INCOME TAX OFFICER कैसे बनते है पूरी जानकारी

INCOME TAX OFFICE KAISE BANE दोस्तों अगर आप भी जानने में ये इंट्रेस्ट (Interest) रखते है की आखिर इनकम tax वाले ऑफिसर officer करते क्या है तो ये आर्टिकल artikak आपके लिए बेस्ट रहेगा क्यंकि आपको इनकम tax से सारी जानकारी बस ये आर्टिकल artikal में मिल जायेगा बात करे INCOME TAX ऑफिसर बनने के लिए क्या करे तो आपको इनकम tex ऑफिसर बनने के लिए कुछ योग्यता चाहिए और जो INCOME TAX वाले ऑफिसर OOFICER होते है उन्हें का क्या करना पड़ता है और INCOME TAX ऑफिसर OFFICER को वेतन कितनी मिलती. income tax officer kaise bane

तो दोस्तों क्या आपको पता है की कुछ स्टूडेंट STUDENT ऐसे होते है जिनका सपना dream ही अलग होता है यानि की जो काफी तेज तरार STUDENT होते है ओ तो अपने LIFE में बड़ा करने के लिए कुछ कर लेते है लेकिन जो थोड़े वीक होते है उन्हें थोड़ा मुश्किल Difficult होता है लेकिन आज आपको INCOME TAX ऑफिसर के बारे बताने वाला हूँ ऐसा मेने इस लिए बोलै क्यूंकि इस कोर्स को सारे STUDENTS आसानी से कर सकते है.income tax officer kaise bane

यार आप किसी भी तरह के STUDENTS हो आपको इनकम टैक्स के बारे सारी जानकारी होनी बहुत अवसायक (NEED) है और अगर आपको INCOME TAX ऑफिसर के बारे में अच्छे से पता नहीं होगा तो आपको आगे जाके थोड़ी मुश्किल हो सकती है तो आपको पूरी जानकारी जानने के लिए बस इस ARTIKAL को पूरा पढ़ना है INCOME TAX की जानकारी हासिल करने के लिए. income tax officer kaise bane puri jankari in hindi

income tax offesr kese bne
pixaby

इनकम tax ऑफिसर किसे कहते है (What is an income tax officer?)

अगर आप ये सोच रहे है की हम डाइरेक्ट 10 या 12 करने के बाद इनकम टैक्स बन जायेंगे तो ऐसा नहीं होता है आपको Income tax की पढ़ाई करनी है उसके बाद आपको उसकी ट्रेनिंग Training के लिए Income tax इंस्पेक्टर (Income tax Inspector) को करना उसके बाद आपका परफॉर्मेंस Performance अच्छा रहा तो आपको Income tax का ऑफिसर जल्दी ही बना देते है.

तो उससे पहले आपको (Income tax Inspector) के बारे में जानना होगा क्यूंकि आपको पहले इसमें कॉलिफाई Callifai करनी होगी तभी आपको (Income tax) की पढ़ाई करने के लिए मिलेगी इस लिए (Income tax Inspector) में क्या होता है ये इम्पोर्टेन्ट Important है.

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर किसे कहते है (Income tax inspector has to say

दोस्तों हमारे इंडिया में दो तरह के इनकम टैक्स ऑथिरिटी है (Income Tax Authority) जो एक CBDT होते है और दूसरा CBEC होते है CBDT का फुलफॉर्म
सेंट्रल बॉर्ड ऑफ़ डायरेक्ट एक्सेस (Central Border Of Direct Access) होता है और दूसरा CBEC काफुलफॉर्म सेंट्रल बॉर्ड ऑफ़ एक्साइज एंड कस्टम्स (Central border of excise and Customs होता है.

और वैसे इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए दो तरह का जॉब दिया जाता है और इनकम टैक्स में जो ऑफिसर बन जात्ते है उन्हें ऑरो ऑफिसर जैसा कोई यूनिफार्म नहीं पेहेनना होता है उन बस अपना काम को करना होता है और मेने पहले ही बताया की जो इनकाम टैक्स ऑफिसर बनना चाहते है उनके लिए इन्कमटैक्स ऑफिसर से ही रिलेटेड दो जॉब मिलती है.
जिसका नाम DESK जॉब है और दूसरा FIELD जॉब है.

इस कोर्स की भी जानकारी लें.

डेस्क जॉब क्या होता है (What is a desk JOB)

इसमें आपको वैरी फिकेशन का काम करना होता है यानि की इनकम टैक्स
जो होता है उसे बस एक ऑफिस में बैठ कर टैक्स को वैरीफाई करना होता है जो की आप के लिए बहुत ही अच्छा काम है.

और जो इनकम टैक्स की खोज होती है उसे अच्छे से पता करना होता है यानि की कोई कंपनी इनकम टेक्स को भरता नहीं है तो उसे छान बिन करके भरवाने के लिए दबाव डाला जाता है.

फिल्ड जॉब क्या होता है (What is a field job)

दोस्तों जैसे जैसे आपको डेस्क जॉब में एक्सप्रिएं होते चला जाता है उसी हिसाब से आपको फिल्ड जॉब में एंट्री देने लग जाते है और इसमें आपको सिख्या जाता है की छपा कैसे मरते है और छान बिन कैसे किया जाता है क्यूंकि इनकम टैक्स ऑफिसर में यही होता इसीलिए ये सीखना बहुत ही जायदा जरुरी है.

यदि आप इनकम टैक्स ऑफिसर बनना चाहते है तो ये योग्यता होना चहिये If you want to become an income tax officer, then this qualification should be.

दोस्तों सबसे पहले आपको 12th करना है उसके बाद गेरजुवेशन और फिर जाके (B.A , B.SC , B.Tech , B.COM ,का कोर्स होना जरुरी है और आपको इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए आपके कॉलेज मार्क्स वाली सेटिफेक्ट रखना जरुरी है और उसके साथ सर्कार Government का अथॉरिटी होना चाहिए.

इनकम टैक्स ऑफिसर (age limit for income tax officer)

सबसे पहले तो आप ये जानते है की कोई भी अधिकारी बनने के लिए आपको इंडिया का नागरिक होने की जरूरत है उसके बाद आपको 20 से 30 साल के बिच रहना है और इसी के साथ आपको इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए कुछ छूट भी दिया जाता है जो की sc / st और obc वाले लोगो को दिया जाता है जो की काफी फायदे मंद है.

इनकम टैक्स ऑफिसर की शारीरिक योग्यता (Physical qualification of income tax officer)

शरीरिक योग्यता यानि की आपकी छमता तो इसमें लड़को की लम्बाई 158CM
होना चाहिए और सीने को फुला के 81cm और इसी के साथ उम्मीदवॉर को 15 मिंट में पुरे 1600 मिटर को पूरा करना होता है और 30 मिंट में 8 किलोमीटर की दुरी को साईकिल को चला के पूरा करना होता है.

लड़कियों के लिए 152CM की hight होने की अव्सय्कता है औरअगर इनकम टैक्स में महिलाओ की वजन की बात करे तो लगभग 48 किलो होना चाहिए और 20 मिंट में 1 किलोमीटर की दुरी को पैदल चल के पर करना है और बात करे साईकिल चला के तो उसी तरह 20 मिंट में 3 किलोमीटर चलना है.

इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बनते है (How to become an income tax officer)

दोस्तों ये जानते है की इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए क्या किया जाता है आखिर क्या करना चाहिय जो हम इनकम टैक्स ऑफिसर बन जाएँ.

दोस्तों जैसे ही आप (B A , B SC , B Tech ,B COM , BCA में कोई एक कोर्स को कर लेते है उसके बाद आपको SSC – CGL में एप्लाई करना होता है इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए.

इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए 4 प्लेटफॉर्म को पूरा करना होता है

 1 प्रारंभिक परीक्षा
दोस्तों इसमें जो पहला एग्जाम होता है उसमे आपको 200 मार्क्स का कॉशन पूछा जाता है जो की सरे के सरे टिक आउट टाइप के कॉशन होते है और Quantitative Aptitude , English , Static और General Awareness से रिलेटेड सवाल को पूछे जाते है.

Mains Exam
दोस्तों इसमें भी सारा कुछ प्रारंभिक परीक्षा जैसा ही है इसमें भी ऑब्जेक्टिव कॉशन पूछे जाते है एक लाइन पे बात करे तो इसमें भी सारा प्रोसेस वही है जो प्रारंभिक परीक्षा में होते है.

वर्णनात्मक कागज
दोस्तों पिछले वाले सरे एग्जाम को पास कर जाने के बाद आपको Descriptive Paper का एग्जाम देने के लिए त्यार हो जाना है क्यंकि इसमें रइटिंग का टेस्ट किया जाता है जो की आपको नहीं पता होगा की हिंदी और इंग्लिश ये दोनों का एग्जाम लिया जाता है और इसमें बस आपके हैंड राइटिंग को ही जांचा जाता है.

कंप्यूटर स्किल टेस्ट
सरे स्टेज को पूरा कर लेते है तो आपके सामने आता है 4 स्टेज जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए तो जो की आप ऊपर हैडलाइन में पढ़े ही लिए होंगे क्यूंकि आपको कम्प्यूटर स्किल्स टेस्ट सिख्या जाता है एक इन्कमटेक्स ऑफिसर बनने के लिए.

और आप जब (Income tax Inspector) को करते है तो आपको लगभग 5 से 6 साल तक सिर्फ एक्सपीरिएंस लेना होता है इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए.

इनकमटेक्स ऑफिसर में सेलरी कितनी होगी (How much salary will be in income tax officer)

इनकम टेक्स ऑफिसर बन जाने के बाद आपको हर जगह अच्छी इज्जत दिया जाता और सेलरी की बात है तो आपको 50 हजार रुपए हर महीने मिल जाते है हर महीने में और इसके बाद आपकी मेहनत को देख कर महीने की सेलरी बढ़ा दिया जाता है. income tax officer kaise bane puri jankari in hind

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here