Polytechnic के बाद बीटेक (B.Tech) कैसे करे पूरी जानकारी

दोस्तों क्या आप भी सोच रहे है की प्लोटेक्निक के बाद बीटेक कैसे करे तो आपको इसी आर्टिकल में पुरे विस्तार के साथ बताने वाले है की Polytechnic ke baad b tech kaise kare आपके पास क्या skill होना चाहिए बीटेक में एडमिशन लेने के लिए To get admission in B.Tech

आपको डिप्लोमा में कितना परसेंट मार्क्स लाना है How much percent marks do you have to bring in diploma जिसके मदत से बीटेक में एडमिशन मिल पाएंगे वैसे डिप्लोमा को ही प्लोटेक्निक खा जाता है।

बीटेक क्या है? (What is B.tech in Hindi)

दोस्तों बीटेक भी उसी प्रकार का course है जैसा प्लोटेक्निक कोर्स है क्यूंकि बीटेक में हाई लेवल के Engineering studies पढाई जाती और बीटेक करने में पुरे 4 साल लगते है और इस course को करने के बाद आप Undergraduate कहलाते है ये एक इंजीनिरिंग कोर्स है जो हाई लेवल पे आती है और बीटेक की पढाई के लिए हमे कोई अच्छा college को जरूरत पड़ेगी।

इसी लिए आपको अपने तरफ से बहुत सरे ऐसे college मिलेंगे जो बीटेक करवा देंगे लेकिन आप सोच समझ करके कॉलेज चुनने क्यूंकि सभी college में सामन मन्यता नहीं दिया जाता है।

  • B.Tech Engineering course
  • Chemical Engineering
  • Civil Engineering
  • Computer Engineering etc.

बीटेक की फुल फॉर्म क्या है What is the full form of B.Tech

Bachelor of technology

पॉलिटेक्निक के बाद बीटेक कैसे करे? (How to do b.tech after polytechnic)

यदि आपको प्लोटेक्निक के बाद बीटेक करनी है तो आपको दो तरिके बताता हूँ इसके एलाव आपके पास कोई रास्ता नहीं है admition लेने के लिए इसी लिए चाहिए अब हम जानते है की Polytechnic ke baad b tech kaise kare

जैसे की अभी मैं आपको बताया हूँ की admition लेने के लिए आपके पास दो तरिके है पहला जो उसमें आप Lateral Entry एग्जाम को किल्यर करके बीटेक में एडमिशन आसानी से ले सकते है और इसमें कोई दिक्कत नहीं होगी।

और दूसरा रास्ता ये है की आपको एक Entrance exam देना होगा यदि आप उस एग्जाम में कॉलिफाई हो जाते हो तो आपको बीटेक में admition दे दिया जायेगा ओ भी कोई Government college जो की काफी अच्छी बात है एंट्रेस एग्जाम को किल्यर कर लेने के बाद आपको जो college दिया जायेगा उसमें आपका पैसा बहुत कम लगेगा लगभग न के बर्बर पैसे देने होंगे।

अब आप दोनों तरिके से जान लें पुरे विस्तार के साथ की कैसे admition लेना है बीटेक में

Lateral Entry Exam For B.tech In Hindi

Lateral Entry यानि की किसी सेटफिकेट के माधियम से एंट्रेस एग्जाम इससे आप तुरत एडमिशन ले सकते है ये काफी आसान तरीका है लेकिन आपको दोनों तरिके से एग्जाम किल्यर करना होगा यदि आप Lateral Entry के दुवारा कॉलेज पते हैं तो आपको 2nd या 3rd ईयर में एडमिशन दिया जाता है जो की काफी जाएदाा अच्छ है।

और इस एग्जाम से आपको ये फ़ायदा है की यदि आपको अपने मन पसंद college चुनना है तो आप आसानी से चुन सकते है इसमें आपको कॉलेज के option दिए जाते है की कोण सा कॉलेज आपको चाहिए लेकिन आपके मार्क्स के दुवारा यदि आपका marks बहुत अच्छा है तो आप इस पर्किर्या में सम्मिल हो सकते है।

अब आप ये सोच रहे है की IIT कॉलेज को चुनना है तो ऐसा नहीं है क्यूंकि IIT थोड़ा टफ हो जाता है जिसके चलते वंहा सारी सीटें पहले से ही भरी रहती है।

आपको अच्छे Engineering College दिए जायेंगे लेकिन आपको पढाई अच्छे से करनी होगी अभी के टाइम में Engineering College बहुत सरे हो चुके है जिसका लिस्ट आपको एग्जाम किल्यर करने के बाद मिल जायेगा और आप उन college में admition आसानी से करवा सकते हो।

Lateral entry परीक्षा के सूची

Uttar Pradesh State Entrance Exam.
Punjab Technical University entrance exam.
Uttarakhand Technical University entrance exam.
West Bengal University Joint Entrance Exam.
Delhi Technical University entrance exam.

Engineering Entrance Exam for B.tech In Hindi

दोस्तों एक होता है Engineering Entrance Exam जिसे किल्यर करने के बाद बीटेक करने के लिए में admition ले सकते है लेकिन इस मेथड से आपको बीटेक में एडमिशन तभी दिया जायेगा जब आप JEE जैसे exam को किल्यर किये होंगे या फिर अपने राज्य स्तर की कोई एग्जाम किल्यर किये होंगे तभी आपका कोई चांस है एडमिशन लेने का।

और यदि आप एग्जाम को किल्यर कर लेते है और कॉलेज भी मिलता है तो उस कॉलेज में आपको 1st ईयर से पढाई करवाई जाती है और यदि आप Lateral entry exam से एडमिशन लेते है तो आपको 2nd या फिर 3rd ईयर में एडमिशन दिया जाता है आपके नॉलेज के हिसाब से।

और ये इंजिनियरिंग एंट्रेस एग्जाम के मदत से आप बड़े बड़े कॉलेज में एडमिशन ले सकते है जैसे में IIT या NIT में आपको ये कॉलेज में एडमिशन तभी दिया जायेगा जब आप पूरी अच्छी तैयारी किये होंगे वैसे IIT या NIT इतना भी आसान नहीं है इसे पास करने के लिए आपको काफी जाएदा म्हणत करना होगा।

YOU MAY ALSO LIKE!

पॉलिटेक्निक के बाद बीटेक (B.tech) करने के लिए कॉलेज

आपको एक लिस्ट देता हूँ जिसमें कुछ अच्छे college है इसे मैं आपको समझने के लिए दे रहा हूँ ताकि आपको अच्छे से समझ में आये आपको पुरेभारत का कॉलेज के नाम तो नहीं बता पाएंगे लेकिन कुछ अच्छे college है जो आपको अच्छी पढाई दे सके ओ मैं बताता हूँ।

Chandigarh Group College, Chandigarh
Guru Nanak Dev Singh College, February
College of Engineering, Pune
Netaji Subhash Institute of Technologies, Delhi
Punjabi University Patiala
Amity School of Engineering and Technologies, Noida

आप कोई भी कॉलेज में admition ले सकते है लेकिन आपको ये जान लेना है की कॉलेज कैसी है यानि की कोई फ्रॉड college तो नहीं है इसी लिए आप कॉलेज में एडमिशन करवाने से पहले college कैसी है ये पता कर लें।

 बीटेक के बाद वेतन (Salary after B.Tech)

यदि सैलरी की बात करें तो आपको इस course के मदत से अच्छी खासी सैलरी मिल सकती है यानि की यदि आपका कोई Government job लग गया है तो आपको सुरवात से ही 20000 मिल जायेंगे धीरे धीरे आपकी सैलरी 40000 तक चली जाएगी।

यदि आपका एक्सपीरिएंस पढ़ने लगता है तो आपकी सैलरी में भी परिवर्तन आ जाता है यानि की आपको अच्छी खासी नॉलेज हो चुकी है तो आपकी सेलरी 80000 तक भी हो सकती है और यदि कहि आप प्राइवेट सेक्टर (private sector) में पहुँच जाते है तो फिर आपकी salary 1 लाख तक भी हो जाती है लेकिन इतना जाएदा होने में थोड़ा टाइम लगेगा।

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ करके अपने ये जान लिया होगा की प्लोटेक्निक के बाद बीटेक कैसे करते है तो उम्मीद करता हूँ की ये article आपको अच्छे से समझ में आया होगा यदि आर्टिकल में कहि ward mistek हुआ होगा तो उसके लिए छमा कीजिएगा तो यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों को भी बताये की Polytechnic ke baad b tech kaise kare

  • What is B.tech in Hindi
  • What is the full form of B.Tech
  • How to do b.tech after polytechnic
  • Polytechnic ke baad b tech kaise kare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here