हैं तो आप आगे चलकर भविष्य में काफी तरक्की कर सकते हो और आप LLB करने के दौरान वकील बनने की सोचते हैं तब आप वकील बन कर भी अपनी भविष्य में कामयाबी हासिल कर सकते हो।

बहुत से विद्यार्थियों के मन में यह सवाल होता है कि LLB करने के लिए 12th अथवा ग्रेजुएशन में कितने परसेंटेज चाहिए होते हैं? हम आपको यह बता दें कि LLB कोर्स करने के लिए आपको 12th अथवा ग्रेजुएशन में कम से कम 50% मार्क्स होने बहुत जरूरी होता है परंतु कई कॉलेजों में 45% मार्क्स में भी आपको एडमिशन मिल जाती है।

इस कोर्स को अगर आप कर लेते हैं तब आपको कानून के बारे में काफी समझ हो जाती है और आप यदि वकील बन जाते हैं तब आपके पास भारतीय कानून के बारे में बहुत सी जानकारियाँ हो जाती है और आप किसी भी केस के लिए लड़ सकते हो धीरे धीरे आपको पद भी ऊँची होती चली जाएगी जिससे आप एक सफल वकील बन जाओगे

Most Read:- वकील (Lawyer) कैसे बने पूरी जानकारी

ग्रेजुवेशन करने के बाद एलएलबी की सैलरी कितनी होती है

ग्रेजुवेशन के बाद जो एलएलबी करते है उनकी सैलरी भी अधिक होती है बस उन्हें अपनी पढाई अच्छे से करनी होती है और ग्रेजुवेशन के बाद एलएलबी करने के बहुत सारे फायदे भी होतें है यदि हम सैलरी की बात करें तो जो स्टूडेंट ग्रेजुवेशन के बाद एलएलबी करके वकील बनते है उनकी सैलरी 60 हजार से 3 लाख तक हो सकती है

या इससे भी जाएदा क्यूंकि वकील बहुत प्रकार के होतें है कुछ वकील सरकारी होतें है तो कुछ प्राइवेट होतें उनकी सैलरी उनकी पोस्ट के दुवारा तय की जाती है लेकिन एक आंकड़ा दिया जाये एक वकील की सैलरी की तो 3 लाख तक हो जाती है सुरवात में थोड़ी कम होती है लेकिन धीरे धीरे इसकी सैलरी भी अधिक हो जाती है

Conclusion

हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपको Graduation Ke Baad LLB Kaise Kare इसके बारे में जानकारी मिली होगी और LLB से जुड़ी हुई और भी बहुत सी जानकारी आपको हम इस आर्टिकल में देने की कोशिश किये हैं और हम आशा करते हैं कि आपको LLB Kaise Kare इससे जुड़ी हुई काफी जानकारी अच्छी से समझ में आई होगी और यदि आपको Graduation Ke Baad LLB Kaise Kare यह आर्टिकल पढ़ने में मजा आया हो तो या कुछ अच्छी जानकारी जानने की मिली होगी तो इसे आप उन दोस्तों को शेएर करें जो पढ़ लिख कर कुछ करना चाहते है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here