Ma me kitne Subject hote hai | एम.ए में कितने सब्जेक्ट होते है

दोस्तों हम आपको इस आर्टिकल में Ma me kitne subject hote hai इससे रिलेटेड जानकारी देने वाले है यानि की इस आर्टिकल में हम आपको Subject in Master of Arts के बारे में बताने वाले है की एम.ए में कितने सब्जेक्ट होते है बहुत से ऐसे स्टूडेंट होतें है जो 12th के बाद आर्ट्स ले कर पढाई करते है वही लोग यदि आगे पढ़ने की सोचते है तो उन्हें MA का ऑप्शन दिखाई देता है और जो लोग एम.ए करने की सोचते है उन्हें यह पता होना बहुत जरुरी है की Ma me kitne subject hote hai

ma me kitne subject hote hai

इसी लिए इस आर्टिकल में हम आपको बहुत ही विस्तार से बताने वाले है की एम.ए में कितने सब्जेक्ट होतें है तो यदि आप भी एम.ए करने की सोच रहे है तो इस आर्टिकल को पुरा पढ़ें क्यूंकि इस आर्टिकल में हम आपको बहुत ही विस्तार से बताने वाले है की एम.ए में कितने सब्जेक्ट होते है और केवल कितने सब्जेक्ट होते है वही नहीं बताया गया है इसमें आपको पुरे सब्जेक्ट के बारे में विस्तार से भी बताया गया है

Ma me kitne Subject hote hai

जैसा की यह आपको पता होगा की यह एक पोस्ट ग्रेजुवेशन की कोर्स है इसमें आपको किसी एक सब्जेक्ट में स्पेशिलिस्ट बनना होता है यानि की किसी एक सब्जेक्ट में आपको डिग्री प्राप्त करना होता है जिसके माधियम से आप किसी स्कूल या फिर किसी कॉलेज के टीचर बन सकते है क्यूंकि एम.ए के दुवारा आप किसी एक सब्जेक्ट में स्पेस्लिस्ट हो जाते हो क्यूंकि 12th के बाद आपकी पढाई जो होती है वह आपकी कॅरियर की तरफ रुख मोड़ती है तो आई जान लेते है की एम.ए में कितने सब्जेक्ट होते है

Most Read:- Post Graduation kya hota hai | पोस्ट ग्रेजुएशन क्या होता है

Political Science (राजनीतिक विज्ञान)
Sociology (नागरिक सास्त्र)
Economics (अर्थशास्त्र )
History (इतिहास )
Psychology (मनोविज्ञान )
Philosophy (दर्शनशास्त्र )
Rural studies (ग्रामीण विषय)
Geography (भूगोल )
Literature (साहित्य )
Anthropology (मानव शास्त्र)
Library and Information (पुस्तकालय और सूचना )
Social work (सामाजिक कार्य)
Religious studies (धार्मिक )
Archaeology (पुरातत्व शास्त्र)
Linguistic (भाषा संबंधित विषय)
विभिन्न भाषाओं में एम.ए

ये जितने भी सब्जेक्ट आपको ऊपर देखने को मिला इसमें से किसी एक सब्जेक्ट की पढाई आपको पूरा करनी है जिससे आप किसी एक सब्जेक्ट में स्पेस्लिस्ट बन सको आपको यह सभी सब्जेक्ट में से किसी एक सब्जेक्ट की डिग्री लेनी है जो आपकी पोस्ट ग्रेजुवेशन की डिग्री होगी आई जानते है कुछ सब्जेक्ट के बारे में विस्तार से की कोनसी सब्जेक्ट में आपको क्या चीज की पढाई करनी होगी

Political science

Political science यह आपको सुन कर ही समझ आ गया होगा की यंहा राजनीति विज्ञान के बारे में बात की जा रही है इस सब्जेक्ट में आपको राजनीति से जुडी चीजें पढाई जाती है और केवल हमारे देश की राजनीति नहीं इसमें आपको विदेश के भी राजनीति के बारे में पढाई जाती है यंहा तक की राजनीती के ऊपर आपको रिसर्च करने का समय मिलता है यानि राजनीती के बारे में विस्तार से जानने का मौका मिलता है

इस सब्जेक्ट को बहुत जाएदा मान्यता दिया जाता है क्यूंकि यह सब्जेक्ट को बहुत जाएदा लोग करना पसंद करते है अधिकतर स्टूडेंट जो MA करना चाहते है वह जाएदा तर Political science सब्जेक्ट लेकर करना चाहते है

Economics

जिस तरह का यह सब्जेक्ट है उसी तरह की इसमें पढाई करवाई जाती है इसमें आपको अर्थशास्त्र की पढाई करवाई जाती है जिसमें आपको फाइनेंसियल से रेलेटेड पढाई करवाई जाती है इसके इलवा इसमें आपको विदेश के भी इकोनॉमिक को पढ़ने का मौका मिलता है

हम विदेश की इकोनॉमिक को पढ़ कर यह समझते है की इकोनॉमी जिस तरह से पढ़ रही है वही आने वाले समय में यह हमारे देश की नीतियों पर क्या प्रभाव डालेगी यानि की हम देश के इकोनॉमी के ऊपर रिसर्च करते है

यही ओ सब्जेक्ट है जिसमें हमें अपने देश की नीतियों और कानूनों के बारे में पढ़ने का मौका मिलता है Economics में आपको बहुत तरह की चीजें पढाई जाती है

इस सब्जेक्ट में आपको International market के बारे में भी पढ़ाया जाता है की इंटरनेशनल मार्किट करने के लिए यानि विदेश में बिजनस करने के लिए आपको कोण कोण सी आचारशास्र अपनानी होती है क्यूंकि हर देश में अलग अलग तरीके होतें है बिजनस करने के यानि की इस सब्जेक्ट में आपको विदेश में बिजनस किस रूप से किया जाता है इसके बारे में भी बताया जाता है

History

यदि आप इतिहास पढ़ने में इंट्रेस्ट रखते है या फिर आप विदेश के इतिहास के बारे में जानने में इंट्रेस्ट रखते है तो यह सब्जेक्ट में आपको ये सभी चीजों के बारे में पढ़ाया जाता है यानि की इस सब्जेक्ट के दुवारा आपको हिस्ट्री में स्पेस्लिस्ट बनने का मौका मिलता है जो इंसान बहुत जाएदा रूचि रखता है History सब्जेक्ट पढ़ने की तो उसके लिए MA कोर्स बहुत अच्छी कोर्स है क्यूंकि इसमें आपको किसी एक चीज में स्पेस्लिस्ट बनने का मौका मिलता है

Most Read:- Graduation Kitne Saal Ki Hoti Hai?|How old is graduation?

वैसे यह तो आपको पता ही होगा की History में क्या क्या पढ़ाया जाता है हिस्ट्री में आपको राज और साम्राज्य के बारे में पढ़ाया जाता है की वह कैसे आजाद हुए या देश का विकास कैसे हुआ यानि हिस्ट्री में आपको “था” की पढाई करनी होती है यानि बिता हुआ कल की जैसे पुराने ज़माने की बातें आपको पढ़नी होती है

Sociology

यह सब्जेक्ट को भी बहुत जाएदा लोग करना पसंद करते है क्यूंकि इसमें आपको कानून और नीतियों की जानकारी दी जाती है इस सब्जेक्ट को हम इम्पोर्टेन्ट भी कह सकते है क्यूंकि इस सब्जेक्ट में स्पेस्लिस्ट बनने के बाद आपको बहुत सारी नॉलेज मिल जाती है इसमें आपको मुखिये तोर पे राजनीतिक सैद्धांतिक और व्यावहारिक पक्षों की पढाई करवाई जाती है

Psychology

जैसा की नाम से ही पता चल रहा है की इसमें आपको मनोविज्ञान यानि मन की बात जानने की पढाई करवाई जाएगी इसी लिए आपको किसी इंसान के मन में क्या चल रहा है उसे जानने के लिए आपको Psychology की पढाई करनी होगी इससे आप इंसान के मन और हाव् भाव कैसा है इसके बारे में पता कर सकते है इसमें आपको इंसान के मन में क्या प्रभाव पड़ता है इसके बारे में पढ़ाया जाता है

इसकी पढाई करके आप इंसान के मन और उसके भाव में क्या बदलवा आ रही है ये सबको पता कर सकते है क्यूंकि यही सब पढाई जाती है Psychology सब्जेक्ट में

Psychology कुछ इस प्रकार होती है जैसे आपके मन और आपके हाव् भाव को देखते हुए या विचार को धायण में रखते हुए जो साइकोलॉजीस्ट होतें है वह यह अध्ययन करते है की इस वेक्ति के मन में क्या चल रहा है इसे जानने की कोसिस करते है

Rural studies

यह भी एक सब्जेक्ट है इसमें आपको गांव के विकास के बारे में पढ़ाया जाता है यानि ग्रामीणों में आप किस तरह से विकास कर सकते हो या कैसे किया जाता है इसकी पढाई आपको Rural studies की सब्जेक्ट में करवाई जाती है इसी लिए यदि आप ग्रामीण के विकास में इंट्रेस्ट रखते है तो आपको MA में Rural studies सब्जेक्ट का चुनाव करना है

इससे होगा ये की आपके दुवारा ग्रामीण में रहने वाले लोगों को मदत मिलेगी और गांव का विकास भी होगा

Geography

भूगोल को हम बचपन से पढ़ते आ रहे है तो हमें इतना तो पता ही है की भूगोल में हमें अपने देश की Geographical structure के बारे में पढ़ना होता है यानि की पहाड़ी समतल और समुद्री जगहों के बारे में इसमें आपको भौगोलिक जगहों के बारे में विस्तार से पढ़ना होता हैं

क्यूंकि इसमें आपको सभी जगह को अलग अलग Geographical structure के रूप में पढाई करनी होती है सीधे शब्दों में कहूं तो इसमें आपको जगह के बारे में पता करना होता है की कोनसी जगह में वातावरण की प्रकिर्या किस रूप में चल रही है यदि वातावरण में किसी तरह की कोई कमी हो रही है तो उसे कैसे ठीक कर सकते है यही सब चीजें आपको भूगोल में पढ़ाया जाता है

literature

यह भी एक सब्जेक्ट है जिसमें आपको साहित्य के बारे में पढाई करने का ऑप्शन मिलता है इस सब्जेक्ट में आपको इतिहास की पढाई करवाई जाती है जिसमें आपको प्राचीन काल और आधुनिक काल के समूह के विकास की पढाई करवाई जाती है

जिसमें आपको यह पढ़ाया जाता है की हमारा हिंदी जो भाषा है और इसे पुरे इंडिया के साथ साथ बहुत सारे देशों में हिंदी भाषा की विकास कैसे हुई और किन किन लोगों ने इसका बढ़ावा दिया है जिससे आज के समय में इस भाषा को सभी कोई पसंद करता है

Anthropology

यह भी MA की एक सब्जेक्ट है जिसमें आपको मानव शास्त्र की पढाई करनी होती है इसमें हमें मानव जाति के इतिहास के बारे में पढ़ाया जाता है इसमें आपको जाएदा तर वैज्ञानिक विकास की पढाई करनी होती है जिसमें ही सांस्कृतिक विकास और साहित्यिक विकास भी आते है

इस सब्जेक्ट में आपको मानव विकास के बारे में पढ़ाया जाता है की मानव अपना विकास किस रूप से किया है यानि की वह पहले क्या खाते थे कहा रहते थे वह अपने आप को इतना बदले कैसे यानि मानव के विकास की पढाई इस सब्जेक्ट में आपको करनी है

विभिन्न भाषाओं में एम.ए

जी हाँ दोस्तों MA को आप किसी भी भाषा से कर सकते है चाहे वह कोई भी भाषा हो एम.ए के लिए आप कोई भी भाषा चुन सकते है आपको एम.ए की डिग्री लेने के लिए बस आपको उसकी पढाई करनी होगी क्यूंकि इसमें आपको इतिहास और विकास के बारे में पढ़ना होता है और इसकी मदत से आप किसी नए भाषा को भी सिख सकते है

Most Read:- Ma ki Fees kitni hai | एम.ए की फीस कितनी होती है पूरी जानकारी

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल के माधियम से हम आपको Ma me kitne Subject hote hai इसके बारे में बताये है क्या आपको ये आर्टिकल पढ़ कर MA सब्जेक्ट की सारी जानकारी प्राप्त हुई यदि आपको MA से जुडी कोई और जानकारी चाहिए तो हमें कम्मेंट में जरूर बताइये ताकि हम आपको आपके सवाल का जवाब दे सकें

उम्मीद करते है की ये आर्टिकल आपको पसंद आई होगी यदि हाँ तो इसे अपने दोस्तों के पास जरूर शेएर करें क्यूंकि इस आर्टिकल में हम आपको Ma me kitne Subject hote hai इसके बारे में बहुत विस्तार से बताये है यदि इसे आप अपने दोस्तों को शेएर करते है तो उन्हें भी Ma me kitne Subject hote hai इसके बारे में अच्छे से पता चल जायेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here