(Car designer) क्या है कैसे बने पूरी जानकारी

car designer kaise bane तो दोस्तों क्या आप भी कार को कैसे designe करते है या कार designer के बारे में जानना चहाते है तो आपको इसमें इस आर्टिकल में सारी जानकारी देने वाला हूँ कार designer के बारे में यानि की कार को designe करने के लिए आपको किस फिल्ड से पढ़ाई करनी होगी

और आपको कैसे Knowledge को प्राप्त करके एक सफल कार designer बन सकते है और आपको कितनी मेहनत करनी होगी कार को designe करने के लिए यानि की कार designer बनने के लिए क्या क्या करना होगा कार designer से रिलेटेड सारी जानकारी आपको मिलने वाली है इस artikal में इसी लिए कार designer कैसे बनते है ये जानने के लिए artikal को पुरे अच्छे तरह से पढ़े.

तो जैसा की आपको ये पता ही है की अभी जितने भी युवक (young boy) है सभी का कोई चाह होता है कुछ अच्छा करने का अपने लाइफ में कुछ करना चाहते है इसी लिए यदि आपका चाह कार designer बनने में है तो बस artikal को पढ़ते रहिये और समझने की कोसिस कीजिये क्यूंकि अधिक सूडेन्ट इसी कारण कार डिजाइनर नहीं बन बाते

क्यूंकि उनके पास सही जानकारी पता ही होती है जिसके कारण वह स्टूडेंट बिच में ही give up कर देता है लेकिन आपको आगे का परोसेस पता रहेगा तो आपको कार designer कैसे बनना है इसके बारे में थोड़ी आसानी होगी गी.

car-designer-kaise-bne
pixaby

कार डिजाइनर बनने लिए क्या करे (What to do to become a car designer)

सबसे पहले ये जानलें की कार को कोई एक वेक्ति नहीं बना सकता उसके लिए group बनना होता है यानि की एक कार designer दूसरा 3D photo बनना और तीसरा स्ट्रीरियल लुक और इंटीरियर लुक को designe करते है लेकिन उससे पहले नहीं एक काम होता ओ ये होता है की इंजीनियर के दुवारा  डिसाइड कीया जाता है की आखिर कार डिजाइनिग कैसे बनेगा

यानि की परिवारों के लिए या फिर कोई स्पोर्ट गेम (sport game) के लिए और उसके बाद जो डिसाइड होता है उसे कार designer को दिया जाता है या कोई कार designer कंपनी में और वंहा से कार को डिजाइन करके बनना होता है तो ऐसा जानने के लिए आपको थोड़ी मेहनत की तो जरूरत होगी न दोस्तों इसी लिए आपको थोड़ी एक्स्ट्रा नॉलेज रखने की अवस्य्क्ता होगा.

friend जैसा की मैं अभी ऊपर ही बताया की की कार डिजाइनर बनने के लिए आपके पा कुछ Extra ज्ञान की जरूरत पड़ेगे यानि की आपको बहुत सारि एक्सप्रिएंस लेना होगा और Experience लेने के लिए आपको पढ़ाई करनी होगी क्यूंकि इसमें सिर्फ पेपर पे कोई डिजाइन बना देने से कोई कार डिजाइन नहीं किया जा सकता है.

इसके लिए कर के सारे पार्ट को अपने हिसाब से डेवलप करना यानि की जो कर बनेगी उसका designe part और कार की रिसर्च की आखिर कार में कैसा केसा पार्ट लगया जाये जिससे कार बेहतर लगेगा और कार की पावर भी अधिक होगी और कार अपने हिसाब से बनाया जाता है जैसे की कोई रेस (RACE) के लिए या कोई marketng के लिए या फिर कोई फेमली के लिए और ऐसा आप तभी कर पाएंगे जब कार डिजाइन करने की सुरवात के बारे में जानेगे तो वही आज हम इस आर्टिकल में कार डिजाइन कैसे करते है ये बताने वाला हूँ और इसी के साथ Callification क्या होना चाहिए अब जानती है.

कार डिजाइनर बनने की योग्यता (Ability to become a car designer)

दोस्तों जब भी बात आती है पढ़ाई की तो उसमें कोई भी कोर्स रहे आपको मैक्ससीमम 10 क्लास तो पास होना होता है लेकिन ये थोड़ा हाई लेवल का कोर्स है इसी लिए आपको कार designe बनने के लिए 12 th क्लास पढ़ना होगा और इसी के साथ कोसिस करना है की मैथ सब्जेक्ट में काफी अच्छा Performance रहे क्यूंकि कार को डिजाइन करने के लिए आपको (Accuracy) रखना होगा

इसे आपको काफी मदत मिलेगी और यदि आप अभी 10TH क्लास में ही है तो अच्छे से पढ़ाई कीजिए और कोसिस कीजिए की मैथ में अच्छा मार्क्स लाने की और यदि आप 12TH में है और मैथ में अच्छा परफॉर्मेंस है तो इसके दुवार आप एक अच्छे कार डिजाइनर बन सकते है और इसके बाद बात आती है डिग्री की.

ऑटोमोबाइल डिजाइनिंग में बैचलर डिग्री कीजिए (Do bachelor’s degree in automobile designing)

दोस्तों यदि आप एक कार डिजाइनर बनना चाहते हैं तो तो आपको 12TH के बाद एक कोर्स करना है जिसका नाम ऑटोमोबाइल कोर्स है इस कोर्स में आपको इमेज image डिजाइन करना सिख्या जाता है और इसके साथ कार को ठीक करना यानि की Mechanic का काम भी सिख्या जाता है

यदि मान के चले Automobile की कोर्स में क्या क्या सिख्या जाता है तो इसमें आपको पूरा कार डिजाइन करने की फार्मूला यानि सारि बातें बताई जाती है कार डिजाइनर के बारे में की आखिर कार को डिजाइन करते कैसे हैं और इसके बजाये आपको कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर की जानकारी दी जाती है

जिसकी मदत से आप एक अच्छा कार की डिजाइन का 3D फोटो बनाना आ जायेगा यदि आप किसी प्रॉब्लम से Automobile कोर्स को नहीं कर सकते तो आपको इंडस्ट्रियल डिजाइन और इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में एडमिशन ले लेना है इससे भी इस कोर्स को भी करके आप कार designer बन सकते हैं.

bast collge for Automobile Engineering

  • (Karnavati University in Gandhinagar)
  • (The Design Villag in Noida)
  • (United World Institute of Design in Ahmedabad )
  • (Tata Institute of Social Science in Mumbai)

ऑटोमोबाइल में मास्टर डिग्री (Master’s degree in Automobile)

दोस्तों यदि आप कार designer में मास्टर डिग्री भी करते है तो इससे आपको काफी जाएदा फायदे होगा क्यूंकि मास्टर डिग्री करने से आपको कार डिजाइनर के फिल्ड में काफी नॉलेज हो जायेगा जिसके कारण आपको हाई लेवल वाला job आसानी से मिल जायेगा जो की आपके लिए काफी फायदे मंद है.

और यदि आप मास्टर डिग्री करना चाहते है तो कोसिस करे इंडस्ट्रियल डिजाइन एरो डायनामिक्स या इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग से करने की और वैसे हमारे देश में भी काफी सरे ऐसे जररीये है जो आपको कार designer बनवा सकता है.

इंटर्नशिप को कियार करें (Cut internship)

दोस्त अगर आप मास्टर डिग्री करने के बाद की जानकारी चाहिए तो मैं ऊपर बताया की आपको इंटरशिप करना चाहिए ये भी कार डिजाइनर बनने के लिए एक बड़ा रोल निभाती है यानि की यदि आप मास्टर डिग्री को पूरा कर लिए है तो आपको पोर्टफोलियो बनने की अवसक्ता पड़ती है और आप तभी Portfolio बना सकते है जब आप इंटरशिप को किल्यर कर लरते है और इंटरशिप आपकी एक्सप्रिएंस को कहा जाता है.

YOU MAY ALSO LIKE!

कार डिजाइनर बनने की पोर्टफोलियो (Portfolio of becoming a car designer)

यानि की आपको इतने दिनों में कितना एक्सप्रिएंस हुआ है और पोर्ट फोलियो उसे कहते है जिसे फोटो डिजाइन की जाती है यानि की आप अगर कम्प्यूटर की माध्यम से 3D photo एडिट करते है तो आपको एक अच्छा पोर्ट फेलिओ का नॉलेज है और यदि आप पेन और पेपर के माधियम से स्केच बनाते है.

तो इसमें आपको काफी समय देना होगा जो की ये अच्छा नहीं है इसी लिए आपको पोर्टफेलिओ सीखना बहुत जरुरी है और वैसे आप कोई computer के माध्यम से काम करते है तो आपके लिए काफी अच्छा रहेगा क्यूंकि ये थोड़ा आसान होगा.

इसी लिए दोस्तों यदि आप पेन पेपर से डिजाइन करते है तो आपको तोड़ा जायदा मेहनत करना होगा इसी लिए  किसी सॉफ्टवेयर की मदत से फोटो को डिजाईन करना काफी अच्छा होता है क्यूंकि ये हम इंटरनेट के माधियम से करते है और ये काफी आसान भी होता है और जब हम internet से कोई फोटो एडिट करते है

तो हमें अपना designe लोगों या किसी कंपनी को दिखने में आसानी होती है और इसी के साथ अपने designe को एक अच्छी कंपनी में बेच सकते है जो आपके लिए फायदे मंद साबित होगा लेकिन ऐसा आप तभी कर सकते है जब आप अपना पोर्टफोलियो अच्छे तरिके से बनवा लेंगे तब ही.

कार डिजाइनर की मार्किट एक्सपीरिएंस (Car designer’s market experience)

और यदि आप मार्किट में अपना बिजनेस करना चाहते है तो आपको एक अच्छी कर designe करना आना चाहिए और मार्किट में एक नेटवर्क बनाइये और बड़े बड़े कर के सो रूम से सम्बन्ध रखना है और अपना डिजाइन पेस करते रहना है इससे ये होगा की आपकी नाइ नाइ डिजाइनों का आईडीए मिलता रहेगा और आपका नेटवर्क भी बना रहेगा और इससे आपको ये फ़ायदा होगा की मार्किट में जो भी नाइ गाड़ी आई है

और उसमें new part का designe किया गया है उसे देख करके आप अपने हिसाब से उसे और बेहतर कर सकेंगे और यदि आप कहि जॉब करना चाहते है तो बस आपको कर designe करना आना चाहिए जिनके बारे में मैं आपको पहले ही बताया है.

और किसी भी Automobile कंपनी में अपना Experience शेएर करना है उसके बाद यदि आपका Experience काफी अच्छा साबित होता है तो आपको कार designer के लिए रख लिया जाता है और कोसिस करना है एक ही कंपनी में काम करने की इससे आपको आगे चल के काफी फ़ायदा नजर आएगा.

CAR डिजाइनर की सेलरी (Car designer’s salary)

यदि आप एक car designer बनने वाले है और उसकी सेलरी कितनी होती है ये जानना चाहते है तो बतादूँ की इसमें आपको आपके काम को देख करके पैसे दिए जाते है यानि की आपका अनुभव देख जाता है वैसे सेलरी तो 7 से 8 लाख रुपए दिए जाते है लेकिन आप अपना खुद का कंपनी स्टार्ट करते है तो ओ आप पे डिपेंड है की आप कितना कमा रहे हो car designer kaise bne.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here