दोस्तों क्या आप भी google me apna photo kaise dale ये जानना चाहते है यदि हाँ तो आप मेरे बताये हुए बातों को अच्छे से समझें क्यूंकि बहुत सारे ऐसे लोग भी है जो ये चाहते है की हमारी फोटो google पे दिखती तो आपको भी अपनी फोटो को गूगल में दिखवानी है तो जिस तरीका में बताऊंगा आपको बिलकुल उसी तरिके से करनी है।
आपने देखा होगा की कई लोग ऐसे होते है जो अपनी फोटो को google में डाल के रखते है जिससे उन्हें काफी फ़ायदा होता है क्यूंकि कोई जान पहचान के लोग आपको देखना चाहते है तो ओ आपको ऑनलाइन भी देख सकते है इसी लिए आपको भी google me apna photo डालना आना चाहिए।
और वैसे आपको Facebook में अपनी फोटो अपलोड करना आता होगा क्यूंकि आज के समय में हर वेक्ति एक Facebook acoount जरूर रखता है और लगभग सभी इंसान को Facebook चलना आता है इसी लिए आपको google me apna photo kaise dale ये आना चाहिए।
आपको बता दूँ की आप सिम्पली अपनी फोटो को Google में अपलोड नहीं कर सकते है क्यूंकि गूगल एक Search Engine है इसे लोग अपनी Question को solve करने के लिए इस्तेमाल करते है और मनोरंजन के लिए भी लेकिन बहुत सारे ऐसे भी लोग है जो अपनी फोटो को गूगल में डालते है जिससे उन्हें एक अलग ही खुसी मिलती है क्यूंकि बहुत सारे लोग को गूगल में फोटो डालना नहीं आता है और जिसे आता है ओ काफी मजा उठता है।
लेकिन दुःख की बात ये है की आप डाइरेक्ट जैसे facebook में फोटो अपलोड करते है उस तरह से गूगल में अपनी फोटो अपलोड नहीं कर सकते है लेकिन में आपको कुछ तरिके बताऊंगा जिसके माधियम से आप अपनी फोटो गूगल में डाल सकते है।
You Might Also Like – google me photo kaise search kare | गूगल में फोटो कैसे सर्च करे
यदि आप अपनी फोटो को Facebook, Google Plus, Twitter पे अपलोड करते है तो भी गूगल में आपका अकाउंट दीखता है क्यूंकि google सभी को कैच करता है जिससे User को आसानी होती है facebook वगेरा चलाना आपने देखा होगा की आप यदि गूगल पे सर्च करते है facebook तो आपके सामने फेसबुक में लॉगिन करने का इंटरफेस दिखाई देता है
जिसकी मदत से आप डाइरेक्ट अपनी फोटो फेसबुक वगेरा में डाल सकते है वैसे होता ये है की सभी कम्पनियाँ google पे अपनी अपनी ऑफिसियल वेबसाइट बना के रखें है ताकि user को कोई दिकत ना हो।
और यदि आपका ये सोक है की मेरा फोटो भी डाइरेक्ट गूगल में रहे तो आपको एक वेबसाइट बनानी होगी free वाली आप आपने हिसाब से कोई भी वेबसाइट बना लें जिसमें एक भी पैसा देना नहीं पड़े वैसे में आपको निचे बतऊँगा की फ्री में कोण सी वेबसाइट बनाये।
google me apna photo kaise dale पहला तरीका जाने
सबसे पहला तरीका हमारा जो रहेगा ओ है सोशल मीडिया के दुवारा यानि की जो भी एप सोशल मीडिया पे पूरा फेमस है उसे आपको इस्तेमाल करना है जैसे Instagram, Facebook, Twitter और Google plus जैसे एप को आपको चलाना है यानि की ये सब में आपको अपना फोटो अपलोड करना है
और ये धयान में रखना है की जब आप फोटो Upload करते है और जिसमें डिस्क्रिप्सन डालते है ओ सभी में आपको अपना नाम लिखना है यानि की जब आप फोटो अपलोड करते है और जो भी भरने के लिए आता है उन सभी में आपको अपना नाम लिखना है
और आपको ये भी धयान में रखना है की अपना अकाउंट में Privacy Policy में जाकर Private के ऑप्शन को हटा कर Public पे किलिक कर देना है ताकि आपका फोटो हर जगह फैले और इससे गूगल भी आपके फोटो को आसानी से search कर लेगा और यदि आपको ये पता नहीं है की photo को public कैसे करते है तो आपको अपने उस अकाउंट में जाना है जिस अकॉउंट में आप फोटो upload करने वाले है उस अकाउंट के सेटिंग में जाना है और स्क्रॉल डाउन करते हुए निचे आना है
सबसे निचे आपको Privacy Policy का ऑप्शन दिखाई देगा उसपे किलिक करना है तो आपके सामने कुछ ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आपको Public पे किलिक करना है उसके बाद आपका जितना भी फोटो अपलोड होंगे सभी Public फोटो हो जायेंगे और यदि आपको ये तरीका थोड़ा मुश्किल लगा है तो आपको सिम्पली जब आप अपनी फोटो किसी सोशल मिडिया वाला एप पे Upload करते है
तो जब आपका फोटो अपलोड होने वाला जगह पे जायेगा तो आपको ऊपर में भी दिखाई देगा Private या Public का ऑप्शन यदि Public का ऑप्शन दिखाई देता है तो आपको उसी तरह रहने देना है और यदि Private दिखाई देता है तो उसे चेंग करके Public कर दें यदि आप इस मेथड से करेंगे तो आपको हर बार ये सब चेंग करना होगा और सेटिंग से करेंगे तो हमेसा उसी तरह रहेगा।
google me apna photo kaise dale दूसरा तरीका जाने
यदि आपको अपनी फोटो गूगल में बहुत जल्दी दिखानी है तो आपको कोई free की website बनानी होगी जिसमें आप अपना फोटो अपलोड कर सकोगे वेबसाइट बनाने के लिए आपको Youtube पे search करना है की free की website कैसे बनाये या फिर ये लिखना है की blogger पे website कैसे बनाये क्यूंकि blogger बिलकुल फ्री वेबसाइट है इसे आपको सिम्पली बना लेना है और अपनी फोटो अपलोड कर देना है और यदि आपको ऐसा करने में कोई दिक्कत है तो आप सोशल मिडिया प्लेटफ्रॉम का यूज करें इससे भी आपका फोटो गूगल में दिखेगा लेकिन इसमें थोड़ा time लगेगा।
You Might Also Like – Free Fire Ko Hack Kaise Kare | फ्री फायर हैक कैसे करे
conclusion
दोस्तों क्या ये जानकारी आपको अच्छी लगी उम्मीद करता हूँ की ये जानकरी आपको अच्छी लगी होगी क्यूंकि मेने इस आर्टिकल में आपको बताया है की google me apna photo kaise dale तो यदि ये आर्टिकल अच्छा लगा होगा तो आप google से जुडी और भी कई सारे आर्टिकल बढ़ सकते है क्यूंकि मेने इस वेबसाइट में google से जुडी बहुत सारे जानकरी दिए है।
- google me apna photo kaise dale
- google account pe photo kaise dale
- google par apna photo kaise dale
- google me search kaise kare