आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानने वाले हैं कि एक Automobile Engineer ki salary kitni hoti hai और आज हम इसके साथ साथ आपको Automobile Engineer Kaise Bane इसके लिए योग्यता क्या होनी चाहिए यह पूरी विस्तार से बताने वाले हैं।
यदि आप आगे चलकर ऑटोमोबाइल इंजीनियर बनना चाहते हैं और यदि आपके मन मे यह सवाल आ रहा है कि Monthly Salary of Automobile Engineer in India में कितनी है तो ऐसे में आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर से पढियेगा जिससे कि आपको Automobile Engineer ki salary kitni hoti hai यह जानकारी आपको मिल सके।
जैसा कि आपको मालूम ही होगा कि आज के समय मे ज्यादातर Student अपनी Life में पढ़ाई करके Engineer बनना चाहते हैं और आपकी जानकारी के लिए हम आपको बताना चाहते हैं कि Engineer कई Field के होते हैं जैसे – Electrical Engineer, Software Engineer, Civil Engineer, Mechanical Engineer, Automobile Engineer, Agriculture Engineer इत्यादि क्षेत्र के इंजीनियर होते हैं लेकिन आज हम आपको एक Automobile Engineer के बारे में आगे विस्तार से बताने वाले हैं।
ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग क्या है? (What Is Automobile Engineering)
यह एक Engineering की फील्ड है जिसमें छात्र Student अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई को पूरा कर सकते हैं और इस फील्ड के अंतर्गत आज के समय मे काफी ज्यादा स्कोप हैं और यदि आप ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग की कॉर्स को करके ग्रेजुएट हो जाते हैं तो आपको Automobile Engineer बनने के लिए काफी Companies ऑफर भी करती है।
और यदि आप इस फील्ड में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन पूरी कर लेते हैं तो आपको Companies और जाएदा Heir करने लगती है जिससे आप ऑटो मोबाइल इंजीनियरिंग के फील्ड में एक बहुत ही बेहतर कैरियर बना सकते हो।
Automobile Engineer (Work) – क्या काम करते है
एक Automobile Engineer का काम होता है कि वह किसी भी Car, Scooter, Bus आदि की डिज़ाइन तैयार करना एवं बनाना। इसके अलावा भी एक ऑटोमोबाइल इंजीनियर को Car, Motorcycle आदि का छोटे-छोटे पार्ट्स बनाने होते हैं। इसके अलावा एक Automobile Engineer का काम होता है कि Car, Scooter, Motorcycle के सभी पार्ट्स को जोड़कर कम्पलीट वाहन (vehicle) तैयार करना।
इसके अलावा वाहनों की टेस्टिंग करना एक ऑटोमोबाइल इंजीनियर का काम होता है। अब हम आपको Automobile Engineering की salary के बारे में आगे बताने वाले हैं।
Must Read:- ऑटोमोबाइल इंजीनियर (Automobile Engineer) क्या है कैसे बने
Automobile Engineer ki Salary Kitni hoti hai
एक Automobile इंजीनियर की सैलरी आज के समय काफी अच्छी होती है और यदि आपने यह ठान लिया है कि आपको ऑटोमोबाइल इंजीनियर बनना है तो आपकी जानकारी के लिए हम आपको बताना चाहते हैं कि आज के समय मे एक Automobile engineer को सैलरी काफी High मिलती है।
जब आप ऑटोमोबाइल इंजीनियर बनेंगे तो आपकी सुरूवाती सैलरी थोड़ा कम हो सकती है परंतु वहाँ आपका जैसे ही जैसे काम करने का आईडिया बढ़ते जाएगा आपकी salary काफी अच्छी होती जाएगी और इस फील्ड के हम आपको एक Correct सैलरी तो नहीं बता सकते हैं परंतु हम आपको Automobile Engineer की Average सैलरी जरूर बता सकते हैं जिससे आपको यह अंदाजा लग जायेगा कि ऑटोमोबाइल इंजीनियर एक महीने में टोटल कितने रुपये कमा सकते हैं।
Automobile Engineer की यदि एक महीने की सैलरी के बारे में हम आपको बताएं तो 1 महीने में एक ऑटोमोबाइल इंजीनियर को ₹20,000 से 50,000 रुपये तक मिल सकती है यानि यह सुरवती सैलरी होती है और जैसे -जैसे एक Automobile Engineer की काम करने का Experience बढ़ता है तो 1 Year के बाद उनकी सैलरी काफी बढ़ जाती है और उनकी सैलरी बढ़कर 1,00000 रुपये तक हो सकती है।
ऑटोमोबाइल इंजीनियर अलग अलग कंपनी में जॉब करते हैं और आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि अलग अलग कंपनी में उनको अलग अलग सैलरी प्रोवाइड की जाती है और वह ऊपर बताए हुए सैलरी के बीच ही होती है।
Must Read:- Photographer ki Salary kitni hoti hai
ऑटोमोबाइल इंजीनियर कैसे बनें (How To Become Automobile Engineer)
अब हम आपको Automobile Engineer कैसे बनें और एक ऑटोमोबाइल इंजीनियर बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए होती है यह बताएँगे आपकी जानकारी के लिए हम आपको बताना चाहते हैं कि Automobile Engineer आप दो तरीकों से बन सकते हैं।
- Diploma in Automobile Engineering
- B.Tech in Automobile Engineering
- Diploma In Automobile Engineering (Course)
इस कोर्स करने के लिए आपको कक्षा 10वीं पास करनी पड़ती है आप चाहें तो 12वीं कक्षा पास करके भी आप इस डिप्लोमा कोर्स को कर सकते हैं पर ध्यान देने योग्य बात यह है कि आपको कक्षा 12वीं Science (PCM) सब्जेक्ट से पास करनी होती है। 12वीं कक्षा पास होने के बाद छात्र किसी कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम को देकर वहां से Diploma in Automobile Engineering कोर्स को कर सकते हैं।
इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद आप Automobile Engineer भी बन सकते हैं। और डिप्लोमा करने के बाद आपके पास Automobile Engineering कोर्स का सर्टिफिकेट भी होगा। जिसके माध्यम से आप आगे किसी कंपनी में अपने क्वालिफिकेशन के According जॉब कर सकते हो।
Diploma In Automobile Engineer Eligibility
- आपको कक्षा 10वीं पास होना चाहिए तभी आप इस क्षेत्र से डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।
- 12वीं कक्षा पास किये हुए Student भी इस क्षेत्र से डिप्लोमा कर सकते हैं परंतु उन्हें 12वीं कक्षा Science (Mathematics) (PCM) विषयों से 60% अंक से पास होना चाहिए।
- किसी भी Student को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं science स्ट्रीम के (PCM) विषय से पास होनी चाहिए तभी वह B.tech in Automobile Engineering की कोर्स कर सकते हैं।
- Students को कक्षा 12वीं में 55% से 60% अंक लाने होते हैं तभी वह Student B. tech in Automobile Engineer की अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए Eligible हो पाते हैं।
अब आपको B. tech in Automobile Engineering कोर्स के बारे में आगे बताने वाले हैं जिसे आप करके Automobile Engineering के फील्ड में काफी अच्छे प्लेसमेंट पा सकते हो।
Must Read:- Army ki Salary kitni Hoti hai
B.Tech in Automobile Engineering Course
इस कोर्स को करने के लिए छात्रों को कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास करना अनिवार्य है और आपकी जानकारी के लिए हम आपको बताना चाहते हैं कि कक्षा 12वीं में आपको PCM यानी Physics, Chemistry एवं Mathematics सब्जेक्ट होने जरूरी है।
B.Tech in Automobile Engineering कोर्स एक 4 ईयर की अंडर ग्रेजुएट कोर्स है इस कोर्स करने के बाद आप ऑटोमोबाइल इंजीनियर की फील्ड में अपनी स्नातक को डिग्री पूरी कर चुके होंगे। इस फील्ड से यदि आप इस कोर्स को करते हैं तो आपको बड़ी बड़ी एवं अच्छी अच्छी कंपनियां जॉब के लिए सेलेक्ट कर सकती है और उस कंपनी में आप जॉब करके अपनी कैरियर में काफी अच्छे इनकम (सैलरी) कमा सकते हैं।
ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में ग्रेजुएट होने के बाद आप चाहें तो इसके आगे M. tech in Automobile Engineering का कोर्स भी कर सकते हैं जिससे आप आगे इस फील्ड में लेक्चरर आदि भी बन सकते हैं और यदि आप चाहें तो इसी फील्ड से आप आगे PHD करके अच्छे Research करके साइंटिस्ट भी बन सकते हैं।
Top Colleges India For B. tech in Automobile
- IIT Delhi
- IIT Roorkee
- PSG College of Technology, Coimbatore
- Manipal Institute of Technology, Manipal
- Hindustan Institute of Engineering Technology (HIET) Chennai
- Madras Institute of Technology, Chennai
- Sathybama University, Chennai
दोस्तों ऊपर बतये हुए सभी Colleges India के इंजीनियरिंग कॉलेजेस में काफी High College या यूनिवर्सिटी हैं जिससे आप इस कोर्स को कर सकते हैं और अपनी कैरियर में काफी अच्छा Placement पा सकते हैं।
Must Read:- Income Tax Officer ki Salary Kitni Hoti hai
Conclusion
फ्रेंड्स आज हमने आपको Automobile Engineer ki salary kitni hoti hai के बारे में आपको विस्तार से बताने की प्रयास किये है और इसके अलावा आज हमने आपको Automobile Engineer Kasie Bane यह भी इसी आर्टिकल के जरिये आपको बताने की प्रयास किये है।और हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दी हुई जानकारी अच्छे से समझ में आई होगी और यदि आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी आपको पसंद आई है तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें