BA Karne ke Fayde | बीए करने के बाद कोनसी कॅरियर बनायें

दोस्तों आज हम जानने वाले हैं कि BA Karne ke Fayde एवं BA Kya Hai, BA Kon Kar Sakta hai और यदि आप भी बीए करना चाहते हैं और ऐसे में यदि आप Benefits of BA एवं बीए के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें जिससे कि आपके सवालों का जवाब आपको मिल सके।

BA Karne ke Fayde

आजकल हर स्टूडेंट 12वीं में Arts लेकर अपनी स्नातक की डिग्री में बीए करना चाहते हैं और बहुत से स्टूडेंट्स B.A करते हैं तो वहीं बहुत से स्टूडेंट्स बिना पढ़ाई किये पैसे कमाने चले जाते हैं। यही कारण है कि बहुत से विद्यार्थियों का मानना होता है कि B.A कमजोर स्टूडेंट्स करते हैं परंतु ऐसा नहीं है जिसको जिस फील्ड में रुचि होती है वह अपने हिसाब से ही बीए करता है चलिये अब बात करते हैं B.A कोर्स क्या है? एवं इसके फायदे के बारे में-

बीए करने के बाद कोनसी कॅरियर बनायें (BA Karne ke Fayde)

तो दोस्तों B.A करने के बहुत से फायदे होते हैं जैसे कि

B.A करने के लिए आपके पास बहुत से सब्जेक्ट होते हैं जिससे आप B.A कर सकते हैं और यह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि बीए कोर्स में जिस भी सब्जेक्ट में आपका रुचि हो वह सब्जेक्ट से आप बीए कर सकते हो और उन सब्जेक्ट के बारे में आपको हम नीचे बताने वाले हैं कि आप कौन-कौन से सब्जेक्ट के साथ बीए कर सकते हो।

SUBJECTS

  • इतिहास (History)
  • Home Science
  • शिक्षा शास्त्र(political science)
  • भूगोल(Geography)
  • हिंदी(Hindi)
  • अंग्रेजी(English)
  • मनो विज्ञान(psychology)
  • अर्थशास्त्र(economics)
  • संस्कृत(Sanskrit)
  • कला (drawing)
  • पर्यावरणीय अध्ययन(Environmental studies)
  • दर्शनशास्त्र(Philosophy)
  • समाजशास्त्र (Sociology)

तो ये कुछ सब्जेक्ट के बारे में हमने आपको बताया जिससे आप B.A कर सकते हो और एक बात और हम आपको बता दें कि सबसे ज्यादा यदि सब्जेक्ट यानी विषय चुनने के लिए ऑप्शन है तो यह B.A करने वाले छात्र के पास होता जो कि काफी फायदे वाला बात है क्यूंकि जिस भी सब्जेक्ट में आपका इंटरेस्ट हो आप उस सब्जेक्ट को चुन कर बीए कर सकते हैं।

B.A करने में आपकी फीस बहुत कम लगती है अगर आप गवर्नमेंट कॉलेज से बीए की कोर्स को करतें है तो आपकी फीस 4 से 5 हज़ार रुपये तक प्रत्येक साल की होती है जो कि बहुत कम होती है जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

और हम आपको बता दें कि बीए करने के बाद आप अपने आगे के कॅरियर में काफी सारी जॉब कर सकते हैं। आप आगे चलकर कौन से पद हासिल करना चाहते हैं इसके बारे में आप 12वीं कक्षा के बाद ही सोच लें क्यूंकि दोस्तों 12 वीं कक्षा के बाद आप 3 ईयर में अपनी B.A की तैयारी के साथ साथ आप जिस भी फील्ड में नॉकरी या फिर आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं

तो आप उस फील्ड में जाने की तैयारी 12वीं कक्षा के बाद ही सुरु कर सकते हैं ऐसे में आपकी B.A जैसे ही कम्पलीट होगी और उसके बाद आप जिस फील्ड में जाना चाहो उसमें कॅरियर बना सकते हो और यदि किसी एग्जाम को क्रेक करने की चाह है तो उसे आप 1 या 2 बार में क्रेक क्र सकते हो क्यूंकि आपके अंदर उतना ज्ञान हो जाता है जितना उस एग्जाम को क्रेक करने के लिए होना चाहिए

जॉब के साथ साथ अपनी पढ़ाई को भी जारी रख सकते हैं दोस्तों बहुत से विद्यार्थी कोई जॉब करते हुए भी पढ़ना चाहते हैं ताकि वह ग्रेजुएट हो सके तो ऐसे में सबसे अच्छा B.A से आप ग्रेजुएट हों क्योंकि यह एक आसान कोर्स है जिससे आप ग्रेजुएट हो सकते हो और उसके बाद आपके आगे के कॅरियर में बहुत से जॉब पाने के चांसेस बढ़ जाते हैं। तो हम आपको नीचे कुछ जॉब यानी आप बीए करने के बाद आगे कौन से कॅरियर में जा सकते हैं उनके बारे में हमने निचे आपको विस्तार से बताने की कोशिश किये हैं ऐसे में आप After B.A कैरियर option पूरा जरूर पढें

Most Read:- Ba me Kitne Subject hote hain | बीए में कितने सब्जेक्ट होतें है

B.A क्या है? (What is BA)

बीए एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स है। B.A का फुल फॉर्म Bachelor of Arts होता है इसे पूरा करने में आपको 3 सालों के समय लगता है और यदि आप B.A कर लेते हैं है तो आप ग्रेजुएट हो जाते हैं एवं बीए करने के लिए आपको चाहिए कि आप 12वीं कक्षा पास किये हों यदि आप 12वीं कक्षा पास किये होंगे तो आप बीए कर सकते हो।

और आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि बीए किसी भी स्ट्रीम वाले छात्र कर सकते हैं एवं बीए करने के लिए आप चाहे किसी भी स्ट्रीम से अपनी 12वीं कक्षा पास कर सकते हो आप चाहें तो Science अथवा कॉमर्स लेकर भी आप B.A कर सकते हो परंतु सबसे ज्यादा B.A (Bachelor of Arts) 12वीं कक्षा में आर्ट्स स्ट्रीम वाले ही करते हैं। और बहुत से छात्रों का मानना होता है कि Arts स्ट्रीम के विद्यार्थियों के पास जॉब ऑप्शन काफी कम होते हैं

परंतु ऐसा नहीं है दोस्तों यदि आप आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र एवं छात्राएं हैं तो भी आप आगे चलकर बहुत से कॅरियर को चुन सकते हैं। आपके पास बहुत सारी कॅरियर ऑप्शन होती जिसमें कुछ टॉप कैरियर ऑप्शन के बारे में आपको हम नीचे बताने वाले हैं जिसे आप पढ़कर उस कॅरियर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हो।

बीए के कॅरियर ऑप्शन से पहले हम बीए करने के फायदे के बारे में जानने वाले हैं उसके बाद हम आपको बीए करने के बाद कोनसी जॉब क्र सकते है उसके ऑप्शन के बारे में आपको बताएंगे।

Most Read:- बीए कोर्स (BA Course) क्या है कैसे करें | सब्जेक्ट, कोर्स, डिग्री & स्कोप

After B.A career Option-

LLB:- यानी कि Bachelor of Legislative Law दोस्तों आप इस कोर्स को B.A के बाद कर सकते हो यदि आप इस कोर्स को करते हैं तो आप आगे चलकर वकील,जज एवं मैजिस्ट्रेट बन सकते हैं इस कोर्स में आपको कानून से रिलेटेड सब कुछ पढ़ाया जाता है और इस कोर्स को करने में आपको 3 सालों का समय लग जाता है और यदि आप इस LLB कोर्स को और प्रोफ़ेशनल तरीकों से करना चाहते हैं तो आपको इस कोर्स को करने में 5 सालों के समय भी लग जाता है।

ग्रेजुएशन के बाद यह सबसे अच्छा विकल्प के रूप में शामिल होता है क्योंकि खास बात यह है कि इस कोर्स को आप ग्रेजुएशन के बाद कर सकते हो। और इस कोर्स में यदि आप सफल हो जाते हैं तो आप एक अच्छे वकील के पद पर काम करके एक अच्छे जॉब हासिल कर सकते हो।

MBA:- एमबीए यानी कि Master of bussiness इस कोर्स को आप After 12th कर सकते हो इस कोर्स को करने में आपको 2 सालों का समय लगता है इस कोर्स को करने के बाद आपको बिज़नेस के बारे में बहुत सी जानकारियाँ प्राप्त हो जाती हैं

इस कोर्स को आप Marketing, finance, banking आदि में आप इस कोर्स को कर सकते हो। इस कोर्स को करने के लिए आपको कुछ एंट्रेन्स एग्जाम क्लियर करने होते हैं। और यदि आप MBA करते हैं तो आपके जॉब्स मिलने के चांस काफी बढ़ जाता है जो कि आपके लिए फायदेमंद हो सकती है।

M.A:- Master of Arts B.A के बाद आप M.A भी कर सकते हैं यदि आप अपने पढ़ाई करके टीचिंग लाइन में जाना चाहते हैं तो आप M.A कर सकते हो। एमए 2 साल का कोर्स होता है यानि इस कोर्स को कम्पलीट करने में आपको 2 साल लग जाते हैं इस कोर्स को करने के बाद आपकी पोस्ट ग्रेजुएशन यानी (PG) कम्पलीट हो जाती है।

B.Ed:- Bachelor of education यह एक 2 साल का कोर्स होता है यदि आप पढ़ाई करके एक सरकारी टीचर यानी गवर्नमेंट टीचर बनना चाहें तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं। और B.ed करने के लिये आपको TAT एग्जाम को क्लियर करना पड़ता है उसके बाद आप B.ed के कोर्स के लिए एलिजिबल रहते हैं। और यदि आप हाई लेवल के टीचर बनना चाहते हैं तो आप आगे पढ़ाई करके M.ed भी कर सकते हो।

Ias:- Indian adminstrative service B.A करने के बाद IAS यानी UPSC की भी फॉर्म सकते है यानि IAS बनने के लिए एग्जाम को क्लियर करने के एलिजिबल हो जाते है आप एक अच्छे IAS अफसर बन सकते है। IAS एक बहुत बड़ा पद है जिसे हासिल करने के लिए आपको बहुत मन लगाकर पढ़ाई करनी होती है जिसके बाद आप IAS अफसर बन सकते हो।

Hotal Management:- Hotal Management में आप अलग अलग place पर काम कर सकते हो जैसे कि आप Marketing, Cook, Manager या फिर Room service आता है इनके अलावा भी बहुत से पद होतें है जो Hotal management के अंतर्गत आता है

IIHF जिसको हम indian institute ऑफ Hotal Management कहते है इनके द्वारा प्रत्येक वर्ष इनके वेबसाइट पर होटल मैनेजमेंट की फॉर्म निकलती जिसे आप भर के होटल मैनेजमेंट में भी जा सकते हो। और इसके द्वारा लिए कुछ एंट्रेंस एग्जाम को देकर आप कोई गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन ले सकते हो।

तो कुछ बेहतरीन कोर्स को हम आपको बताया जिसे आप B.A के बाद कर सकते हों इसके अलावा भी बहुत से सरकारी पद पर आप बीए (Bachelor of Arts) कम्प्लीट कर के जॉब पा सकते हो।

Most Read:- 12th ke baad ias ki taiyari kaise kare | आईएएस की तयारी

Conclusion

दोस्तों आज हम आपको BA Karne ke Fayde एवं BA Kya Hai इसे कौन कर सकता है इन सब के बारे में आज हम आपको पूरी विस्तार से इस आर्टिकल में बताए हैं। और हम उम्मीद करते हैं कि हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपको BA Karne ke Fayde से जुड़ी काफी सारी महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी। और यदि हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपको जानकारी मिली होगी तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here