12th ke Baad Medical Course kaise kare | Medical Courses After 12th

आज के समय मे बहुत सारे Students 12th के बाद मेडिकल कोर्सेस के बारे में सोचते हैं (Medical Courses After 12th) और उन्हें यह अच्छे से पता नहीं होता है कि 12th ke Baad Medical Course kaise kare या फिर कौन से मेडिकल कोर्स करें? (Courses After 12th Medical) या 12th ke baad Medical course कौन-कौन से होते है यह सभी जानकारी इसी आर्टिकल के माधयम से आपको देने की कोशिस करेंगे

आज की यह आर्टिकल सिर्फ वही Students के लिए हैं जो अपनी 12वीं कक्षा की पढाई Science स्ट्रीम से की है और खास करके (PCB) सब्जेक्ट के साथ। जैसा कि आपको मालूम होगा कि किसी भी Medical Course को करने के लिए आपकी 12th Science (PCB) स्ट्रीम से कंप्लीट होना आवश्यक है। यदि आप Science (PCB) सब्जेक्ट के साथ कक्षा 12th Pass हैं तभी आप Medical क्षेत्र के कोर्स कर सकते हैं।

12th ke Baad Medical Course kaise kare

अब आपको हम कुछ ऐसे Medical Courses के बारे में बताते हैं जिन्हें आप कक्षा 12वीं पास करने के बाद कर सकते हैं। और मेडिकल लाइन में अपना कैरियर बना सकते हो।

12वीं के बाद Medical Course कैसे करें?

कक्षा 12वीं के बाद मेडिकल कोर्स कई तरह के होते हैं जिसे आप कर सकते हैं परंतु दोस्तों अलग अलग Medical Line में जाने के लिए आपको अलग अलग योग्यता (Eligibility) मांगी जाती है और आगे आपको हम कुछ Medical Courses के बारे में आपको हम बताएंगे और उसके साथ साथ उस मेडिकल कोर्स में माँगी जाने वाली योग्यता के बारे में भी आपको आगे विस्तार से बताने वाले हैं।

Medical Course List (After Class 12th) –

1.  MBBS (Bachelor of Medicine, Bachelor of Surgery)

फ्रेंड्स यदि आप Class 12th के बाद मेडिकल कोर्स करना चाहते हैं तो सबसे पहले नंबर पर MBBS कोर्स आता है जिसे आप क्लास 12 के बाद कर सकते हो। यदि आप आगे चलकर एक अच्छे Surgeon या Doctor बनना चाहते हैं तो आप MBBS कोर्स करके डॉक्टर बन सकते हैं।

MBBS कोर्स को कम्पलीट करने में आपको 5.5 year का समय लगता है जिसमें 4.5 Year आपको Education करनी होती है और 1 साल में आपकी Internship होती है। और इतने सालों की Experience के बाद आप एक मेडिकल लाइन के अच्छे डॉक्टर बन सकते हैं।

MBBS कोर्स करने के लिए Eligibility क्या होनी चाहिए?

  • छात्रों को PCB सब्जेक्ट के साथ कक्षा 12वीं Pass होना चाहिए। तभी वे MBBS कोर्स कर सकते हैं।
  • छात्रों को कक्षा 12वीं में 50% Marks से पास होना चाहिए।
  • छात्रों को MBBS कोर्स में Admission के लिए NEET Entrance Exam में Pass होना पड़ता है।

आपकी जानकारी के लिए आपको हम बतादें कि NEET एंट्रेंस एग्जाम देने के लिए छात्रों की Minimum Age 17 years होनी चाहिए। 17 year से कम Age के छात्र NEET की एग्जाम नही दे सकते हैं।

यदि आपके पास ऊपर बताई हुई सारी Qualification यानी योग्यता हैं तो आप साढ़े 5 Year की MBBS कोर्स कर सकते हैं। और एक अच्छे डॉक्टर बन सकते हैं।

Must Read:- Paramedical kya hai 

2.  B.Pharma

B.Pharma भी एक मेडिकल कोर्स है जिसे आप कक्षा 12th Pass out के बाद कर सकते हैं और इस कोर्स को करने के बाद भी आप एक मेडिकल लाइन में अच्छे डॉक्टर बन सकते हैं। B. Pharma 4 सालों का कोर्स होता है जिसे 8 Semester के अंतर्गत आपको पूरा करना होता है।

B. Pharma कोर्स के अंतर्गत आपको दवाइयां आदि बनाने के बारे में सिखाया जाता है। जो Student B.Pharma कोर्स कर लेते हैं वे छात्र दवाइयों को बनाने आदि के बारे में गहन अध्धयन कर चुके होते हैं और वे दवाई बनाने में एक्सपर्ट होते हैं। B.pharma कोर्स करने के लिए आपके पास निम्न बताई हुई योग्यता होनी चाहिए –

  • आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। और वह भी Science स्ट्रीम से।
  • कक्षा 12वीं में आपके 55% से 60% मार्क्स होने चाहिए। तभी आप इस कोर्स को कर सकते हैं।
  •  B.Pharma कोर्स करने के लिए आपकी Age Limit 17 Year से 23 year के बीच होनी चाहिए।

तो दोस्तों यदि ऊपर बताई हुई योग्यता आपके अंदर। है तो आप B.pharma कोर्स कर सकते हैं।

3.  BSC Nursing

बहुत से Girls स्टूडेंट BSC Nursing कोर्स करना चाहती है तो यह भी एक Medical Line की बेस्ट कोर्स की लिस्ट में आता है इस कोर्स को करने में Students को 4 Year का समय लगता है। जिसके अंतर्गत उन्हें Nurse के रूप में कार्य करने आदि के बारे में अच्छे से जानकरियां दी जाती है।

BSC Nursing कोर्स एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स की तरह है। इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी अस्पताल में एक अच्छे Nurse के तौर पर काम कर सकते हो। और उसके साथ साथ अच्छी सैलरी भी कमा सकते हो। Bsc nursing कोर्स करने के लिए आपके पास निम्न बताई हुई Eligibility होनी चाहिए –

  • सबसे पहले आपको कक्षा 12वीं Science के (PCB) Biology सब्जेक्ट से पास होनी चाहिए।
  • आपकी Age Limit की बात की जाए तो आपकी मिनिमम Age 17 Years होनी चाहिए और बात की जाए मैक्सिमम Age की तो आपकी मैक्सिमम age Limit 35 वर्ष होनी चाहिए।
  • छात्रों के Marks Percentage की बात की जाए तो कक्षा 12वीं में छात्रों को 50% Marks लाने होते हैं।

यदि ऊपर बताई हुई सारी योग्यताएँ आपके अंदर हैं तो आप इस क्षेत्र में जाकर Nurse के तौर पर Job कर सकते हैं।

Must Read:- Doctor ki Sabse badi Degree kaun si hoti hai

4.  BHMS (Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery)

यह कोर्स भी MBBS कोर्स की ही तरह Medical Line की एक Best कोर्स है। BHMS कोर्स को पूरा करने में छात्रों को साढ़े 5 साल का समय लगता है और इस कोर्स के अंतर्गत Student को मेडिकल लाइन से रिलेटेड काफी नई नई महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाती है

MBBS कोर्स की ही तरह इस कोर्स को कम्पलीट कर लेने के बाद छात्र अपने Name के आगे Doctor (Dr.) लगा सकते हैं। BHMS कोर्स भी Class 12th के बाद ही किया जाता है। तो चलिए Friends अब हम आपको BHMS कोर्स Eligibility आपको बताते हैं।

  • छात्र किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षक संस्थान से कक्षा 12th पास होने चाहिए।
  • छात्र के पास Science स्ट्रीम होना जरूरी है।
  • 12वीं कक्षा में छात्रों के पास 55% से 60%marks होने चाहिए।
  • Age Limit की बात की जाए तो तो छात्रों की Age 17 years से अधिक होनी चाहिए।

यदि ऊपर बताई हुई सारी योग्यता आपके अंदर है तो आप BHMS कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आपके पास निम्न बताये हुए Job Profile होते हैं-

Job Profile After BHMS Course –
  • Doctor
  • Consultant
  • Lecture
  • Public Health Specialist
  • Medical Assistant
  • Scientist
  • SPA Director
  • Pharmacist

आदि पोस्ट पर आप BHMS के बाद डॉक्टर बन सकते हो।

Must Read:- बीएचएमएस (BHMS) की फीस कितनी होती है

Conclusion

दोस्तों अपने ऊपर ये पढ़ा की 12th ke Baad Medical Course kaise kare या 12th ke Baad Medical Course kon kon hote hai इन सभी के इलावा अपने यह सब भी जान लिया है की Medical Course ko Kaise karte hai यानि अपने अभी Medical Courses After 12th के बारे में विस्तार से जाना है

जिससे हम यह उम्म्मीद कर सकते है की यह आर्टिकल आपको पढ़ने में अच्छा लगा होगा यदि अपने इस आर्टिकल को धायण से पढ़ा होगा तो आपको बहुत कुछ जानने को मिला होगा इसी लिए आप इस आर्टिकल को अपने साथिओं के साथ जरूर शेएर करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here