Bina Coaching Ke IIT Ki Taiyari Kaise Kare

आज हम जानने वाले हैं कि Bina Coaching Ke IIT Ki Taiyari kaise kare तो क्या आप भी अपनी कॅरियर में Engineer बनने की सोचते हैं यदि हाँ और उसके साथ यदि आप IIT Ki Taiyari Kaise Kare बिना कोचिंग के तो आपको आज की हमारी यह Article जरूर पढ़नी चाहिए ताकीआपको ये समझ मे आ सके कि Bina Coaching Ke IIT Ki Taiyari Kaise Karen

आज के समय में Engineering करने की चाह बहुत से छात्र/छात्रा रखते हैं। इंजीनियर बनने के लिए आपको सबसे पहले IIT कोर्स में दाखिला लेना होता है जिसमें Admission के लिए आपको JEE Mains एवं JEE एडवांस (एंट्रेंस एग्जाम) Pass करना होता है।

अभी के समय मे IIT में Admission पाने के लिए JEE Mains एवं JEE Advance पास करना होता है। और IIT की एंट्रेंस एग्जाम pass करने के लिए आपको मेहनत बहुत ही अच्छे ढंग से करनी होती है। दोस्तों यदि आप ये सोचते है कि आप IIT में Admission बहुत आसानी से ले सकते हैं तो आपको मैं बता दूं कि IIT में एडमिशन आप आसानी से नही ले सकते हैं। इसमें एडमिशन के लिए आपको मेहनत से अपनी पढाई पूरी करनी पड़ती है।

Bina Coaching Ke IIT Ki Taiyari Kaise Kare

IIT में Admission के लिए आपको सबसे पहले IIT के द्वारा ली जाने वाली एंट्रेंस एग्जाम (JEE Mains एवं JEE Advance) की एग्जाम में पास करना जरूरी होता है। यदि आप इसमें पास हो जाते हैं तो तभी आप IIT के लिए किसी भी Engineering College में अपना Admission करवा सकते हैं। तो चलिए अब आपको हम सबसे पहले ये बताते हैं कि Bina Coaching Ke IIT Ki Taiyari Kaise Kare

Bina Coaching Ke IIT Ki Taiyari Kaise Kare

दोस्तों आप तो जानते ही हैं कि अभी के समय मे IIT यदि आप करते हैं तो आपको उसके लिए कोचिंग की सहायता लेना बहुत ही जरुरी हो गया है। औए ऐसे में कोचिंग की फीस बहुत ही अधिक होती है और यदि आपकी आर्थिक स्थिति उतनी मजबूत नहीं है कि आप इसकी तैयारी के लिए कोचिंग कर सकें तो आप हमारे द्वारा नीचे बताये हुए Tips के माध्यम से बिना कोचिंग किये IIT की तैयारी कर सकते हैं।

Bina Ciaching Ke IIT Ki Tayari के Tips-

आप सबसे पहले अभी से इसकी तैयारी सुरु कर दें।

दोस्तों आप तो जानते ही हैं कि आप जितना समय गवाते हैं तो वो आपके लिए औऱ नुकसान हो सकता है यदि आप बिना कोचिंग के IIT की तैयारी करने की सोच रहे हैं तो आप अभी से ही इसकी तैयारी सुरु कर दीजिए। और अभी से एक पढाई का रूटिंग तय कर लें।

अब आपको ये समझ नहीं आता होगा कि तैयारी कैसे करें तो दोस्तों सबसे पहले आप इसके Syllabus के बारे में अच्छे से समझ लें जिसके बारे में हमने आपको विस्तार से आगे बताये हैं

Must Read:- IIT ki Fees kitni hai 

IIT के Entrance Exam की Syllabus की जानकारी सबसे पहले प्राप्त कर लें।

दोस्तों आप यदि IIT में एडमिशन पाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको उसकी एंट्रेंस एग्जाम में पास होना पड़ता है तो इसीलिए आप सबसे पहले IIT के Entrance Exam की Syllabus खरीद लें। और इसकी Syllabus की जानकारी पूरी अच्छे ढंग से कर लें ताकि आपको आगे JEE Mains एवं JEE Advance की एग्जाम देने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।

आपकी जानकारी के लिए आपको मैं बताना चाहता हूँ कि IIT में आपको Physics , Chemistry एवं Mathematics सब्जेक्ट से ही ज्यादातर सवाल दिए जाते हैं और इसकी एग्जाम की क्वेश्चन कक्षा 11वीं एवं 12वीं से ही रिलेटेड होते हैं।

आप चाहे किसी भी Exam की तैयारी करें आपको तो पता है कि आपको सबसे पहले उसकी सिलेबस के बारे में जानना आवश्यक हो जाता है। तो फ्रेंड्स सेम इसी तरह यदि आप IIT की एंट्रेंस एग्जाम की तैयार करते हैं तो आपको इसके लिए सबसे पहले उसकी सिलेबस के बारे में अच्छे से डिटेल में जानना आवश्यक हो जाता है।

यदि आप IIT की सिलेबस के बारे में अच्छे ढंग से पता कर लेते हैं तो आप इसकी तैयारी बिना कोचिंग किये कर सकते हैं आगे आपको हम इसके अगले टिप्स के बारे में बताने वाले हैं।

IIT के Previous Year Question Paper का अध्ययन कर सकते हैं।

यदि आप IIT की एंट्रेंस एग्जाम की सिलेबस के बारे में विस्तार से जान लेते हैं तो आगे आप इसकी Previous Year की एग्जामिनेशन की क्वेश्चन पेपर के अध्ययन कर सकते हैं।

क्यूंकि दोस्तों आप जितने भी पिछले वर्षों के क्वेश्चन का अध्ययन करते हैं तो उतना ही आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। IIT की एग्जाम की प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर का मतलब होता है कि IIT की एंट्रेंस एग्जाम में आये पिछले कुछ वर्षों में दिए गए प्रश्न । यदि आप प्रीवियस ईयर की क्वेश्चन को ध्यान पूर्वक बनाते हैं तो आपको ये Idea हो जाता है कि IIT के एंट्रेंस एग्जाम में किस किस टाइप का क्वेश्चन दिया जाता है। और यदि आप बिना कोचिंग किये इतना पढाई कर लेते हैं तो ये आपके लिए बहुत ही अच्छी बात हो सकती है।

Must Read:- आईआईटी (IIT) कैसे करे और एग्जाम कैसे दें.

IIT के लिए Best Book का चुनाव करें।

आप यदि IIT के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी बेहतर तरीके से करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले IIT के एंट्रेंस एग्जाम की Best Book का चुनाव करना बेहद ही जरूरी हो जाता है।

और आपको हमने ऊपर ही बताया था कि IIT के एंट्रेंस एग्जाम में आपके ज्यादातर सवाल Physics, Chemistry And Mathematics Subject से ही होते हैं। तो ऐसे में आप इन सब Subject की Best Book का चुनाव करके मार्केट से इन्हें खरीद करके आप सेल्फ स्टडी के माध्यम से ही अपना IIT की तैयारी कर सकते हैं।

आप इसकी Suggestion अपनी कॉलेज के टीचर आदि से मदद ले सकते हैं कि आपके लिए IIT की Best Book कौन कौन सी हो सकती है। आप चाहें तो Best Book का चुनाव इंटरनेट के माध्यम से भी कर सकते हैं।

Online Free Study Materials Ko Use करें।

यदि आप IIT की तैयारी बिना कोचिंग के करना चाहते हैं तो आपके लिए यह बहुत ही जरूरी हो जाता है कि Online Free Study Materials Ko Use करके आप इसकी तैयारी कर सकते हैं।

Online Free Study Materials का मतलब होता है की आप चाहें तो YouTube एवं Google जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म की मदद से अभी के समय मे Free में Study कर सकते हैं। और उसके साथ ही आप अपनी Self Study के माधियम से IIT के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं।

IIT की तैयारी ऊपर बताए हुए Tips के माध्यम से कर सकते हैं। चलिए अब आपको हम आगे IIT में Admission के लिए योग्यता के बारे में बताते है

IIT में Admission के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

IIT में एडमिशन के लिए आपको नीचे बताए हुए योग्यता (Eligibility) को पूरा करना होता है यदि आपके अंदर नीचे बताई हुई योग्यता पाई जाती है तो आप IIT के लिए Admission के लिए योग्य हो जाते हैं।

योग्यता (Eligibility) –

IIT की एंट्रेंस एग्जाम को देने के लिए आपको कक्षा 12वीं पास होना जरूरी है। इसकी एंट्रेंस एग्जाम में के लिए आपको कक्षा 12वीं में Science में (PCM) विषय से पास होना जरूरी है। और इसके साथ ही आपके पास 12वीं में 75% मार्क्स होना अनिवार्य है। यदि आपकी Age 17 वर्ष या उससे अधिक है तो आप आगे IIT में Admission के लिए एंट्रेंस एग्जाम देने के योग्य हो जाते हैं।

तो फ्रेंड्स यदि आपमें ऊपर बताई हुई सभी योग्यता पाई जाती है और साथ ही यदि आप हमारे द्वारा ऊपर बताई हुई सारी टिप्स अच्छे से फॉलो करते हैं तो आप IIT के Entrance Exam (JEE Mains एवं JEE Advance) को दे सकते हैं और किसी अच्छे College से IIT की तैयारी बिना कोचिंग के कर सकते हैं।

Must Read:-  लोको पायलट (Loco pilot) की सैलरी कितनी होती है 

Conclusion

आज हमने आपको इस Article के जरिये विस्तार से बताएं है की आप Bina Coaching Ke IIT Ki Taiyari Kaise Kare और इसके साथ ही हमने आपको बताया की IIT में Admission के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए।

और हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा इस Article में दी हुई जानकारी पसंद आई होगी। (Bina Coaching Ke IIT Ki Taiyari Kaise Kare) और यदि सच मे आपको हमारा यह अर्टिकल पसंद आता है तो आप इसे अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here