एसडीम ऑफिसर (SDM Officer) कैसे बने पूरी जानकारी

तो आपको भी अगर एसडीएम की job पानी है और आप भी ट्राई (Try) कर रहे है एसडीए बनने का तो आप सही वेब में आएं है इसमें आपको एसडीएम से जुडी सारि जानकारी दी जाएगी जैसे में एसडीम की योग्यता Eligibility क्या होनी चाहिए एसडीएम ऑफीसर बनने के लिए कितनी उम्र की आव्सय्कता (need) होती है ये सारि जानकारी आपको बस इसी आर्टिकल में मिलने वाला है. sdm kaise bane इस की जानकारी

अगर आपको भी sdm kaise bane इस की इतनी अधिक जानकारी हो जाएगी तो आप भी एसडीएम में अधिक नोलेलेज Knowledge वाले इंसान बन जाओगे और ऐसा बनने के लिए आपको एसडीएम की पढ़ाई के बारे में जानना होगा और किसी भी चीज की जानकारी होने के लिए आपको पूरा समय (time) देना होगा और एक बार एसडीएम की सारि नॉलेज हो जायेगा तो आपको एसडीएम की सारि बातें पता चल जायेगा.

sdm kese bne
pixaby

आज आपको ये पता चल जायेगा की आखिर SDM होता क्या है और ये जो एसडीएम है ओ एक प्रसासनिक (Administrative) सेवा का ही officer होते है तो इसी लिए से जुडी छोटी छोटी बातों को जानना बहुत जरुरी है sdm kaise bne puri jankari in hindi

SDM ऑफीसर क्या होता है (What is an SDM officer.)
SDM ऑफीसर कैसे बनते है (How SDM officers are made.)
SDM ऑफीसर की योग्यता (SDM Officer Qualification.)
SDM ऑफीसर की सेलरी SDM officer’s sealry.)

एसडीएम अफसर क्या है एसडीएम ऑफिसर क्या काम करते है (What is SDM officer, what do SDM officers wark)

दोस्तो सबसे पहले ये जान लेते है की आखिर ये एसडीएम होता क्या है जो sdm बन जाते है ओ एक officer कहलाते है जो की हर जिले में होते है और ये जो रोड (road) पे हम गाड़ी चलते है उन सबका लाइसेंस License को बनवाना किसी की सदी का कागज को बनवाना यानि की एसडीएम एक तरह का जिले में कागजों  papers का रजिस्टेशन Registration करवाने के लिए करते है.

और अधिक मात्रा में बोला जाये तो आपको इसमें एसडीएम officer को जमीनों (lands) का रजिस्टेशन Registration करवाने के लिए बननाया जाता हो और एसडीएम officer अधिक काम जमीन (lands) की रजिस्टेशन Registration करने के लिए करते हैं एक सब्द ward में कहा जाये किसी वेक्ति का कोई सरकारी कागजात को बननाया के लिए किया जाता है.

और एसडीएम officer का काम नाबालिक (Minor) बच्चे या बड़े की सुनवाई करवाई जाती ही जैसे मान लो जिले कोई छोटा मोटा अपरादि Criminal गलती किया और पकड़ा गया तो जो जिले के एसडीएम इसकी सुनवाई (hearing) कर सकते है.

एसडीएम ऑफिसर कैसे बनते है (how to become sdm officer)

जब भी बात अति है की एसडीएम कैसे बने तो इसमें आपको दो रास्ता दिखाई देता है एक तो PCS की EXAM को पास करके दूसरा उपीएशसि UPSC की EXAM को किल्यर CLEAR करके तो आपको ये पता चल गया होगा की दो रस्ते होते है एसडीएम बनने के लिए अब जानते है एसडीएम की Eligibility.

एसडीएम अफसर की योग्यता (SDM Officer Qualification)

दोस्तों आप कोई भी फिल्ड से हो या कोई भी स्ट्रीम से हो आप सिविल सर्विस  Civil service एग्जाम में आसानी से बेथ सकते है लेकिन आपको स्नातक स्तर की पढ़ाई (Graduation) में 55 % से प्लस अंक लाने होंगे ये सिविल सर्विस Civil service की एग्जाम को देने में काफी एहम रोल निभाती है और जो student आरक्षित वर्ग में आते है उन्हें 5% का छूट दिय जाता है और आपको एक मन्यता प्राप्त college से गेरजुवेशन (Graduation) की डिग्री लेनी होगी.

SDM की ऐज लिम्ट क्या होनी चाहिए (What should be the age limit of SDM)

दोस्तों एसडीएम बनने के लिए सरकार (Government) के दुवारा AGE LIMIT रखा गया है जो की मैं आपको बताने वाला हूँ की उम्र AGE तक SDM का EXAM देने में सछम ABLE रहेंगे.

दोस्तों अगर आप जेनरल केटेगरी General category में आते है तो आप 21 से 40 साल के बिच कभी भी एसडीएम की पढ़ाई कर सकते है और अगर आप obc या sc / st में आते है तो आपको गवर्मेंट Government के तरफ से कुछ छूट दिया जाता है जो की मैं निचे विस्तार से बताया हूँ.

जो sc / st वाले STUDENT होते है उन्हें पुरे 5 साल का छूट दिया जाता है.
और OBC वालों को भी 5 साल का छूट दिया जाता है Government के दुवारा.

और अगर आप जेनरल category में नहीं आते है और आप अपने जिले  district या राज्य state के एक खिलाडी players है तो आपको भी 5 साल YEARS का छूट दिया जाता है.

जो विकलांग (Disabled) होते है उन्हें पुरे 15 YEARS का छूट दिया जाता है.

एसडीएम का एग्जाम कितना बार दे सकते है (How many times can I give an exam for sdm)

दोस्तों जो जेनरल category में आते है उन्हें बस 4 बार ही देने का परमिशन Permission रहते है लेकिन जो obc या फिर sc / st में आते है उन्हें तो कोई रोक ही नहीं होता है इस केटेगरी वाले STUDENTS जितने बार चाहे उतने बार दे सकते है तथा विकलांग लोग भी अनगिनत Countless बार EXAM दे सकते है.

YOU MAY ALSO LIKE

एसडीएम का एग्जाम कैसे दें (How to do sdm exam)

दोस्तों जैसा की आपको पता है की कोई भी कोर्स का exam भागों में बता होता है तो उसी तरह एसडीएम EXAM भी भागों में बटा है जोकि तीन भाग में ही पहला FRIST और दूसरा Second  लिखित होता है और तीसरा third इंटरव्यू होता है.

ये जो पहला वाला लिखित written record एग्जाम होता है इसमें आपको सामन्य अध्ययन General studies से रिलेटेड QUSTIONE पूछे जाते है और लगभग सरे के सरे ऑब्जेक्टिव (objective) में होते है और अगर आप PSC की EXAM दे रहे है तो आपको उसी राज्य से रिलेटेड QUESTION पूछे जाते है जो राज्य में आपका एग्जाम हो रहा है.

जब आप पहले वाले EXAM को किल्यर कर लेते है उसके बाद आपको मैन EXAM को किलयर करना पड़ता है और वैसे आप सेकेंड एग्जाम EXAM को तभी दे सकते है जब पहले वाले EXAM को पास कर लेते है और इसमें आपको पूरा subjective type के QUESTION मिलते है जो हिंदी (HINDI) और इंग्लिश (ENGLISH) से रिलेटेड QUESTION होता है.

दोनों परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।

जैसे ही आप एग्जाम दे देते है और आपका मार्क्स अच्छा आता है और आप Qualify कर जाते है तो आपको Interview के लिए बुलाया जाता है और आपको बहुत सरे question पूछे जाते है इंटरव्यू का मतलब आपको जो सवाल पूछा जायेगा सभी face to face पूछ जायेगा

और आपको उसका जवाब देना होगा यदि आप सभी question सही से देते है तो आपको एसडीएम के लिए चयन कर लिए जायेगा और फिर आपको कहि पे एसडीएम का पोस्ट पे काम (wark) करने के लिए दे दिया जायेगा जिसके बाद आप एक एसडीएम अफसर कहलायेंगे

एसडीएम अफसर की सेलरी (SDM officer’s sealry)

बात करे SDMकी सेलरी Salary की तो इसमें आपको सुरवात में 9500 रुपए मिलते है और धीरे धीरे 34800 कर दिय जाता है समय TIME के साथ और हर महीने ग्रेड के तोर पर 5400 रूपए दिया जाता है.

एसडीएम अफसर की सविधा (SDM officer’s facility)

सबसे पहले उन्हें एक घर दिया जाता है घर के बहार एक सेक्योरिटी Security दिया जाता है और आने जाने के लिए गाड़ी CAR भी दिया जाता है फ्री बिजली Lightning की भी सुविधा होती है और इसके साथ टेलीफोन Phone भी दिया जाता है बात करने के लिए.

और उनके लिए भी सिक्योरिटी Security दिया जाता है और ये ऑप्सन केवल हाई लेवल वाली JOB में दिया जाता है और जब रिटायर होते हैं उसके बाद पेंशन Pension की सविधा दिया जाता है और अगर आप एसडीएम की कोई काम से अपने राज्य से बहार जाते है तो वहां आपको काफी बेहतरीन सुविधा प्राप्त होती है.sdm kaise bne puri jankari in hindi

Promotion opportunities

वैसे स्टूडेंट का भट जाएदा चांस होता है प्रमोशन का जो स्टूडेंट UPSC को किल्यर करके एसडीएम अफसर बनते है और जो लोग PSC एग्जाम को किल्यर करके एसडीएम बनते है उनके भी चांस होते है लेकिन बहुत कम और आपको ये तो पता ही होगा की प्रमोशन के बाद आपको कोई अच्छा पोस्ट पे ट्रंसफर कर दिया जाता है.

एसडीम ऑफिसर (SDM Officer) कैसे बने पूरी जानकारी

आज की इस आर्टिकल में हमने आपको बताय है की एसडीएम कैसे बन सकते है आपको एसडीम बनने की पूरी जानकारी दिया हूँ जैसे (sdm officer kaise bane in hindi) एसडीए की सैलरी कितनी होती है (sdm officer salary) एसडीएम की एग्जाम को किल्यर कैसे कर सकते है (SDM Officer Exam Pattern) ये सभी जानकारी आपको पुरे डिटेल में बताये है

मेने आपको इस article के माधियम से बहुत सारी जानकारी देने की कोसिस किया हूँ यदि आपको ये article पसंद आया होगा तो एक शेएर जरूर कर दीजिएगा और हो सके तो अपने दोस्तों की भी बताएगा की sdm kaise bane  क्यूंकि इस आर्टिकल में आपको एसडीम से जुडी बहुत साडी जानकारी दिया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here