B.com Me Kitne Subject Hote hai | बीकॉम में कितने सब्जेक्ट होते है

दोस्तों बीकॉम की पढाई यदि आप करना चाहते है तो उससे पहले आपके मन में यह सवाल आता होगा की B.com me kitne Subject hote hai क्यूंकि किसी भी सब्जेक्ट को करने से पहले स्टूडेंट को यह जानने की इच्छा होती है की इसमें हमें क्या पढ़ाया जायेगा तो यदि आप भी उनमे से एक है जो बीकॉम जैस कोर्स को करने की चाह रखते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े

इसमें हम आपको B.com me kitne Subject hote h इसके बारे में तो बताएँगे ही साथ में बीकॉम से जुडी और अन्य जानकारी भी देंगे जिससे बीकॉम करने में आपको आसानी होगी अभी हम आपको B.Com me konse Subject hote hai , B.Com kya hota hai

और B.Com 1st year me kitne subject hote hai, B.Com 2ndyear me kitne subject hote hai, B.Com 3rd year me kitne subject hote hai इसके इलवा बीकॉम से जुडी बहुत सारी जानकारी देने वाले है इसी लिए यदि आप बीकॉम जैसी कोर्स को करने की सोचते है तो यह आर्टिकल आपको बहुत ही ध्यान से पढ़नी चाहिए

B.com Me Kitne Subject Hote hai
B.com Me Kitne Subject Hote hai

B.com Me Kitne Subject hote hai

बीकॉम में बहुत सारे सब्जेक्ट होते है जिनमें हर साल अलग अलग सब्जेक्ट पढ़ना होता है लेकिन एक तरह से कुछ खास सब्जेक्ट होता है जिन्हे हमें बीकॉम में पढ़ाया जाता है और बीकॉम में वही सारे सब्जेक्ट होते है जिनके बारे में निचे बताया गया है जिनमे सभी सब्जेक्ट के नाम बताये गए है

  • Financial Accounting
  • Business Organization and Management
  • Business Statistics
  • Business Law
  • Micro Economics
  • Computers
  • Environment Study
  • English, Secondary language (Hindi, Marathi)

अब हम सारे सब्जेक्ट के बारे में जानने वाले है यानि कोनसी साल आपको कोनसा सब्जेक्ट पढ़ाया जाता है इसके बारे में और यह तो आपको पता ही होगा की बीकॉम एक ग्रेजुवेशन की कोर्स है और ग्रेजुवेशन पुरे 3 साल का कोर्स होता है जिसे पूरा करने के लिए हमें तीन साल की पढाई करनी होती है

जिसमें हमें हर साल अलग अलग सब्जेक्ट पढ़ने होते है क्यूंकि सभी कॉलेज यह निर्धारित कर देते है की बीकॉम वालो का सब्जेक्ट हर साल अलग अलग होगा यानि की यदि आप बीकॉम में एडमिशन लेते है तो आपको तीन साल में 6 समेस्टर की पढाई करनी होगी और 6 समेस्टर में अलग अलग सब्जेक्ट होंगे वैसे सभी कॉलेज का अलग अलग डिमांड होता है

B.Com 1st year me kitne subject hote hai

Financial Accounting
Business Organization and Management
Business Statistics
Business Law
Micro Economics
Computers
Environment Study
English, Secondary language (Hindi, Marathi)

B.Com 2ndyear me kitne subject hote hai

Financial Accounting
Corporate Law
Income Tax Law
Cost Accountancy
Advanced Micro Economics
Marketing Management
Business Mathematics
Principles of Business Management
English, Secondary language (Hindi, Marathi)

B.Com 3rd year me kitne subject hote hai

Advanced Accounting
Auditing
Macro Economics
Banking and Finance
Indirect and Direct Taxes
Business Administration
Entrepreneurship
Business Communication
English, Secondary language (Hindi, Marathi)

इतने सारे विषय की पढाई आपको करनी है जिसके बाद आप ग्रेजुवेशन पूरी कर सकते है यह बीकॉम के सभी सब्जेक्ट है जो आपको 3 साल में कम्पलीट करना है

Most Read:- BSc ke Baad kya kare | बीएससी के बाद क्या करे

B.Com kya hota hai

बीकॉम एक ग्रेजुवेशन की कोर्स है जो 12th के बाद की जाती है और इस कोर्स को वही स्टूडेंट करता है जो 12th में कॉमर्स सब्जेक्ट की पढाई किया होता है और बीकॉम को कम्प्लीट करने में पूरा तीन साल लगता है जो हर ग्रेजुवेशन की कोर्स में लगता है यह तीन साल का तो होता है लेकिन इसमें 6 समेस्टर होतें है

बीकॉम में आपको गणित से रिलेटेड जाएदा पढाई करवाई जाती है क्यूंकि यह कोर्स करने के बाद आप गणित से रिलेटेड जॉब करते है जैसे बैंक वगेरा में वैसे ये सब के बारे में ऊपर आपको बता दिया गया है की कोनसी सब्जेक्ट आपको कब पढाई जाएगी बात रही जॉब की तो उसके बारे में भी निचे बता दिया जायेगा

अब जान लेते है B.Com kaise Kare बीकॉम करने के लिए आपको सबसे पहले 12th पास करनी होगी ओ भी कॉमर्स सब्जेक्ट से जिसके बाद आप आसानी से बीकॉम में एडमिशन ले सकते है लेकिन एडमिशन लेने से पहले यह बात का धायण रखें की कॉलेज की प्लेसमेंट कैसी है कॉलेज में पढ़ाया कैसे जाता है

यानि कॉलेज के बारे में थोड़ा जान ले और यदि आप एक अच्छी कॉलेज में एडमिशन चाहते है तो उसके लिए आपको एंट्रेस एग्जाम देना होगा जिसके बाद आपको एक अच्छी कॉलेज मिलेगी जिसमें आपको काफी सारे सुविधा मिलेगी और अच्छी पढाई भी तो कोसिस करें अच्छे कॉलेज पाने की चाहे वह किसी भी तरह से हो

B.Com ki fees kitni hai

बीकॉम करने के लिए आपके पास दो ऑप्शन होता है एक सरकारी कॉलेज और दूसरा प्राइवेट कॉलेज तो आपकी फीस कॉलेज पे निर्भर करती है यदि आप सरकारी कॉलेज से बीकॉम करते है तो 10 हजार हर साल कॉलेज में फीस के रूप में देने होंगे इससे जाएदा भी हो सकता है या कम भी हो सकता है

और वंही यदि आप किसी प्राइवेट कॉलेज से B.com करते है तो उसके लिए आपको काफी पैसे खर्च करने होते है क्यूंकि प्राइवेट कॉलेज की फीस बहुत जाएदा होता है यदि आप किसी प्राइवेट कॉलेज में पढाई करते है तो हर साल आपको 50 हजार से 1 लाख तक भी खर्च करने हो सकते है या इससे भी जाएदा और यदि बहुत ही बड़ी कॉलेज में एडमिशन करवाते है जो प्राइवेट होता है तो उसमें 1 लाख से जाएदा पैसा खर्च करना पड़ सकता है

यह नहीं कहा जा सकता है की B.Com ki fees kitni hai क्यूंकि सभी कॉलेज अपने जरिये फीस निर्धारित करते है यानि सभी कॉलेज के अलग अलग फीस होती है लेकिन खास बात ये होता है की जो OBC या SC/ST में आते है उन्हें Scholarship दिया जाता है जिससे उनकी फीस थोड़ी कम हो जाती है

Most Read:- बी आर्क (B.Arch) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी

बीकॉम के बाद सरकारी नौकरी कर सकते है

यदि आप बीकॉम करने के बाद सरकारी नौकरी पाना चाहते है तो उसके लिए आपको एग्जाम निकालना होगा उसके बाद आप को सरकारी नौकरी मिल सकती है बात करे किस किस चीज में नौकरी मिलती है तो आपके पास बहुत सारा ऑप्शन होता है जिसमें आप जॉब कर सकते है जैसे रेलवे, पुलिस या बैंक में नौकरी कर सकते है

लेकिन ये सब में जॉब लेने के लिए आपको एक एग्जाम देने होता है जैसे यदि आप पुलिस बनना चाहते है तो आपको SSC जैसे एग्जाम को किल्यर करना होगा और वही यदि आप पुलिस की कोई बड़ी पद की नौकरी पाने की चाह रखते है तो उसके लिए आपको UPSC जैसे एग्जाम को क्रेक करना होगा और यदि आप बैंक या रेलवे में जॉब पाने की चाह रखते है तो उसके लिए भी एग्जाम आयोजित करवाई जाती है यानि जब आप ग्रेजुवेट हो जाते है तो आप सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते है

बीकॉम करने के बाद कोनसी जॉब मिलती है

बीकॉम करने के बाद आप बहुत सारी कम्पनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है क्यूंकि बीकॉम एक ग्रेजुवेशन की डिग्री होती है जिसमें आप Accountancy, Private Banking, Insurance, HR, Marketing जैसे जॉब पा सकते है या Tax Consultant, Tutor, Stock Analyst ये सभी में कॅरियर बना सकते है

बीकॉम करने के बाद यदि बीकॉम की पढाई आप अच्छे से करते हो तो आप बैंक मैनेजर भी बन सकते है बैंक एम्प्लोये भी बन सकते हो या टैक्स ऑफिसर भी बन सकते हो यानि बहुत कुछ बनने का ऑप्शन होता है आपके पास इसके इलावा बहुत सारी कम्पनी होती है जिसमें आप डाइरेक्ट Job पास सकते है

  • Accountant
  • Accountant executive
  • Tax consultant
  • Bank manager
  • Bank clerk
  • Event manager

ये सभी में भी आप जॉब पा सकते हैं यानि इसमें भी आप कॅरियर बना सकते है यदि आप चाहो तो खुद का बिजनस भी कर सकते है लेकिन इसके लिए आपके पास एक्सपीरिएंस होना चाहिए जिसके लिए आप चाहो तो MBA जैसे कोर्स कर सकते हो बीकॉम करने के बाद आप MBA कोर्स कर सकते है

Most Read:- B.Com ke baad kya kare | बीकॉम के बाद क्या करे

Conclusion

दोस्तों आज B.com me kitne subject hote hai इसके बारे में आपने जाना है क्या आपको B.Com me konse subject hote h इसके बारे में जानने में अच्छा लगा और इस आर्टिकल में आपको जितने भी बाते बताई गई है सभी आपको एक जानकारी के तोर पे दिया गया है क्यूंकि यह सवाल सभी स्टूडेंट का होता है की B.com me kitne subject hote hai

इसी लिए हम आपको B.com me kitne subject hote hai इसके बारे में बताये है और मुझे पूरा यकीन है की यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी क्यूंकि इसमें हम आपको बहुत ही विस्तार से समझाने की कोसिस किये है इसी लिए यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी तो इसे आप आपने दोस्तों को शेएर कर सकते है

धन्यवाद.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here