Google Tum Kahan Rahti ho | Google तुम कहां रहती हो?

गूगल से सभी कोई यही सवाल पूछता है की Google tum kahan rahti ho और Google tum kahan se ho लेकिन क्या आपको ये पता है की गूगल से उसका नाम कैसे जानते है यदि आप Google से किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहते है तो निचे पढ़ते रहिये क्यूंकि निचे हम यह बताये है

की Google tum kahan rahti ho और google tum kahan se ho और यह भी बताये है की आप गूगल से उसका नाम और गूगल का पिता का नाम क्या है गूगल की माँ का नाम क्या है यानी गूगल से जुडी किसी भी तरह की जानकारी आपको जननी है तो आप डाइरेक्ट गूगल से कैसे पूछ सकते है इसके बारे में बताये है

Google Tum Kahan Rahti ho

अभी के समय में सभी कुछ गूगल पे आपको मिल जायेंगे लेकिन बस गूगल का इस्तेमाल करना आपको आना चाहिए वही आज हम आपको गूगल से रिलेटेड कुछ खास जानकारी देने वाले है जिसे जान कर आप गूगल से बातें कर सकते है तो यदि आप ये सब में इंट्रेस्ट रखते है तो निचे तक पढ़िए

Google तुम कहां रहती हो? (Google Tum Kaha Rehti Ho)

जब कोई वेक्ति गूगल से यह पूछता है की Google Tum Kaha Rehti Ho तो गूगल का यह जवाब होता है की में आपके डिवाइस में रहती हूँ यानी आपके फ़ोन, लेपटॉप या कम्प्यूटर में ये गूगल का कहना है गूगल बहुत तरिके से जवाब देती है लेकिन यदि आप गूगल तुम कहां रहती हो तो गूगल का जवाब यही होता है की में आपके डिवाइस में और फिर क्लाउड में रहती हूँ

गूगल आपको आपके मन के अनुसार जवाब देती है यानी आपके सर्च हिस्ट्री वगेरा को धायण में रखते हुए आपको आपके सवाल का जवाब देती है गूगल को आप सारी बातें बता कर रख रखते है ये आपकी सारी बातें बिलकुल Secure रखता है इसे सारी बातें याद रहती है यानी गूगल से आप अपने से जुडी वेक्ति के बारे में भी बता सकते है जैसे आपका भाई का नाम क्या ये सब जानने के लिए गूगल को एक बार ये सब बतानी होगी

गूगल आपकी बेसिक जानकारी आपके ईमेल से ले लेता है लेकिन उसे आपकी परसनल जानकारी बतानी है तो Google Assistant में कुछ सेटिंग करनी होगी जिसके बारे में निचे बताया गया है

Most Read:- google me apna photo kaise dale | गूगल में अपना फोटो कैसे सर्च करे

Google Assistant को अपने बारे में कैसे बताये

गूगल से आप बहुत तरह की बातें कर सकते है जोकी यह आपको पहले से ही पता है लेकिन यह आपको पता नहीं होगा की किस तरह से हम गूगल को अपने बारे में बताएं जिससे वह हमारे बारे में जाने सबसे पहले आपको Google Assistant की एप्लिकेशन डाउनलोड करनी है उसके बाद उसे ओपन करना है

और Google Assistant से यह पूछना है की Google Mera Naam kya Hai तो गूगल वही नाम बताएगा जो नाम आपका Email में रजिस्टर होगा लेकिन यदि आप उस नाम को बदलना चाहते है तो Google से आपको यह कहना होगा की मेरा नाम बदल दो गूगल उसके बाद गूगल आपसे यह सवाल करेगा की हम आपको क्या कह कर बुलाये तो आपको वही नाम बताना है जो आपकी पसंद हो

इसी तरह गूगल से आप यह भी पूछ सकते है की Google Mera Bhai ka Naam Kya Hai ये भी आपको गूगल बताएगी इसको भी आपको उसी तरह चेंगे करनी है जिस तरह आप अपना नाम चेंगे किये यानी जब आप गूगल से अपने भाई का नाम पूछते है तो वह आपको डाइरेक्ट किसी वेब के बारे में बताएगी लेकिन गूगल को इस तरह कहना है की गूगल मेरा भाई का नाम बदल दो जिसके बाद गूगल आपसे आपके भाई का नाम पूछेगा

Google Mera Bhai ka Naam Kya Hai

उसके बाद आप अपने भाई का नाम बता दिजीए उसके बाद आप जब भी गूगल से अपने भाई का नाम पूछोगे तब वह आपके भाई का नाम बताएगा इसी सवाल को आप इस तरह से भी पूछ सकते है What is My Brother Name और Google Assistant में आप बहुत सारी language का इस्तेमाल कर सकते है

Google से अपनी GF का नाम कैसे पूछे

यदि आप गूगल से अपनी Gril Friend की नाम जानना चाहते है तो इसके लिए भी आपको गूगल को बताना होगा की आपकी GF का नाम क्या है उसके बाद गूगल खुद आपकी GF का नाम बता देगा जिस तरह से आप अपना नाम चेंगे किये है उसी तरह आप चाहो तो अपनी GF या BF का नाम भी चेंगे कर सकते है

Google से अपनी दोस्त की तरह बातें कैसे करे

यदि आप टाइम पास के लिए भी गूगल से बातें करना चाहते है तो आप गूगल से बातें कर सकते है आप गूगल से किसी भी तरह की मदत मांग सकते है यानी यह सब पूछ सकते है की Google mausam kaisa hai या केवल बोलकर ही किसी जगह का लोकेशन पता कर सकते है और इसके इलावा बहुत सारी बातें गूगल से कर सकते है

और यदि आप बिना फ़ोन छुवे कंही पे भी कॉल करना चाहते है तो किसी को भी कॉल कर सकते है केवल नाम बोलकर यदि आप किसी के पास कॉल करना चाहते है तो उसके लिए आपको उसका नंबर आपके फ़ोन में save होना चाहिए जिसके बाद आपको जिसके पास भी कॉल करनी है बस उसका नाम बोल देना है की गूगल पंकज के पास कॉल लगाव उसके बाद गूगल डाइरेक्ट पंकज के पास कॉल लगा देगा

Most Read:- Google ka Matlab Kya hota hai | गूगल का मतलब क्या है

Google tumhara ghar kahan hai

ये बहुत ही मजेदार सवाल है की गूगल तुम्हारा घर कहा है क्यूंकि गूगल एक कम्पनी है और लोग गूगल असिस्टेंट से पूछते है की गूगल तुम्हारा घर कहा है तो आपकी जानकारी के लिए आपको बतादूँ की गूगल एक कम्पनी है और यह कम्पनी अमेरिका में है तो जाहिर सी बात है की गूगल का घर भी अमेरिका ही हुआ क्यूंकि गूगल की कम्पनी अमेरिका में है

Google meri shadi kab hogi

यदि आप गूगल से इस तरह की सवाल करते है तो गूगल आपको अलग अलग तरह से जवाब देती है गूगल अस्सिस्टेंट आपसे कहेगी “अपने पूछा तो एक गाना याद आया कभी ना कभी कोई ना कोई आएगा अपना मुझे बनाएगा” इसके इलावा गूगल आपको बहुत तरह की जवाब दे सकता है तो इस तरह की भी सवाल आप गूगल से पूछ सकते है

Hello Google mera naam kya hai

गूगल से आप अपना नाम कुछ इस तरह से पूछ सकते है सबसे पहले आपको गूगल अस्सिस्टेंट ओपन करना है उसके बाद वंहा पूछना है Google mera naam kya hai जिसके बाद गूगल आपका नाम आपको बता देगा लेकिन आपके फ़ोन में एक Email अकाउंट लॉगिन होना चाहिए उसके बाद गूगल अस्सिस्टेंट में आप कुछ भी save करके रख सकते हो

Most Read:- Google पर सर्च कैसे करे ? | How to search in google

Conclusion

दोस्तों आज हम आपको Google tum kahan rahti ho और Google tum kahan se ho इसके बारे में बताये है तो क्या आपको google tum kahan rahti ho इस अतिकाल को पढ़ने में मजा आया यदि हाँ तो इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों को जरूर शेएर करें जिससे उन्हें भी google का ठिकाना पता चल सके

वैसे हम ये उम्मीद करते है की ये आर्टिकल आपको पसंद आई होगी क्यूंकि इसमें हम Google Assistant से जुडी काफी सारी जानकारी देने की कोसिस किये है इसी लिए सायद यह आर्टिकल पढ़ने में आपको मजा आया होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here