Instagram me video kaise banaye | इंस्टाग्राम में वीडियो कैसे बनाएं

दोस्तों आज हम आपको Instagram me video kaise banaye इसके बारे में बताने वाले है यानि हम आपको यह बताने वाले है की इंस्टाग्राम में वीडियो कैसे बनाये अभी के समय में इंस्टाग्राम सभी कोई इस्तेमाल करने लगा है और बहुत से ऐसे लोग है जो इंस्टाग्राम में वीडियो बनाना चाहते है लेकिन उन्हें इनके बारे में पता नहीं होता इसी लिए अभी हम आपको instagram me photo video kaise banaye या instagram reels me video kaise banaye यह बताने वाले है

अब के समय में इंस्टाग्राम में केवल फोटो ही नहीं बल्कि वीडियो भी Upload होती है जिसके वजह से instagram बहुत ही पॉपुलर बन चुकी है क्यूंकि इससे लोग पैसे भी कमाते है यानि कितनो का इसमें कॅरियर है इससे यह पता चलता है की इंस्टाग्राम एक बहुत ही पॉपुलर प्लेटफ्रॉम बन चुकी है

Instagram me video kaise banaye

तो यदि आप भी इंस्टाग्राम में वीडियो बनाना चाहते है और यह जानने में इंट्रेस्ट रखते है की Instagram me video kaise banaye तो आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना है क्यूंकि इसमें हम इंस्टाग्राम में वीडियो कैसे बनाएं यह आसाम शब्दों में आपको बताएँगे जिसके बाद इंस्टाग्राम में वीडियो बनाना आपके लिए बहुत ही आसान हो जायेगा

इंस्टाग्राम में वीडियो कैसे बनाएं (Instagram me video kaise banaye)

इंस्टाग्राम में वीडियो बनाना बहुत ही आसान है यदि एक बार आपको पता चल जाये की Instagram me video kaise banate है तो आप कभी नहीं भूलोगे तो हम आपको कुछ स्टेप्स के माधियम से वीडियो बनाना सिखाएंगे

Instagram Install:- यदि आप इंस्टाग्राम में वीडियो बनाना चाहते है तो अपने फ़ोन में इंस्ट्राग्राम एप को इंस्टॉल करें यह एप आपको Playstore में मिल जाएगी या किसी और सर्च इंजन से डाउनलोड कर सकते है यह आपको हर जगह आसानी से मिल जाएगी जब आप इंस्टाग्राम एप डाउनलोड कर लेते है तो उसे ओपन करें

Sign Up:- यदि आप अभी से पहले इंस्टाग्राम पे कभी भी अपना Account Create नहीं किये होंगे तो आपके सामने Sign Up का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसपे किलिक करेंगे और यदि आप इसे पहले कभी Instagram पे अकाउंट बनाये होंगे तो आपको Sign In करना है यानि केवल अपना Username और Password डाल
कर लॉगिन कर लेना है

Open Instagram Camera:- जब आप इंस्टाग्राम में अपना अकाउंट लॉगिन कर लेते है उसके बाद आपको मैन Interface के सामने निचे एक + का आइकन दिखेगा उसपे किलकि करें उसके बाद आपके फ़ोन का Camera Open हो जायेगा जिसके बाद आप Video Create कर सकते हो

Instagram Video Editing:- जब आप वीडियो शूट कर लेते है उसके बाद आपको ऊपर Next का ऑप्शन दिखाई देगा उसपे किलिक करें और वंहा से आपको Editing का सारा ऑप्शन दिख जायेगा वंहा से आप अपने वीडियो को डाइरेक्ट Edit कर सकते है और वंही से आपको उस विडिओ को Publish करना है अब हम Reels और Story के बारे में बात करते है की Instagram Pe Profesnal Video Kaise Banaye

Must Read:- Google Tumhara Naam kya hai। गूगल तुम्हारा नाम क्या है

Instagram Reels Me video Kaise Banaye

इंस्टाग्राम में Reels भी बनाया जाता है जो आज कल बहुत जाएदा ट्रेंडिंग में चल रहा है यानि जैसे Tik Tok होता था वैसे ही Reels होता है इसमें 15 Second की वीडियो बनान होता है और यह बहुत तेजी से वाइरल होता है अभी के समय में इंस्टाग्राम में Reels लगभग सभी User बनाने लगे हैं क्यूंकि इंस्टाग्राम से हम पैसे भी कमा सकते है

तो इंस्टाग्राम पे वीडियो बनाने के लिए आपको अपने इंस्टाग्राम ऐप ओपन करना है उसके बाद आपको ऊपर में Stores का ऑप्शन दिखाई देगा वंहा से आप Stores को Edit कर सकोगे Edit करने के बहुत सारे फ्यूचर्स आपको देखने को मिलेंगे जैसे Song या Effect और Emoji ये सभी भरपूर मात्रा में मिलेंगे

Instagram Reels Kaise Download kren

इंस्टाग्राम Reels डाउनलोड करने के लिए आपको इंस्टाग्राम की डाउनलोडिंग वेबसाइट ओपन करनी होगी तो जब भी आपको Reels डाउनलोड करने का मन करे तो आपको सबसे पहले अपने फ़ोन का क्रोम ब्राउजर ओपन करना है उसके बाद सर्च बॉक्स में सर्च करना है instagram reels download लिखना है

उसके बाद जो सबसे ऊपर आएगा वह इंस्टाग्राम की वेबसाइट ओपन होगी जिस भी ID से आपको Reels लेनी है उसकी ID आपको Copy करना है और igram.io वेबसाइट में पेस्ट कर देना है उसके बाद आपको डाउनलोड करने का ऑप्शन दिख जायेगा और वंहा से आप किसी का भी Reels Download कर सकते है

Must Read:- Laptop se call kaise kare | लैपटॉप से कॉल कैसे करे पूरी जानकारी

Instagram Reels ko Kaise Edit Kare

इंस्टाग्राम रील्स को एडिट करने के लिए आपको एक 3rd पार्टी एप को इंस्टॉल करना होगा और वह एप बहुत तरह के हो सकते है हम आपको कुछ ऐसे एप्स के बारे में बताएँगे जो आपके लिए आसान हो यदि हम सबसे आसान एडिटिंग एप के बारे में जानने तो Kinemaster है इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है इसमें आपको सभी तरह के फ्यूचर्स देखने को मिल जायेंगे खास बात ये है की इस एप की मदत से आप यूट्यूब वीडियो भी Edit कर सकते हो

बहुत से लोग इस एप के बारे में जानते है लेकिन सभी के मन में यही डाउट रहता है की इसमें Watermark आ जाता है यदि आप बिना Watermark वाला kinemaster एप ढूंढ रहे है तो हम आपको बता दें की आप बिना वॉटरमार्क वाला kinemaster डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आपको Google में Kinemaster Apk Mod लिखना है और Google से इसे डाउनलोड करना है यदि आप किसी भी एप का Apk mod डाउनलोड करते है तो उसमें वॉटरमार्क देखने को नहीं मिलता है

You May Also Like.

Conclusion

दोस्तों आज हमने आपको Instagram me video kaise banaye इसके बारे में बताये है और इसी आर्टिकल में हम आपको instagram reels me video kaise banaye या Instagram Reels Kaise Download kren ये सभी के बारे में बताये है यानि की Instagram me Video बनाने से रिलेटेड हर तरह की जानकारी देने की कोसिस किये है

इसी लिए हमें यह उम्मीद है की यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी यदि आपको हमारे दुवारा बताई गई Tips समझ में आई होगी तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों को जरूर शेएर करें यदि आपको Instagram या facebook से रिलेटेड किसी तरह की कोई जानकारी चाहिए तो हमें आप कम्मनेट में जरूर बताये

धन्यवाद.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here