Doctor ki Sabse badi Degree kaun si hoti hai

आज की इस अर्टिकल में हम जानेगे Doctor ki sabse badi degree के बारे में यानी कि आज मैं आपको Doctor यानी मेडिकल क्षेत्र में सबसे ऊंचा पद (Degree) के बारे में बताऊंगा यानी जो Doctor होते हैं उनमें से कौन सबसे बड़ी डिग्री होती है तो यदि आप आगे जाके डॉक्टर बनने की चाह रखते है तो यह जानने की भी चाह जरूर होगी की डॉक्टर की सबसे बड़ी डिग्री कौन सी होती है (doctor ki sabse badi degree kaun si hoti hai)

बहुत से Students सोचते हैं कि डॉक्टर की डिग्री में सबसे ऊंचा पद MBBS की कोर्स होता है। परंतु ऐसा नहीं है, तो हम बतादें की वैसे छात्रों को जिन्हें लगता है कि Mbbs Course, medical Line की सबसे बड़ी डिग्री है तो उन्हें आज की हमारा यह Article जरूर पढ़ना चाहिए। जिससे कि आप सभी Students को यह पता चल सके कि डॉक्टर की सबसे बड़ी डिग्री कौन सी होती है।

Doctor ki Sabse badi Degree kaun si hoti hai

आज के समय मे हमारे भारत देश में बहुत से ऐसे स्टूडेंट है जो मेडिकल लाइन में जाने का सपना देखते है और उन सब Students में से कई Student अपने सपने को पूरा भी करते हैं। और जैसा कि आपको तो मालूम ही होगा की किसी भी स्टूडेंट को डॉक्टर बनने के लिए उन्हें Mbbs की 5 Years की Bachelor Degree कोर्स करनी होगी। और जो छात्र/ छात्रा Mbbs कोर्स पूरा करके डॉक्टर बन जाते हैं तो वे चाहें तो 3 Year की आगे कोर्स करके Doctor Line में सबसे बड़ी डिग्री Course कर सकते हैं। जिसके बारे में आगे हमने आपको पूरी Details में बताई।

डॉक्टर (Doctor) की सबसे बड़ी डिग्री कौन सी होती है

डॉक्टर की सबसे बड़ी डिग्री MD Degree को कहा जाता है MD Course जिसका फुल फॉर्म (Doctor of Medicine) होता है। अब आपके मन मे यह सवाल आता होगा कि क्या MD कोर्स सभी Students कर सकते हैं? तो दोस्तों आपको मैं बताना चाहता हूं कि MD Course केवल वही स्टूडेंट्स कर सकते हैं जिन्होंने अपनी बैचलर डिग्री में MBBS (Bachelor of medicine, bachelor of surgery) की डिग्री हासिल किया हो।

MD (Doctor of Medicine) Course करने में आपको 3 Years का समय लगता है 3 सालों के Course करने के बाद आप डॉक्टर के सबसे बड़ी डिग्री हासिल कर सकते हैं।

भारत मे जनसंख्या अधिक होने के कारण Doctor की मांग भी काफी बढ़ती जा रही है और ऐसे में बहुत से छात्र (Students) Doctor बनने की सोचते हैं लेकिन कुछ Doctor बनकर आगे डॉक्टर की सबसे ऊँची पद हासिल करना चाहते हैं। तो वैसे छात्रों को MD (Doctor of medicine) जरूर करना चाहिए।

Must Read:- Doctor kitne Prakar ke hote hai 

MD – Doctor of Medicine Kya hai

MD का Full Form Doctor of Medicine होता है। और इसे हिंदी भाषा ने दवाइयों का शिक्षक भी कहा जाता है। यह एक Post Graduate Degree Course है जिसे करने में आपको 3 सालों के समय लगता है। MD Course Medical Line में सबसे बड़ी डिग्री होती है। जो छात्र (Student) MBBS की कोर्स किये हों वही छात्र/छात्रा MD (Doctor of Medicine) कोर्स कर सकते हैं।

MD (Doctor of Medicine) करने के फायदे ।

जैसा कि आपको मालूम है कि MD कोर्स वही Student कर सकता है जिसने MBBS किया हो। और जो छात्र/छात्रा MBBS कोर्स कर चुके हैं उनका डॉक्टर बनना निश्चित हो जाता है। परंतु फिर भी यदि आप आगे डॉक्टर की सबसे बड़ी डिग्री की पढाई करना चाहते है तो MD कोर्स है जो कि 3 साल की कोर्स है उसे करना होता है जिसके बाद आपको कई सारे फायदे नज़र आते है जिनके बारे में निचे चर्चा किया गया है

Benefits of MD course –

ये डिग्री कोर्स करने के बाद आपको Surgery करने के लिए काफी सारी नॉलेज हो जाती है। और आप सर्जरी के काफी Expert डॉक्टर माने जा सकते हैं।

  • आप एक Post Graduate कहलाते हैं क्योंकि MD कोर्स यह एक Post Graduate कोर्स है।
  • MD Course करने के बाद आप एक अच्छे जानकार कहलाते हैं और साथ ही सर्जरी एक्सपर्ट भी कहलाते हैं।
  • इस कोर्स को करने के बाद आप चाहें तो अपनी खुद की बड़ी अस्पताल भी खोल सकते हैं।
  • MD कोर्स करने के बाद आप किसी भी Hospital में एक अच्छे Doctor के रूप में कार्य कर सकते हैं।
  • MD (Doctor of Medicine) कोर्स में Theorical knowledge के साथ साथ Practicle knowledge भी दी जाती है।
  • MD (Doctor of Medicine ) कोर्स करने के बाद आप विदेशों में भी Job कर सकते हैं।

इत्यादि फायदे आपको MD कोर्स करने के बाद मिलते हैं परंतु दोस्तों यह Course करना कोई आसान काम नहीं MD Course केवल वही Students कर सकते हैं जो पूरे मन लगाकर इस कोर्स को करते है। और हमेशा एक्टिव माइंड सेट से अपना पढ़ाई करतें है।

MD कोर्स के फायदे के बारे में तो आपको अब विस्तार से समझ मे आ ही गया होगा। तो चलिए आज अब MD कोर्स के बारे में और भी कुछ जान लेते हैं। बहुत से Students के मन मे यह सवाल हमेशा से रहता है कि MD (Doctor of Medicine) कौन कौन से क्षेत्रों से कर सकते हैं? तो चलिए आज की इसी आर्टिकल में आगे आपको MD कौन कौन से क्षेत्र (ब्रांच) से कर सकते हैं यह विस्तार से बताते हैं ।

MD (Doctor of medicine) कोर्स कौन-कौन से क्षेत्र से कर सकते हैं ?
  • MD – Cardiology
  • MD – Clinical pharmacology
  • MD – Pulmonary medicine
  • MD – Neonatology
  • MD – Neurology
  • MD – Neuro Radiology
  • MD – Clinical Haematology
  • MD – Medical Gastroenterology
  • MD – Medical Oncology
  • MD – Gastroenterology
  • MD – Endocrinology
  • MD – Rheumatology

ऊपर बताये हुए कई MD Courses हैं आप उसमें से अपने इंटरेस्ट के Accourding किसी एक मे अपनी MD (Doctor of medicine ) की पढ़ाई को पूरा कर सकते हो। अब आपको MD Course करने के लिए Top कुछ Indian College/University के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं। जिससे आप अपनी पोस्ट ग्रेजुएट (MD course) की पढ़ाई पूरी कर सकते हो।

Must Read:- डॉक्टर (Doctor) बनने के लिए क्या करें? 

Best University of MD Course

  • AIIMS Medical College And Medical Research Public University New Delhi
  • Christian Medical College, Vellore (Banglore)
  • National Institute of Mental health and neuroscience
  • Kasturba medical college Manipal
  • postgraduate institute of medical education and research Chandigarh
  • Maulana Azad medical college, new Delhi

Etc. बहुत से इंडियन कॉलेज अथवा यूनिवर्सिटी हैं जहाँ से आप MD Course कर सकते हैं। और दोस्तों ऊपर हमने जितने भी Institute/college बताये हैं वह सभी कॉलेज अथवा इंस्टीटूट MCI द्वारा Approved हैं। जिससे आप MD (Doctor of medicine) Course कर सकते हैं।

आप उसी College या University से MD Course करें जो MCI Approved हैं तो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

Must Read:-  एमबीबीएस डॉक्टर की सैलरी कितनी होती है 

Conclusion

आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिये Doctor ki Sabse badi Degree के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश किये हैं और उसके साथ-साथ Doctor की सबसे बड़ी डिग्री MD करने के फायदे एवं MD Courses कहाँ से करें। यह भी बताने की कोशिश किये हैं। तो यदि आपने Doctor ki Sabse badi Degree kaun si hoti hai यह आर्टिकल अच्छे ढंग से पढ़ा होगा तो आपको Doctor ki Sabse badi Degree के बारे में अच्छे से समझ आ गया होगा

और हम यह आसा करते है की यह आर्टिकल में जितनी भी बातें आपको बताई गई है सभी आपको अच्छे से समझ में आई होगी क्युकी इस आर्टिकल में हम आपको सभी चीज अच्छे से समझने की कोशिस किये है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here