JEE Exam Ke Liye koun Sa Subject Lena Chahiye

आज हम आपको इस Article में बताने वाले हैं कि JEE Exam Ke Liye koun Sa Subject Lena Chahiye, For JEE Which Subjects Required इसी के साथ आपको हम इस आर्टिकल में बताएंगे कि JEE Exam Kya hai, JEE Exam Pattern Kya Hai इत्यादि। जानकारी आपको हम विस्तार से बताने वाले हैं।

यदि आप अपनी कॅरियर में इंजीनियरिंग की फील्ड में जाना चाहते हैं और साथ मे एक अच्छा कॅरियर बनाना चाहते हैं तो दोस्तों इंजीनियरिंग के फील्ड में कॅरियर बनाने के लिए आपको सबसे पहले B Tech कोर्स करना पड़ता है और इस कोर्स को करने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा के रूप में JEE Exam देना होता है।

JEE Exam Ke Liye koun Sa Subject Lena Chahiye

और यदि आप JEE Exam को देना चाहते हैं और ऐसे में आपके मन में यह सवाल है कि For JEE Which Subjects Required तो आपको हमने नीचे इसी सवाल के जवाब के बारे में नीचे विस्तार से बताया हैं।

JEE Exam Ke Liye Koun Sa Subject Lena Chahiye

JEE एग्जाम के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए जानने से पहले आपको हम ये बताते हैं कि JEE Exam Kya Hai

JEE Exam एक Entrance Exam है जो B Tech Course को करने के लिए किसी अच्छे Institute जैसे IIT में Admission पाने के लिए यह Entrance Exam (JEE) Pass होना जरूरी है।

JEE की एग्जाम दो प्रकार की होती है। सबसे पहले आपको JEE MAINS EXAM Pass करना होता है और फिर उसके बाद आपको JEE ADVANCE की एंट्रेंस एग्जाम Pass करना होता है। यदि आप ये दोनों एंट्रेंस एग्जाम में Pass होते हैं तो तभी आप आगे B Tech कोई अच्छा IIT Institute से कर सकते हैं।

आप B Tech कोर्स IIT जैसे Institute से न करके आप किसी अपने आस पास के College से करते हैं तो वहां आपको JEE की एंट्रेंस एग्जाम नहीं भी देनी पड़ सकती है। परंतु यदि आप ये चाहते हैं कि आप B Tech कोर्स IIT जैसे Institute से करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको JEE की दोनों Entrance Exam (JEE MAINS And JEE ADVANCE) को Pass करना पड़ता है। चलिए अब आगे हम जान लेते हैं की JEE Exam Ke Liye koun Sa Subject Lena Chahiye

JEE की एंट्रेंस एग्जाम को देने के लिए यदि Subject की बात की जाए तो इस Exam के लिए आपको Class 11th में Science (PCM) विषय का चुनाव करना चाहिए।

यदि आप Class 12th Science के (PCM) सब्जेक्ट से Pass हैं तो तभी आप JEE की एंट्रेंस एग्जाम को दे सकते हैं। तो फ्रेंड्स अब आपको ये समझ मे आ गया होगा कि JEE Exam Ke Liye koun Sa Subject Lena Chahiye

Must Read :- IIT Ke Liye 12th Me Kitne Marks Chahiye

JEE Exam Ke Liye Yogyata Kya Honi Chahiye

JEE Entrance Exam के आवेदन के लिए आपको नीचे बताई हुई योग्यता पूरी करनी होती है।

  • आपको सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त Board से कक्षा 12वीं (PCM) सब्जेक्ट के साथ पास होना चाहिए।
  • कक्षा 12वीं के बाद आप यदि IIT की एंट्रेंस एग्जाम देना चाहते हैं तो ऐसे में आपके कक्षा 12वीं में 75% Marks होने चाहिए।
  • Age Limit – IIT के एंट्रेंस एग्जाम यानी कि JEE एंट्रेंस एग्जाम को देने के लिए आपकी Age Limit 17 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए यदि आपकी Age इसके अंदर आती है तो आप JEE एंट्रेंस एग्जाम को दे सकते हैं।
  • कुछ आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए IIT के नियमानुसार कुछ Age Limit में छूट भी हो सकती है। JEE Entrance Exam टोटल CBT यानी Computer Based Exam होती है। इस एग्जाम को कंप्यूटर के आधारित आप दे सकते हैं। तो चलिए फ्रेंड्स अब आगे आपको JEE एंट्रेंस एग्जाम की Exam Pattern के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

Must Read:- India Me Kitne IIT Colleges Hai

JEE Exam Pattern

आपकी जानकारी के लिए आपको मैं बताना चाहता हूँ कि IIT में एडमिशन के लिए आपको JEE की एंट्रेंस एग्जाम देनी पड़ती है और यह Entrance Exam 2 तरीके की होती है।

  1. JEE MAINS
  2. JEE ADVANCE

दोनों तरीकों की एग्जाम पैटर्न के बारे में आगे बताने वाले हैं लेकिन दोस्तों सबसे पहले आपको JEE MAINS की Exam Pहमattern के बारे में बताएंगे और उसके बाद आगे JEE ADVANCE की Exam Pattern के बारे में आपको आगे हम बताएंगे।

1. JEE MAINS Exam Pattern

  • Subject – Physics Total Question – 25 Total Marks = 100
  • Subject – Chemistry Total Question – 25 Total Marks = 100
  • Subject – Mathematics Total Question – 25 Total Marks = 100

JEE MAINS की एग्जाम में प्रत्येक विषय से 25 Question दिए जाते हैं। 25 में से 20 Question आपके Objective Type के होते हैं। बाकी के 5 Question न्यूमेरिकल्स वैल्यू से रिलेटेड होते हैं।

JEE MAINS की एग्जाम में कुल 75 Question दिए जाते हैं। जो कि Total 400 Marks का होता है। यह एग्जाम टोटल कंप्यूटर बेस्ड होती है। इस एग्जाम में प्रत्येक Question के सही उत्तर (Answer) देने पर आपको 4 Marks दिए जाते हैं।

JEE MAINS में Negative Marking भी होती है Negative Marking का अर्थ होता है कि आपके एक सवाल के गलत Answer देने पर आपके सही बनाये हुए Answer से 1 मार्क्स काटे जाते हैं। इसीलिए दोस्तों आप जिस सवाल का जवाब यानी Answer न जानें तो उसे छोड़ दें क्योंकि गलत उत्तर देने पर आपको अलग से मार्क्स काटे जाते हैं।

यदि आप किसी Question का Answer नहीं जानते हैं तो उस Question का Answer न दें क्योंकि यदि आप कोई क्वेश्चन छोड़ देंगे तो आपको अलग से कोई मार्क्स नहीं काटे जाते हैं। यानि की आपके सही उत्तर से से कोई मार्क्स नहीं काटे जाते हैं। चलिए अब आगे आपको हम JEE ADVANCE की एग्जाम Pattern के बारे में बताते हैं।

2. JEE ADVANCE Pattern

दोस्तों यदि आप JEE MAINS की एग्जाम को क्लियर कर लेते हैं तो आगे आपको JEE के अंतिम एंट्रेंस एग्जाम यानी कि JEE ADVANCE की एग्जाम में बैठने का मौका मिलता है तो आगे अब आपको हम JEE ADVANCE एग्जाम की Pattern के बारे में विस्तार से बताए हैं –

JEE ADVANCE की एग्जाम 2 पेपर में होती है।

Paper 1 में आपको कुल आपके 360 मार्क्स के क्वेश्चन पूछे जाते हैं। पेपर 1 की एग्जाम को देने के लिए आपको 3 Hour यानी 3 घण्टे का समय दिया जाता है।

Paper 2 में भी आपको सेम उसी प्रकार आपके 360 मार्क्स के क्वेश्चन दिए जाते हैं। पेपर 2 की एग्जाम को देने के लिए आपको 3 Hour यानी 3 घण्टे का समय दिया जाता है।

इस एग्जाम को भी आपको Computer Based देनी पड़ती है। CBT की एग्जाम में सारे सवाल ऑब्जेक्टिव यानी कि Multiple Choice क्वेश्चन दिए जाते हैं।

यदि आप किसी सवाल का उत्तर यानि जवाब गलत देते हैं तो आपको 1/3 Marks काटे जाते हैं इसिलए दोस्तो आप जिस सवाल का उत्तर (Answer) जानें केवल उन्हीं का जवाब दें। जिससे कि आपको नेगेटिव मार्किंग न हो।

यदि आप किसी सवाल का उत्तर नहीं जानते हैं और आप उसका उत्तर गलत दे देते हैं तो ऐसे में आपको सही बनाये उत्तर से आपके कुछ मार्क्स काटे जाते हैं इसीलिए दोस्तों बेहतर यही होगा कि आप जिस सवाल का उत्तर नहीं जानते हैं उसे छोड़ दें। पर ध्यान रहे कि कुछ सवाल Numerical Type के होते हैं और Numerical Type के Question यदि आप गलत भी बनाते हैं तो आपको उसमें Negative Marking नहीं होती है।

Must Read:- JEE Me Achhe College ke Liye Kitna Marks Chahiye

Conclusion

आज हमने आपको इस Article में बताया कि JEE Exam Ke Liye koun Sa Subject Lena Chahiye और इसी के साथ आपको हमने बताया कि JEE Exam Ke Liye Yogyata Kya Honi Chahiye, JEE Exam Pattern इत्यादि।

और हमें आशा है कि आपको हमारे द्वारा इस Article में दिया हुआ जानकारी For JEE Which Subjects Required जरूर पसंद आई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here