Photographer ki Salary kitni hoti hai | फोटोग्राफर की सैलरी कितनी होती है?

आज की इस आर्टिकल के माध्य्म से हम जानने वाले हैं कि Photographer ki Salary kitni hoti hai (Photographer Salary in india) यानी कि एक फोटोग्राफर कितना कमाते हैं? और इसके साथ साथ आज हम आपको Photographer Kaise Bane यानि एक फोटोग्राफर बनने के लिए उम्मीदवार को योग्यता क्या क्या चाहिए होती है ? आज की इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं।

आज के समय मे एक फोटोग्राफर बनने की चाह भारत मे काफी लोग रखते हैं और ऐसे में उनके मन मे सबसे पहला सवाल होता है कि Photographer Salary in india per Month कितनी है और आज हम इसी के बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।

Photographer ki Salary kitni hoti hai

तो यदि आप भी फोटोग्राफर की सैलरी को जानना चाहते हैं तो आपको हमारी यह आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ना चाहिए। ताकी आपको फोटोग्राफर की सैलरी के बारे में अच्छे से जानकारी मिल जाये। सबसे पहले हम आपको Photographer Kya Hai यह बताने वाले हैं उसके बाद आगे आपको हम उसकी Salary एवं योग्यता के बारे में बताएंगे।

फोटोग्राफर क्या है (What is Photographer)?

फोटोग्राफर एक ऐसा एक्सपर्ट होता है जो किसी भी उचित समय मे अपने कैमरे से फ़ोटो खींचता है और उस फ़ोटो को एडिट आदि करके उसे मीडिया में पोस्ट करता है। सबसे पहले हम आपको बताना चाहेंगे की फ़ोटोग्राफ़र कई प्रकार के होते हैं और अलग अलग photographers अलग अलग समय पर अलग अलग सिन के लिए फ़ोटो क्लिक करते हैं आगे हम आपको Photographer के कुछ प्रकार के बारे में आपको बताने वाले हैं।

फोटोग्राफर के प्रकार –

  • Fashion photographer
  • Sports Photographer
  • Food Photographer
  • Wedding Photographer
  • Wildlife photographer
  • Events photographer
  • Film Camera photographer
  • kids Photographer

इत्यादि बहुत से फ़ोटोग्राफ़र होते हैं और जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि अलग अलग प्रकार के फोटोग्राफर अलग अलग कार्यों पर फ़ोटो खींचते हैं चलिये अब हम जान लेते हैं कि एक Photographer ki Salary kitni hai

Photographer ki Salary kitni hoti hai

फोटोग्राफर की सैलरी के बारे में यदि बात किया जाए तो Photographer की सैलरी अलग अलग प्रकार के फोटोग्राफर्स के लिए अलग अलग हो सकती है एक फोटोग्राफर की सैलरी 60,000 से 1,00,000 के बिच हो सकती है या इससे भी जाएदा हम आपको कुछ फ़ोटोग्राफ़र कि सैलरी के बारे में आगे बताने वाले हैं।

वैसे तो फोटोग्राफ़र कई प्रकार के होते हैं और अलग अलग जगह अलग अलग कार्य करके photographer अलग अलग इनकम (सैलरी) कमाते हैं परंतु हम India में 3 सबसे ज्यादा Famous तरीके के फ़ोटोग्राफ़र के Monthly इनकम यानी कि सैलरी के बारे में बताएंगे।

Fashion Photographer Ki Salary Kitni Hai

एक Fashion photographer की सैलरी उनके कार्य क्षमता पर निर्भर होती है कि वह छोटे प्रकार की फ़ोटो सूट कर रहा है या फिर वह बड़े प्रकार की फ़ोटो सूट कर रहा है।

यदि कोई Fashion फोटोग्राफ़र बड़े Actors आदि की फ़ोटो यदि सूट करता है तो वैसे फोटोग्राफ़र की 1 महीने की सैलरी 40,000 से 80,000 रुपये के करीब हो सकती है। या उससे अधिक भी हो सकती है।

यदि कोई Fashion फोटोग्राफ़र New Actor आदि की Photo इंडस्ट्री में यदि जॉब करता है तो उनकी 1 महीने की सैलरी की बात की जाए तो वह कुछ कम हो सकती है और उसकी सैलरी करीब 20,000 से 30,000 रुपये के करीब हो सकती है और हम आपको ऊपर जितने भी सैलरी आपको बताये हुए हैं वह सब एक Average सैलरी है।

ऊपर तो हमने आपको ऐसे फोटोग्राफ़र कि सैलरी के बारे में बताया है जो Actor आदि के फोटो खींचते हैं और अब हम आपको बताते हैं कि बहुत से Photographer फ़ोटो Click करके वह अपने किसी Google वेबसाइट पे भी अपने शूट किए हुए फ़ोटो पोस्ट करता है और उन फ़ोटो को पोस्ट करने के बाद ज्यादा Views एवं स्पोर्ट के माध्यम से वह फोटोग्राफ़र अपनी इनकम कमाते हैं।

यदि वैसे फोटोग्राफ़र की सैलरी की बात की जाए तो वह 1 महीने में 15,000 से 20,000 रुपये तक कि कमाई कर लेते हैं और वहीं यदि हम आपको इस क्षेत्र के प्रोफेशनल फोटोग्राफ़र की सैलरी के बारे में आपको बताए तो एक प्रोफेशनल फोटोग्राफ़र 1 महीने में करीब 80,000 से 1 लाख रुपये तक भी कमाते हैं। और यह उनकी Experience पर भी निर्भर होता है कि वह फोटोग्राफ़र किस प्रकार से फ़ोटो खींचता है।

Must Read:- Army ki Salary kitni Hoti hai

Wedding photographer Ki Salary Kitni Hai

अब हम आपको Wedding photographer Ki Salary Kitni Hai इसके बारे में बताने वाले हैं तो दोस्तों आपको हम बताना चाहते हैं कि Wedding photographers का काम बहुत दिनों की नहीं होती है वह 2 से 3 दिन के अंदर एक Wedding फ़ोटो खींचते हैं और अपना काम 2 से 3 दिन में ही पूरा कर लेते हैं।

यदि आपको हम उनकी सैलरी के बारे में बताएं तो एक Wedding फोटोग्राफ़र की सैलरी मिडिल क्लास की अलग हो सकती है और वहीं कोई बहुत बड़े Actors आदि की वेडिंग फोटोग्राफ़र की सैलरी अलग हो सकती है

जानकारी के लिए आपको हम बताना चाहते हैं कि मिडिल फोटोग्राफ़र की सैलरी से बड़े Actors के Wedding फोटोग्राफ़र की सैलरी काफी अधिक होती है तो हम आपको दोनों तरीकों के wedding photographer की सैलरी के बारे में नीचे बताये हैं। जिसे आप पढ़कर समझ सकते हैं।

और यदि इनकी एक Wedding शूट कि सैलरी के बारे में आपको बताए तो एक Wedding शूट में इसकी सैलरी 30,000 से 50,000 रुपये तक हो सकती है। और वहीं यदि हम आपको बड़े-बड़े Actors की Wedding Photographer की सैलरी के बारे में बताएं तो उनकी सैलरी 1 लाख से 15 लाख रुपये तक की भी हो सकती है और इसकी सैलरी पूरे तरह से Actors आदि पे निर्भर होती है कि वह आपको कितनी सैलरी दे रहे हैं।

Must Read:- Income Tax Officer ki Salary Kitni Hoti hai 

Event Photographer Ki Salary Kitni Hai

अगर हम बात करें Event Photographer Ki Salary Kitni Hai तो वह निर्भर करता है कि Event किस Type का है क्योंकि Event कई प्रकार के होते हैं जैसे – कोई कंपनी Event, Birthday Event या फिर कोई कन्सर्ट Event भी हो सकता है और अलग अलग Event में फोटोग्राफर को अलग अलग सैलरी दी जाती है।

यदि हम Generali कोई Event की बात करें तो एक कंपनी Photographer को 20,000 से 30,000 रुपये तक देता है। और यदि हम कोई कन्सर्ट Event की बात करें तो कोई Photographer को कन्सर्ट Event में कंपनी द्वारा Photo खींचने का 40,000 से 50,000 रुपये तक दे सकती है।

फोटोग्राफर कैसे बनें? (How To Become Photographer)

एक फोटोग्राफर बनने के लिए आपके पास कुछ योग्यता होना जरूरी होता है और Photographer बनने के लिए आपको निम्न योग्यताओं की जरुरत होती है।

  • आपका किसी भी स्ट्रीम से किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना बहुत ही जरूरी होता है। तभी आप एक फोटोग्राफर बन सकते हैं।
  • एक अच्छे फोटोग्राफ़र बनने के लिए आप 12वीं के बाद 3 ईयर की Fine Art बैचलर डिग्री कोर्स को कर सकते हैं जिसे करने के बाद उम्मीदवार फ़ोटोग्राफ़र के रूप में काफी अच्छा प्लेसमेंट भी पा सकता है।
  • इस कोर्स के अलावा उम्मदीवार 1 Year की Diploma in photographer कोर्स भी कर सकता है जिसे करने के बाद वह अपने कैरियर में एक अच्छा Photographer बन सकता है।

Must Read:- BSc Nursing ki Salary Kitni Hoti hai 

फोटोग्राफर बनने के कुछ Steps –
  1.  सबसे पहले छात्रों को किसी भी स्ट्रीम से 12वीं कक्षा पास करनी होती है।
  2.  12वीं के बाद छात्र Bachelor of Fine Art की बैचलर डिग्री कोर्स को कर सकते हैं। Fine Art की 3 Year की कोर्स India में बहुत से Colleges में करवाए जाते हैं जिसमें छात्र Admission Fee आदि भरकर वहाँ 12वीं के बाद Admission ले सकते हैं।
  3. बैचलर डिग्री पूरी होने के बाद छात्र आगे Internship भी कर सकते हैं। जिसमें उनको Photographer में काफी Experience हो सकती है। कुछ सालों की इंटर्नशिप के दौरान वह एक अच्छा Photographer भी बन सकते हैं। उसके बाद वह बड़े बड़े Actors आदि के सामने अपनी पहचान बनाकर वह उनकी यहां जॉब करके काफी अच्छा कैरियर बना सकते हैं। और अपने जीवन को सफल बना सकते हैं।

Must Read:- Professor ki Salary kitni hoti hai 

Conclusion

दोस्तों आज कि इस आर्टिकल में हमने आपको Photographer ki Salary kitni hoti hai (Photographer Salary in india), Photographer Kaise Bane यह सब विस्तार से बताने की कोशिश किये हैं और हमें आशा है कि आपको मेरे द्वारा इस आर्टिकल में दी हुई जानकारी अच्छे से समझ मे आई होगी।

और यदि आपको मेरे द्वारा इस आर्टिकल में दी हुई जानकारी अच्छे से समझ में आइए होगी तो हमारे इस आर्टिकल को आप अपने मित्रों के साथ भी शेयर कर सकते हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here